Posts

Showing posts from February, 2020

बिज़नेस ट्रैवल को सुगम अनुभव बनाने के लिए सैप कॉन्कर सोल्युशंस, एचडीएफसी बैंक एवं मास्टरकार्ड ने साझेदारी की

Image
  एचडीएफसी बैंक ने सैप कॉन्कर सोल्युशंस एवं मास्टरकार्ड द्वारा पॉवर्ड कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड लांच किया ताकि कर्मचारियों के लिए आउट-ऑफ़-पॉकेट कैश खर्चों को रोककर जाली दावों को रोका जा सके मुंबई : सफर, खर्च एवं इनवॉइस मैनेजमेंट समाधानों के लिए दुनिया के अग्रणी ब्रांड, सैप कॉन्कर; भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक, एचडीएफसी बैंक और दुनिया की अग्रणी पेमेंट टेक्नोलॉजी कंपनी, मास्टरकार्ड ने आज सामरिक साझेदारी की घोषणा की, जिसके तहत हर स्तर के भारतीय कॉर्पोरेट कंपनी के खर्चों का भुगतान कर उनका प्रबंधन कर सकेंगे। इसके लिए एचडीएफसी बैंक व्यवसायिक मुसाफिरों को एक कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड देगा, जो बिज़नेस ट्रिप्स के दौरान भुगतान एवं खर्च के प्रबंधन के लिए वन-स्टॉप समाधान प्रदान करेगा। कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड द्वारा बिज़नेस संबंधी समस्त खर्चों का सैप कॉन्कर प्रस्तुतियों में सुगम इंटीग्रेशन हो सकेगा, कर्मचारियों का अनुभव बढ़ेगा, विज़िबिलिटी बढ़ेगी, पैसे की बचत होगी तथा कॉर्पोरेट एफिशियंसी में सुधार होगा। यह कार्ड मास्टरकार्ड द्वारा सपोर्टेड है। व्यवसायिक मुसाफिरों की चुनौतियां 500 भारतीय व्यवसा...

राजेश गोवर्धन के काले कारनामों का काला इतिहास  फर्जी बिल से आक्सिजोन में करोड़ों का फर्जीवाड़ा,,, 

Image
               अलताफ हुसैन 7869247588   रायपुर  ई ए सी कॉलोनी स्थित आक्सिजोन में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया जा रहा है निर्माण सामग्री खरीदी सहित पेड़ पौधों की खरीदी में वन विकास निगम के कई बडे स्तर के उच्च अधिकारी इस फर्जीवाड़े में संलिप्त है फर्जीवाड़ा,भ्रष्टाचार, और गड़बड़ घोटाले के इस खेल में यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि निगम में बैठे  उच्च अधिकारियों पर प्रशासनिक स्तर पर ऊपर बैठे  अधिकारी का वरदहस्त प्राप्त  है जिसकी वजह से उक्त फर्जीवाड़े पर किसी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नही होने से तथा कथित निगम में बैठे शीर्ष अधिकारी के द्वारा बे खौफ होकर फर्जीवाड़े और भ्रष्टाचार,गड़बड़ घोटाला को अंजाम दिया जा रहा है  जबकि आक्सिजोन  के भ्रष्ट कार्य प्रणाली को लेकर फॉरेस्ट क्राइम समाचार पत्र द्वारा लगातार समाचार का प्रकाशन किया जाता रहा है   और वर्तमान में शेष अंतिम सात एकड़ भूभाग में किए जा रहे आक्सिजोन निर्माण मे शासन द्वारा जारी  सात करोड़ की एक मुश्त राशि मे भी भारी फर्जीवाड़ा और कमीशन खोरी का खेल ...

