Posts

Showing posts from February, 2021

विपक्ष ने महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया

Image
   रायपुर। विपक्षी सदस्यों ने कहा कि प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। लगातार अनाचार की घटनाएं हो रही हैं। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं। इसे देखते हुए सदन का काम रोक कर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराया जाना चाहिए। संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि कल विपक्ष ने प्रदेश में घटित हो रहे अपराध का मुद्दा उठाया। इस पर स्थगन प्रस्ताव लाया गया था। स्थगन की ग्राह्यता पर विपक्ष ने अपनी बात रखी थी। ऐसे में आज इस विषय पर दोबारा चर्चा नहीं कराया जाना चाहिए। इस पर विपक्षी विधायकों ने प्रतिरोध दर्ज कराया। वहीं भाजपा की महिला सदस्य रंजना साहू ने कहा कि दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, जशपुर में ऐसी घटनाएं हो रही है जिससे महिलाएं शर्मिंदा है। महिलाओं के सम्मान पर आंच आई है, सरकार के किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति का इस मामले में बयान नहीं आया। प्रदेश की बेटियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं इसलिए इस विषय पर चर्चा जरूर होना चाहिए।

औद्योगिक क्षेत्र की जमीन आवंटन में गड़बड़ी, मंत्री ने किया प्रबंधक को निलंबित

Image
   रायपुर। विधायक विनय जायसवाल ने मनेंद्रगढ़ औद्योगिक क्षेत्र परसगढ़ी के विकास के लिए और उद्योगों को आवंटित भूमि की जानकारी मांगी थी। मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र परसगढ़ी के औद्योगिक विकास कार्य प्रगति पर होने के कारण उद्योगों को भूमि का आवंटन नहीं किया गया है। सदन में जायसवाल ने बताया कि प्रबंधक शैलेश रंगा ने मनमाने तरीके से 17 लोगों को औद्योगिक भूमि का आवंटन कर दिया। इसके लिए न तो कोई विज्ञापन जारी किया गया और न ही आरक्षण नियमों का पालन किया गया। इस पर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि यह गंभीर मामला है। प्रबंधक रंगा ने सरकार की मंशा के विपरीत काम किया है, इसलिए उन्हें सदन के माध्यम से निलंबित करने की घोषणा करता हूं।

नवा रायपुर इलाके में लिफ्ट के बहाने महिला से दुष्कर्म, गिरफ्तार

Image
   रायपुर। तेंदुआ गांव में रहने वाली महिला मड़ई देखने के लिए अपने मायके जा रही थी लेकिन शाम होने के कारण वह नहीं जा पाई। इसी दौरान वहां से गुजर रहे विजय कुमार उर्फ प्रधान ने उसे लिफ्ट देते हुए नवा रायपुर स्थित निर्माणाधीन मकान में ले गया जहां उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। महिला राखी थाने पहुंचकर विजय के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। राखी थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 फरवरी को तेंदुआ गांव की रहने वाली महिला अपने मायके कुररु गांव मड़ई देखने जा रही थी, लेकिन शाम होने के कारण वह नहीं जा पाई और वापस घर लौटने लगी। तभी खंडवा नाला के पास उसे खजुरा उत्तरप्रदेश का रहने वाला विजय कुमार उर्फ प्रधान नाम का व्यक्ति मिला। चूूकि महिला और आरोपी विजय पहले से एक साथ काम कर चुके थे इसलिए दोनों में जान पहचान थी। इसी कारण वह उससे लिफ्ट मांग ली। इसके बाद आरोपित अपने कार्यस्थल नवा रायपुर सेक्टर 30 ईडब्ल्यूएस निर्माणधीन मकान ले गया और वहां जबर्दस्ती बलात्कार की घटना को अंजाम देकर महिला को वहां से जाने कह...

माता-पिता या सास-ससुर की अनदेखी करना या पुश्तैनी संपत्ति हड़पना संतानों को पड़ सकता है महंगा

