बिज़नेस ट्रैवल को सुगम अनुभव बनाने के लिए सैप कॉन्कर सोल्युशंस, एचडीएफसी बैंक एवं मास्टरकार्ड ने साझेदारी की
एचडीएफसी बैंक ने सैप कॉन्कर सोल्युशंस एवं मास्टरकार्ड द्वारा पॉवर्ड कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड लांच किया ताकि कर्मचारियों के लिए आउट-ऑफ़-पॉकेट कैश खर्चों को रोककर जाली दावों को रोका जा सके
मुंबई: सफर, खर्च एवं इनवॉइस मैनेजमेंट समाधानों के लिए दुनिया के अग्रणी ब्रांड, सैप कॉन्कर; भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक, एचडीएफसी बैंक और दुनिया की अग्रणी पेमेंट टेक्नोलॉजी कंपनी, मास्टरकार्ड ने आज सामरिक साझेदारी की घोषणा की, जिसके तहत हर स्तर के भारतीय कॉर्पोरेट कंपनी के खर्चों का भुगतान कर उनका प्रबंधन कर सकेंगे। इसके लिए एचडीएफसी बैंक व्यवसायिक मुसाफिरों को एक कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड देगा, जो बिज़नेस ट्रिप्स के दौरान भुगतान एवं खर्च के प्रबंधन के लिए वन-स्टॉप समाधान प्रदान करेगा। कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड द्वारा बिज़नेस संबंधी समस्त खर्चों का सैप कॉन्कर प्रस्तुतियों में सुगम इंटीग्रेशन हो सकेगा, कर्मचारियों का अनुभव बढ़ेगा, विज़िबिलिटी बढ़ेगी, पैसे की बचत होगी तथा कॉर्पोरेट एफिशियंसी में सुधार होगा। यह कार्ड मास्टरकार्ड द्वारा सपोर्टेड है।
व्यवसायिक मुसाफिरों की चुनौतियां
500 भारतीय व्यवसायिक मुसाफिरों के बीच किए गए सैप कॉन्कर के नए सर्वे के अनुसारः
- व्यवसायिक सफर के बाद व्यस्त कार्यदिवस में 31 प्रतिशत प्रोफेशनल्स खर्चों की रिपोर्ट फाईल करने के लिए तनावग्रस्त पाए गए।
- सर्वे में यह भी पता चला कि व्यवसायिक सफर के खर्च प्रबंधन समाधानों की मौजूदा कमी के कारण 32 प्रतिशत कर्मचारियों को सफर संबंधी व्यवसायिक खर्च के लिए अपनी जेब से 7000 रु. भरने पड़े, जो उन्हें वापस नहीं मिले।
मास्टरकार्ड द्वारा पॉवर्ड एचडीएफसी बैंक एवं सैप कॉन्कर सोल्युशंस कॉर्पोरेट प्रोग्राम
एचडीएफसी बैंक एवं सैप कॉन्कर सोल्युशंस की नई प्रस्तुति यूज़र की इन समस्याओं को ध्यान में रखकर डिज़ाईन की गई है तथा सुनिश्चित करती है कि व्यवसायिक मुसाफिरों को तनावमुक्त एवं प्रोडक्टिव सफर का लाभ मिले।
साझेदारी के मुख्य फायदों में शामिल हैं:
- अपफ्रंट विज़िबिलिटी एवं खर्चों पर नियंत्रणः कर्मचारी द्वारा किए गए समस्त व्यवसायिक खर्च कॉन्कर के खर्च में जुड़ते हैं, ताकि संगठन की नीतियों के अनुरूप तीव्र क्लेम सबमिशन, प्रोसेसिंग एवं रिइम्बर्समेंट सुनिश्चित हो।
- कैशलेस पेमेंट एवं डिजिटल क्लेम की प्रक्रियाः कैश लेकर चलने की जरूरत समाप्त करता है एवं कर्मचारी के रिइम्बर्समेंट्स में एफिशियंसी व एक्युरेसी प्रदान करता है।
- पार्टनर ऐप्स के साथ इंटीग्रेशन: ऊबर फॉर बिज़नेस, बुकिंग.कॉम, एयरबीएनबी, हिल्टन एवं अन्य पार्टनर्स के साथ पार्टनरशिप्स द्वारा कनेक्टेड ईकोसिस्टम का लाभ प्रदान करता है।
- ग्लोबल वाई-फाईः एयरपोर्ट्स, फ्लाईट्स एवं रेस्टोरैंट्स पर कॉम्प्लिमेंटरी वाई-फाई सेवा, जो यात्रियों को रोमिंग शुल्क, असुरक्षित कनेक्षंस या सिम कॉन्फिगर किए बिना ही कनेक्टेड रखती है।
- कोम्प्लिमेंटरी लाउंज़ प्रोग्रामः अंतर्राष्ट्रीय एवं घरेलू एयरपोर्ट्स पर अनेक कॉम्प्लिमेंटरी लाउंज विज़िट प्रदान करती है।
एचडीएफसी बैंक के कंट्री हेड, पेमेंट्स बिज़नेस एवं मार्केटिंग, पराग राव ने कहा, ‘‘भारत सर्वाधिक क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला देश है। हमारा प्रयास है कि हम हर भारतीय की जरूरत के अनुरूप कार्ड डिज़ाईन करें। आज हमें सैप कॉन्कर सोल्यूशंस के साथ साझेदारी करने की खुशी है, जिसके तहत हम कोर्पोरेट्स एवं व्यवसायिक मुसाफिरों के लिए मजबूत प्रपोज़िशन प्रस्तुत कर रहे हैं। इस कार्ड द्वारा कोर्पोरेट्स कॉन्कर खर्च के लिए मैनेजमेंट समाधानों के साथ इंटीग्रेट होने वाले कैशलेस पेमेंट्स का उपयोग कर सर्वश्रेष्ठ व्यवसायिक सफर का अनुभव प्रदान कर सकेंगे। कोर्पोरेट्स को ज्यादा जानकारी एवं नियंत्रण मिलेगा तथा इस समाधान द्वारा वो नियम एवं टैक्स अनुपालन कर सकेंगे। सैप कॉन्कर सोल्यूशंस के साथ हमारा उद्देश्य भारतीय कोर्पोरेट्स द्वारा व्यवसायिक यात्रा करने के अनुभव को परिवर्तित करना है।’’
