बिज़नेस ट्रैवल को सुगम अनुभव बनाने के लिए सैप कॉन्कर सोल्युशंस, एचडीएफसी बैंक एवं मास्टरकार्ड ने साझेदारी की
एचडीएफसी बैंक ने सैप कॉन्कर सोल्युशंस एवं मास्टरकार्ड द्वारा पॉवर्ड कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड लांच किया ताकि कर्मचारियों के लिए आउट-ऑफ़-पॉकेट कैश खर्चों को रोककर जाली दावों को रोका जा सके मुंबई : सफर, खर्च एवं इनवॉइस मैनेजमेंट समाधानों के लिए दुनिया के अग्रणी ब्रांड, सैप कॉन्कर; भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक, एचडीएफसी बैंक और दुनिया की अग्रणी पेमेंट टेक्नोलॉजी कंपनी, मास्टरकार्ड ने आज सामरिक साझेदारी की घोषणा की, जिसके तहत हर स्तर के भारतीय कॉर्पोरेट कंपनी के खर्चों का भुगतान कर उनका प्रबंधन कर सकेंगे। इसके लिए एचडीएफसी बैंक व्यवसायिक मुसाफिरों को एक कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड देगा, जो बिज़नेस ट्रिप्स के दौरान भुगतान एवं खर्च के प्रबंधन के लिए वन-स्टॉप समाधान प्रदान करेगा। कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड द्वारा बिज़नेस संबंधी समस्त खर्चों का सैप कॉन्कर प्रस्तुतियों में सुगम इंटीग्रेशन हो सकेगा, कर्मचारियों का अनुभव बढ़ेगा, विज़िबिलिटी बढ़ेगी, पैसे की बचत होगी तथा कॉर्पोरेट एफिशियंसी में सुधार होगा। यह कार्ड मास्टरकार्ड द्वारा सपोर्टेड है। व्यवसायिक मुसाफिरों की चुनौतियां 500 भारतीय व्यवसा...