Image
    माता-पिता या सास-ससुर की अनदेखी करना या पुश्तैनी संपत्ति हड़पना संतानों को महंगा पड़ सकता है। 8 मार्च से शुरू होने वाले संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में इससे जुड़ा संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा। इसमें बुजुर्गों के गुजारा भत्ते और गरिमापूर्ण ढंग से जीवन निश्चित करने के कड़े प्रावधान हैं। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में बुजुर्गों की सुरक्षा और उनके भरण पोषण से जुड़े संशोधित बिल को पेश किया जा सकता है। इस बिल में 'संतान का दायरा बढ़ा दिया गया है। साथ ही बुजुर्ग नागरिकों के साथ दुव्र्यवहार करने पर कड़ी सजा के प्रावधान हैं। केंद्र सरकार ने दिसंबर 2019 में माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण एवं कल्याण (संशोधन) विधेयक पेश किया था। जिसे बाद में संसद की स्थायी समिति के पास भेजा गया था। स्थायी समिति ने बिल को मंजूरी दे दी है और साथ ही इसके लिए कई सिफारिशें भी दी हैं। समिति ने माना है कि संतान की श्रेणी में दामाद, बहू और गोद लिए बच्चों या सौतेले संतान या रिश्तेदार को शामिल करने का फैसला सही है। स्थायी समिति ने यह सिफारिश भी दी है कि माता-पिता की इकलौती संतान वाल...

दुनिया का सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अब नरेंद्र मोदी के नाम से जाना जाएगा, पहला मैच आज

Image
  अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियमकर दिया गया है। इससे पहले इसे सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम (मोटेरा) के नाम से जाना जाता था। लेकिन आज बुधवार के दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस स्टेडियम का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया जिसमें यह खुलासा हुआ। बुधवार दोपहर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नए बने स्‍टेडियम का उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। 'मोटेरा' के नाम से मशहूर इस स्‍टेडियम को अब तक 'सरदार पटेल स्‍टेडियम' के नाम से जाना जाता था। यह स्‍टेडियम पिछले साल फरवरी में 'नमस्‍ते ट्रंप' कार्यक्रम का गवाह बना था। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप तब भारत दौरे पर आए थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने गुजरात दौरे के दौरान यहां पहुंचकर इसका उद्घाटन किया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। अहमदाबाद में साबरमती नदी के किनारे बने इस नवनिर्मित स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता एक लाख 10 हजार हो गई है। इसके साथ ही यह स्टेडियम मेलबर्न क्रिकेट ग्र...

जिंदगी की जंग हारे पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर, निजी अस्पताल में तोड़ा दम

Image
    लुधियाना। पंजाब के मशहूर गायक सरदूल सिकंदर का बुधवार को देहांत हो गया। वह साठ साल के थे। निधन से पूरे पंजाब में शोक की लहर दौड़ गई है। पिछले दिनों किडनी में इन्फेक्शन से पहले वह बिल्कुल ठीक थे। लुधियाना में वे खन्ना में एक शादी समारोह में भी हिस्सा लेने पहुंचे थे। 30 जनवरी को ही गायक सरदूल सिकंदर ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई थी ।उन्होंने मोहाली के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से उनका इलाज चल रहा था। इसकी वजह से उनकी तबीयत ज्यादा खराब थी। उनकी पत्नी अमर नूरी भी काफी प्रसिद्ध गायिका हैं। सिकंदर की मौत से प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई। साथी गायकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। सिकंदर की मौत से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। पंजाबी गायक एवं गीतकर हैप्पी रायकोटी ने सरदूल की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ओए मालका, एह की कहर कमाया। गायिका मिस पूजा ने सरदूल सिकंदर की फोटो शेयर कर लिखा कि विश्वास नहीं हो रहा कि उस्ताद सरदूल सिकंदर हमें छोड़कर चले गए। परमात्मा उनकी आत्मा को अपने चरणों में जगह दे। रेस्ट इन पीस गुरुजी...

निलंबित कलेक्टर जनक पाठक बहाल

Image
   रायपुर। निलंबित कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक जिनके ऊपर रेप के आरोप लगने के बाद सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था। छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने बहाली का आदेश जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि 4 जून 2020 को श्री पाठक को निलंबित किया गया था। केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण जबलपुर बेंच, जबलपुर के ओ.ए. नंबर 200/689/2020 में पारित आदेश दिनांक 09.02.2021 के अनुपालन में अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1969 के नियम 3 के उप नियम 7 (सी) के अंतर्गत जनक प्रसाद पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबन से बहाल किया जाता है। श्री पाठक की निलंबन अवधि के संबंध में पृथक से निर्णय लिया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव अन्वेष धृतलहरे के हवाले से उक्त आदेश जारी किया गया है।