मनकिरन चैहान, मैनेजिंग डायरेक्टर, भारतीय उपमहाद्वीप, सैप कॉन्कर ने कहा, ‘‘आज बिज़नेस में सफलता का मतलब है, लागत कम करते हुए ज्यादा प्रोडक्टिव बनने के रास्ते तलाशना। यद्यपि जैसे जैसे खर्च करना आसान होता है, वैसे वैसे नियंत्रण लाना एवं कर्मचारियों के अनुभव में सुधार करना मुश्किल होता जाता है। यात्रा, खर्च एवं इनवॉइस मैनेजमेंट को ऑटोमेट व इंटीग्रेट करके हम अपने ग्राहकों को एक समझदार खर्च प्रबंधन प्लेटफॉर्म के निर्माण में मदद कर रहे हैं। इससे वो खर्च के बहुमूल्य डेटा का खुलासा कर सकेंगे, प्रक्रियाओं को सरल बना सकेंगे तथा स्मार्ट निर्णय ले सकेंगे। हमारे संयुक्त समाधान का उपयोग कर, संस्थान अपने व्यवसाय की अद्वितीय जानकारी के आधार पर सामरिक निर्णय ले सकेंगे तथा अपने बजट का कांसोलिडेटेड व्यू पा सकेंगे। वो कर्मचारियों द्वारा किए जाने वाले खर्च को नियंत्रित कर सकेंगे, प्रोसेसिंग को तीव्र करने के लिए पेमेंट ऑटोमेट कर सकेंगे तथा अनुपालन एवं डेटा की एक्युरेसी सुनिश्चित कर सकेंगे।’’
ट्रैवल एवं एंटरटेनमेंट (टीएंडई) कमर्शियल कार्ड के क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ते खर्चों में से एक है। आज मास्टरकार्ड भारत में टीएंडई में सबसे विकसित उत्पाद प्रस्तुत करता है, जिनमें वर्चुअल कार्ड तथा ट्रांज़ैक्षन कंट्रोल शामिल हैं। इनसे सर्वाधिक सुरक्षा एवं बेहतर नियंत्रण मिलता है तथा कोर्पोरेट खर्च पर पारदर्शिता एवं अनुपालन सुनिश्चित होता है। मास्टरकार्ड द्वारा पॉवर्ड नए एचडीएफसी बैंक एवं सैप कॉन्कर कार्ड के साथ कोर्पोरेट्स बढ़ी हुई एफिशियंसी एवं सामरिक जानकारी के कारण 10 प्रतिशत तक की बचत कर सकेंगे।
पोरुश सिंह, डिवीज़न प्रेसिडेंट, साउथ एशिया मास्टरकार्ड ने कहा, ‘‘नए कोर्पोरेट कार्ड समाधानों द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं जालसाजी से सुरक्षा के लिए बेहतर फीचर्स उपलब्ध होंगे। इनमें इनबिल्ट प्रोप्रायटरी टूल्स शामिल हैं, जो खर्च में ज्यादा बचत के लिए गहरा विष्लेषण संभव बनाने के लिए एक्युरेट फाईनेंषियल रिपोर्टिंग कैप्चर व कांसोलिडेट करने में मदद करेंगे।’’
सैप कॉन्कर सोल्यूशंस कोर्पोरेट्स को फाईनेंशल स्टेटमेंट में दूसरे सबसे बड़े कंट्रोलेबल लाईन आईटम, यानि अपनी यात्रा व मनोरंजन के खर्चों के ज्यादा प्रभावषाली प्रबंधन में मदद करेंगे। सैप कॉन्कर मोबाईल ऐप यात्रियों को अपनी ट्रिप्स व खर्चों का प्रबंधन स्मार्टफोन या टैबलेट से करने में मदद करता है। व्यवसायिक यात्री ऑन-द-गो रहते हुए सुगमता से अपनी यात्रा बुक कर सकेंगे और खर्च फाईल कर सकेंगे तथा साथ ही उन्हें अतिरिक्त बोनस रिवार्ड प्वाईंट्स एवं ट्रिप क्रेडिट एकत्रित करने का लाभ भी मिलेगा।
मास्टरकार्ड द्वारा पॉवर्ड एचडीएफसी बैंक एवं सैप कॉन्कर सोल्यूशंस कोर्पोरेट प्रोग्राम श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रिवार्ड प्वाईंट, कॉम्प्लिमेंटरी ट्रैवल इन्सुरेंस कवरेज, कॉम्प्लिमेंटरी लाउंज़ एक्सेस, ग्लोबल वाई-फाई एक्सेस एवं कोर्पोरेट लायबिलिटी वेवर इंष्योरेंस (सीएलडब्लूआई) प्रस्तुत करता है। इन अतुलनीय फायदों के अलावा, यह सोल्यूशन कैशलेस पेमेंट्स एवं कर्मचारियों को बेहतर अनुभव प्रदान करता है। खर्चों को इलेक्ट्रॉनिक कार्ड फीड्स द्वारा ट्रैक किया जा सकता है, त्रुटियों को कम किया जा सकता है तथा हर वक्त विज़िबिलिटी बढ़ाई जा सकती है।