विपक्ष ने महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया

 


 रायपुर। विपक्षी सदस्यों ने कहा कि प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। लगातार अनाचार की घटनाएं हो रही हैं। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं। इसे देखते हुए सदन का काम रोक कर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराया जाना चाहिए। संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि कल विपक्ष ने प्रदेश में घटित हो रहे अपराध का मुद्दा उठाया। इस पर स्थगन प्रस्ताव लाया गया था। स्थगन की ग्राह्यता पर विपक्ष ने अपनी बात रखी थी। ऐसे में आज इस विषय पर दोबारा चर्चा नहीं कराया जाना चाहिए। इस पर विपक्षी विधायकों ने प्रतिरोध दर्ज कराया।
वहीं भाजपा की महिला सदस्य रंजना साहू ने कहा कि दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, जशपुर में ऐसी घटनाएं हो रही है जिससे महिलाएं शर्मिंदा है। महिलाओं के सम्मान पर आंच आई है, सरकार के किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति का इस मामले में बयान नहीं आया। प्रदेश की बेटियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं इसलिए इस विषय पर चर्चा जरूर होना चाहिए।

Popular posts from this blog

जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली

सचिन पायलट होंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी, कुमारी सैलजा की हुई छुट्टी

जामा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव में गुलाम शकील रजा ने अपना समर्थन हाजी अब्दुल फहीम को दिया