किसानों ने देशभर में किया रेल रोको अभियान का आह्वान, रेलवे पटरियों पर बैठे किसान

Image
    नई दिल्ली।  तीन कृषि कानूनों के विरोध में आज किसानों ने देशभर में रेल रोको अभियान का आह्वान किया है। यह अभियान दोपहर 12 बजे से चार बजे तक चलेगा। आंदोलनरत किसान जहां एक ओर लगातार भारत सरकार से बातचीत कर रहे हैं वहीं आंदोलन को धार देने में भी जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में आज संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से पूरे देश में रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है। अंबाला, पटना, जम्मू-कश्मीर, पलवल और रांची में इस अभियान का असर देखने को मिल रहा है। वहीं जयपुर में प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं। वहीं दिल्ली मेट्रो ने एहतियातन चार मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया है। फिरोजपुर डिवीजन में असर उत्तर रेलवे के फिरोजपुर डिवीजन ने ट्रेनों को स्टेशन पर ही रोकने का फैसला लिया है ताकि यात्रियों को रेल रोको आह्वान के कारण परेशानी ना उठानी पड़े। अधिकारियों ने बताया कि किसानों के रेल रोको आह्वान के कारण ट्रेनें देरी से चल सकती हैं। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन समाप्त होने के बाद सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए ट्रेन सेवा पुन.बहाल की जाएगी। जयपुर में ट्रैक पर बैठे आंदोलनकारी जयपुर में जगतप...

देश के आकांक्षी जिलों से चयनित 14 छात्रों में से 7 छात्र महासमुंद जिले से

Image
  00 रिस्पॉन्सिबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर यूथ कार्यक्रम रायपुर। केन्द्र सरकार की इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में प्रसिद्ध साफ्टवेयर कंपनी इंटेल के साथ मिलकर देश के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6वीं से 12वीं मे अध्ययनरत छात्रों के लिए रिस्पॉन्सिबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) फॉर यूथ कार्यक्रम प्रारंभ किया है। इसमें देश के आकांक्षी जिलों से चयनित कुल 14 छात्रों में से 7 छात्र महासमुंद जिले के विकासखण्ड बागबाहरा के शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा के चयनित हुए हैं। द्वितीय चरण के लिए इन सभी छात्रों को एक-एक लैपटाप केन्द्रीय मंत्रालय की ओर से दिया गया है। इसके साथ ही छात्रों का ऑनलाइन प्रशिक्षण निर्बाध रूप से चले इसके लिए रिचार्ज कूपन भी प्रदान किया गया है। उल्लेखनीय है कि रिस्पॉन्सिबल एआई फॉर यूथ कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा के विज्ञान शिक्षक और 37 छात्रों ने प्रथम चरण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स पूरा किया, उसके बादसभी छात्रों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग से समाज की समस्याओं का समाधान करने के ...

संकेतकों के आधार पर अंग्रेजी स्कूलों का मूल्यांकन करें

Image
  00 अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के प्राचार्यों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न रायपुर। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के प्राचार्यों से कहा है कि वे प्रस्तावित संकेतकों के आधार पर स्कूल की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन कर दो माह के भीतर रिपोर्ट साझा करें। डॉ. शुक्ला छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी निमोरा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शालाओं के प्राचार्यों के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्राचार्यों को शिक्षकों और कर्मचारियों के सहयोग से विद्यार्थियों के लिए एक उत्कृष्ट विद्यालय निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थापित अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को न सिर्फ छत्तीसगढ़ में बल्कि पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ बनाने का लक्ष्य प्राचार्यों को रखना चाहिए। इस अवसर पर अंग्रेजी माध्यम शालाओं के प्राचार्यों की टीम ने 10 दिनों के प्रशिक्षण में अपने अनुभव को साझा किया और इतने कम समय में व्यापक एवं गहन प्रशिक्षण आयोजन के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान ए...

27 फरवरी के बाद नयी खरीदी नहीं कर पायेंगे सरकारी विभाग

Image
    रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी अफसर अब केवल विभागीय बजट की राशि को खपाने के लिए नयी खरीदी नहीं कर पाएंगे। वित्त विभाग ने ऐसी खरीदी पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध 27 फरवरी से लागू होगा। वित्त विभाग की बजट संचालक शारदा वर्मा ने सभी विभागाध्यक्षों, आयुक्तों और कलेक्टरों को पत्र भेजकर नये प्रतिबंधों की जानकारी भेज दिया है। नये वित्तीय वर्ष का बजट आने से पहले सरकार गैर जरूरी खर्च में कटौती का अभियान शुरू कर चुकी है। पिछले वर्षों के खर्चों के अध्ययन से सामने आया है कि वित्त वर्ष के अंतिम महीनों में कई विभागों में खरीदी अचानक बढ़ जाती है। विभाग ऐसा भी सामान खरीद लेते हैं जिसका उस समय कोई उपयोग नहीं होता। ऐसा केवल विभागीय बजट में जारी हुई राशि को खर्च करने के लिए किया जाता है। इसकी वजह से बजट की यह राशि ब्लॉक हो जाती है। अब वित्त विभाग ने ऐसी सभी खरीददारी को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। 27 फरवरी के बाद अधिकारी ऐसी कोई खरीदी नहीं कर पाएंगे।मार्च के पहले सप्ताह में राज्य सरकार का नया वार्षिक बजट आएगा। विधानसभा से पारित होने के बाद राज्यपाल की अनुमति मिलने और ...

मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का रायपुर में अगले 5 वर्ष में 20000 लोगों तक स्वास्थ्य बीमा पहुंचाने की योजना

Image
    00 2024-25 तक 91600 एजेंट एडवाइजर होंगे रायपुर। मैक्स बूपा भारत की प्रमुख स्वास्थ्य बीमा कंपनियों में से एक है। कंपनी ने अपने विकास के अगले चरण के तौर पर रायपुर में अपनी विस्तार योजनाओं की घोषणा की। मैक्स बूपा रायपुर में अगले पांच वर्षों में 20000 से ज़्यादा लोगों तक स्वास्थ्य बीमा पहुंचाने का लक्ष्य रखा रखा है। मैक्स बूपा के ग्राहक 18 नेटवर्क अस्पतालों और देशभर के 6000 से ज़्यादा अस्पतालों में कैशलेस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। ग्राहकों को कैशलेस दावों के 30 मिनट के भीतर प्रीऑथराइज़ेशन की सुविधा भी मिलेगी, जिससे गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच आसान होगी। कोविड-19 महामारी के कारण लोगों को स्वास्थ्य बीमा के महत्व का पता चला है। उन्हें समझ आ गया है कि स्वास्थ्य बीमा सही उपचार लेते समय अत्यधिक मंहगे चिकित्सा खर्च से बचा सकता है। रायपुर के बीमा एजेंट्स के बीच किए गए सर्वेक्षण से पता चला है कि शहर में स्वास्थ्य बीमा की अधिक मांग नहीं है क्योंकि लोगों के बीच इसके बारे में पूरी तरह स्पष्टता नहीं है। ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को स्वास्थ्य बीमा के दायरे में लाने ...

सिर पर लोहे का भारी सामान गिरने से श्रमिक की मौत

Image
   रायपुर। औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा के फेज टू में स्थित जीआर स्पंज में बुधवार की देर रात रात फर्नेस में काम रहे मध्यप्रदेश के सिंगरौली का रहने वाले मजदूर शिरोमन साकेत पर लोहे का भारी सामान गिर जाने के कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। फिलहाल सिलतरा पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। सिलतरा पुलिस चौकी प्रभारी प्रियेश जॉन ने से मिली जानकारी के अनुसार जीआर स्पंज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में प्लेट हेल्पर का काम करने वाला शिरोमन साकेत अपने कार्य में लगा हुआ था। इसी दौरान क्रेन ऑपरेटर ने क्रेन को आगे बढ़ाया और उसमें रखा लोहे का भारी सामान सीधे शिरोमन साकेत के सिर पर जा गिरा जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद सिलतरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। जकेस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस की टीम आगे की कार्रवाई करने में जुटी है। शिरोमन मध्यप्रदेश के सिंगरौली का रहने वाला है और इसकी स...

कैट के भारत बंद को रायपुर सहित प्रदेश के व्यापारी संगठनो ने दिया समर्थन

Image
   रायपुर। जीएसटी में आयी विकृति को दूर करने के लिए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट)  द्वारा 26 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इसके लिए कैट के पदाधिकारी सभी व्यापारिक संगठनों से मिलकर समर्थन मांग रहे है। इसी के तहत राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी व्यापारिक संगठनों ने बंद को अपना समर्थन दे दिया है। छत्तीसगढ़ के वमें भी पदाधिकारियों ने समर्थन का समर्थन प्राप्त हो रहा है। कैट के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि वर्तमान जीएसटी में इतनी विकृति आ चुकी है कि व्यापारी इसे अनुपालन के लिए अपना व्यापार छोड़कर इसी काम में लगे रहते है। इससे सभी व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है एवं मानसिक प्रताडऩा के दौर से गुजर रहे है। जीएसटी में आयी विकृति को दूर करने की मांग को लेकर 26 फरवरी को कैट द्वारा भारत बंद कर आव्हान किया गया है और जिसके सभी व्यापारिक संगठनों से समर्थन मांगा जा रहा है। श्री परवानी ने बताया कि इसी तहत छ.ग. साबुन एण्ड़ डिटर्जेन्ट निर्माता कल्याण संघ, श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति डुमरतराई, गोल बाजार व्यापारी संघ, गुर...

