चोरों ने स्मार्ट पब्लिक टायलेट को भी नहीं छोड़ा
रायपुर। स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा शहर के चुनिंदा जगहों पर
स्मार्ट पब्लिक टायलेट का निर्माण किया गया है,जहां पर लोग सुविधाओं का लाभ
ले सकते हैं। लेकिन चोरों की नजर इन टायलेट पर पड़ गई और यहां से वाल्व,
कंट्रोल पैनल, प्रेशर पम्प और मोटर लेकर चपत हो गए जिसकी कीमत लगभग 60,000
रुपये बताई जा रही है।
घटना अम्बेडकर अस्पताल के सामने मिनी बस स्टॉप के
पास लगी स्मार्ट पब्लिक टायरलेट का है जहां पर अज्ञात चोरों ने घटना को
अंजाम देकर फरार हो गया। घटना की जानकारी कल उस समय हुई जब देवेंद्र नगर
निवासी विनित पांडे इसका उपयोग करने के लिए गए हुए थे। उन्होंने इसकी
मौदहापारा पुलिस को जानकारी दी और पुलिस ने उसकी शिकायत पर अज्ञात चोर के
खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर अंबेडकर अस्पताल चौक के तिराहे में
लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।