भारत अर्थव्यवस्था

भारत अर्थव्यवस्था के मामले में ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे छोड़ दुनिया में 5वें नंबर पर आ गया है। अमेरिकी थिंक टैंक वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू ने 2019 की रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक भारत की जीडीपी पिछले साल 2.94 लाख करोड़ डॉलर (209 लाख करोड़ रुपए) के स्तर पर पहुंच गई। ब्रिटेन 2.83 लाख करोड़ डॉलर की इकोनॉमी के साथ छठे और फ्रांस 2.71 लाख करोड़ डॉलर के साथ 7वें नंबर पर रहा। 2018 में भारत 7वें नंबर पर था। ब्रिटेन की 5वीं और फ्रांस की छठी रैंक थी। भारत का सर्विस सेक्टर दुनिया के तेजी से बढ़ते सेक्टर में शामिल रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अब पुरानी नीतियों की बजाय ओपन मार्केट इकोनॉमी में खुद को डेवलप कर रहा है। भारत में 1990 के दशक में आर्थिक उदारीकरण शुरू हुआ था। उस वक्त इंडस्ट्री पर नियंत्रण कम किया गया। विदेशी व्यापार और निवेश में भी छूट दी गई और सरकारी कंपनियों का निजीकरण शुरू हुआ था। इन वजहों से भारत की आर्थिक विकास दर में तेजी आई। वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के मुताबिक भारत का सर्विस सेक्टर दुनिया के तेजी से बढ़ते सेक्टर में से एक है। देश की इकोनॉमी में इसका 60% और रोजगार में 28% योगदान है...

रिलायंस अपनी सभी मीडिया और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को नेटवर्क18 में मर्ज करेगी

 रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने मीडिया और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार को मर्ज करेगी। ये सभी अब नेटवर्क18 ब्रांड के तहत आएंगे। कंपनी ने सोमवार को इसका ऐलान किया। योजना के मुताबिक टीवी18 ब्रॉडकास्ट, हैथवे केबल एंड डेटाकॉम और डेन नेटवर्क्स को नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट में मर्ज किया जाएगा। इससे 8,000 करोड़ रुपए के रेवेन्यू वाली एकीकृत (इंटीग्रेटेड) मीडिया एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बनेगी। मीडिया सेक्टर की लिस्टेड कंपनियों में नेटवर्क18 का कद बढ़ेगा टीवी18 ब्रॉडकास्ट का कहना है कि इस योजना से लिस्टेड कंपनियों की संख्या घटेगी और ग्रुप का कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर सरल होगा। साथ ही मीडिया सेक्टर की लिस्टेड कंपनियों में नेटवर्क18 मीडिया का कद और बढ़ेगा। मर्जर 1 फरवरी 2020 से लागू होगा। संबंधित कंपनियों के बोर्ड ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। हैथवे के शेयरधारकों को प्रति 100 शेयर के बदले नेटवर्क18 के 78 शेयर मिलेंगे रिलायंस का कहना है कि मीडिया कारोबार के कंसोलिडेशन से चारों कंपनियों के शेयरधारकों को भी फायदा होगा। मर्जर की योजना के तहत टीवी18 के शेयरधारकों को प्रति 100 शेयरों के बदले नेटवर्क18 के 92 श...

एलईडी बल्ब अगले महीने 10% महंगे हो सकते हैं, चीन से कंपोनेंट सप्लाई घटी

 चीन में कोरोनावायरस का संक्रमण फैलने की वजह से भारत में वस्तुएं महंगी हो रही हैं। मार्च में एलईडी बल्ब 10% महंगे हो सकते हैं। इलेक्ट्रिक लैम्प एंड कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ईएलसीओएमए) ने चीन से सप्लाई घटने की वजह से कीमतें बढ़ने की आशंका जताई है। ईएलसीओएमए के वाइस प्रेसिडेंट सुमित पद्माकर जोशी ने बताया कि देश में एलईडी बल्ब मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाले 30% कंपोनेंट चीन से आते हैं, लेकिन अभी सप्लाई कम हो रही है। क्योंकि, कोरोनावायरस फैलने की वजह से चीन में प्रोडक्शन कम हो रहा है। मैन्युफैक्चरर चीन से अलावा अन्य देशों से इंपोर्ट का विकल्प भी तलाश रहे जोशी का कहना है कि सप्लाई में कमी की वजह से कनेक्टेड लाइटिंग सॉल्यूशंस और प्रोफेशनल लाइटिंग सेगेमेंट ज्यादा प्रभावित होगा। क्योंकि, इस सेगमेंट की इंपोर्टेड कंपोनेंट पर निर्भरता ज्यादा है। एलईडी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ज्यादातर कंपनियों के पास फरवरी तक का स्टॉक है। मार्च से जो प्रोडक्ट बाजार में आएंगे उनकी कीमतें ज्यादा होंगी। उन्होंने बताया कि सप्लाई में कमी जनवरी में शुरू हो गई थी। इंडस्ट्री ने सोचा था कि...