50 हजार का टीवी मिलने के लालच में गंवाए 45 हजार

Image
   रायपुर। आए दिन धोखाधड़ी के समाचार देखने और पढऩे के बाद भी बाद लोग इसके शिकार हो ही जाते है। ताजा मामला सरस्वती नगर थाने का है जहां पर एमेजॉन कंपनी में प्रथम पुरस्कार के रुप में 50 हजार रुपये का टीवी मिलने का लालच देकर जीएसटी के नाम पर 45 हजार रुपये ले उड़े। कुकुरबेड़ा निवासी 49 वर्षीय बी. जयश्री सुब्रमणी को 5 फरवरी की दोपहर 3 बजे 83420-94516 से कॉल आया कि आपने एमेजॉन कंपनी से प्रथम पुरस्कार विजेता हो और आपको 50 हजार रुपये का टीवी मिलेगा जिसके लिए आपको जीएसटी देना होगा। जयश्री ने नाम पूछने पर उन्होंने अखिलेश शर्मा एवं पायल सिंह बताया। जयश्री टीवी मिलने के लालच में आ गई और अपने खाते से तीन बार में 45 हजार रुपये उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी जब टीवी घर पर नहीं आया तब उन्होंने एमेजॉन के कस्टमर केयर में कॉल इसके पूछा तब उन्हें पता चला कि वे ठगी की शिकार हो गई है। जयश्री ने सरस्वती नगर थाने में अखिलेश शर्मा एवं पायल सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर जयश्री द्वारा दिए गए नंबर 83420-94516 की पड़ताल म...

मुख्यमंत्री ने धान को बारिश से बचाने समुचित इंतजाम के लिए कलेक्टरों को दिए निर्देश

Image
    00 बारिश से फसलों को होने वाली क्षति का आंकलन कर प्रभावितों को आरबीसी के प्रावधानों के तहत सहायता प्रदान करने को कहा रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पिछले एक-दो दिनों से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हो रही बारिश से उपार्जन केन्द्रों में रखे धान को भीगने से बचाने के लिए समुचित इंतजाम करने के निर्देश सभी जिला कलेक्टरों को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि धान को व्यवस्थित तरीके से तालपत्री से ढक कर रखा जाए और उपार्जन केन्द्रों में पानी निकासी के लिए समुचित ड्रेनेज की व्यवस्था रहे ताकि निचले हिस्से का धान खराब न होने पाए। मुख्यमंत्री ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को उपार्जन केन्दों से धान की कस्टम मिलिंग में तेजी लाने के निर्देश भी दिए है। उल्लेखनीय है कि धान को सुरक्षित रखने के लिए इस वर्ष अभियान चलाकर धान उपार्जन केन्द्रों में 8 हजार चबूतरों का निर्माण कराया गया है। मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को यह भी निर्देश दिए हैं कि बेमौसम बारिश से यदि कहीं कोई क्षति होती है तो उसका शीघ्र आंकलन कर प्रभावितों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत आर्थिक सहायता म...

चोरों ने स्मार्ट पब्लिक टायलेट को भी नहीं छोड़ा

Image
   रायपुर। स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा शहर के चुनिंदा जगहों पर स्मार्ट पब्लिक टायलेट का निर्माण किया गया है,जहां पर लोग सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। लेकिन चोरों की नजर इन टायलेट पर पड़ गई और यहां से वाल्व, कंट्रोल पैनल, प्रेशर पम्प और मोटर लेकर चपत हो गए जिसकी कीमत लगभग 60,000 रुपये बताई जा रही है। घटना अम्बेडकर अस्पताल के सामने मिनी बस स्टॉप के पास लगी स्मार्ट पब्लिक टायरलेट का है जहां पर अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना की जानकारी कल उस समय हुई जब देवेंद्र नगर निवासी विनित पांडे इसका उपयोग करने के लिए गए हुए थे। उन्होंने इसकी मौदहापारा पुलिस को जानकारी दी और पुलिस ने उसकी शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर अंबेडकर अस्पताल चौक के तिराहे में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।