50 हजार का टीवी मिलने के लालच में गंवाए 45 हजार

 


 रायपुर। आए दिन धोखाधड़ी के समाचार देखने और पढऩे के बाद भी बाद लोग इसके शिकार हो ही जाते है। ताजा मामला सरस्वती नगर थाने का है जहां पर एमेजॉन कंपनी में प्रथम पुरस्कार के रुप में 50 हजार रुपये का टीवी मिलने का लालच देकर जीएसटी के नाम पर 45 हजार रुपये ले उड़े।
कुकुरबेड़ा निवासी 49 वर्षीय बी. जयश्री सुब्रमणी को 5 फरवरी की दोपहर 3 बजे 83420-94516 से कॉल आया कि आपने एमेजॉन कंपनी से प्रथम पुरस्कार विजेता हो और आपको 50 हजार रुपये का टीवी मिलेगा जिसके लिए आपको जीएसटी देना होगा। जयश्री ने नाम पूछने पर उन्होंने अखिलेश शर्मा एवं पायल सिंह बताया। जयश्री टीवी मिलने के लालच में आ गई और अपने खाते से तीन बार में 45 हजार रुपये उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी जब टीवी घर पर नहीं आया तब उन्होंने एमेजॉन के कस्टमर केयर में कॉल इसके पूछा तब उन्हें पता चला कि वे ठगी की शिकार हो गई है। जयश्री ने सरस्वती नगर थाने में अखिलेश शर्मा एवं पायल सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर जयश्री द्वारा दिए गए नंबर 83420-94516 की पड़ताल में जुट गई है।

Popular posts from this blog

जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली

सचिन पायलट होंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी, कुमारी सैलजा की हुई छुट्टी

जामा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव में गुलाम शकील रजा ने अपना समर्थन हाजी अब्दुल फहीम को दिया