नवा रायपुर इलाके में लिफ्ट के बहाने महिला से दुष्कर्म, गिरफ्तार

 


 रायपुर। तेंदुआ गांव में रहने वाली महिला मड़ई देखने के लिए अपने मायके जा रही थी लेकिन शाम होने के कारण वह नहीं जा पाई। इसी दौरान वहां से गुजर रहे विजय कुमार उर्फ प्रधान ने उसे लिफ्ट देते हुए नवा रायपुर स्थित निर्माणाधीन मकान में ले गया जहां उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। महिला राखी थाने पहुंचकर विजय के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
राखी थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 फरवरी को तेंदुआ गांव की रहने वाली महिला अपने मायके कुररु गांव मड़ई देखने जा रही थी, लेकिन शाम होने के कारण वह नहीं जा पाई और वापस घर लौटने लगी। तभी खंडवा नाला के पास उसे खजुरा उत्तरप्रदेश का रहने वाला विजय कुमार उर्फ प्रधान नाम का व्यक्ति मिला। चूूकि महिला और आरोपी विजय पहले से एक साथ काम कर चुके थे इसलिए दोनों में जान पहचान थी। इसी कारण वह उससे लिफ्ट मांग ली। इसके बाद आरोपित अपने कार्यस्थल नवा रायपुर सेक्टर 30 ईडब्ल्यूएस निर्माणधीन मकान ले गया और वहां जबर्दस्ती बलात्कार की घटना को अंजाम देकर महिला को वहां से जाने कह वहां से चला गया। महिला किसी तरह अपने घर पहुंची इसके दूसरे दिन, 23 फरवरी को राखी थाने पहुंचकर आरोपी विजय के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की और आरोपी विजय को नवा रायपुर के सेक्टर 30 ईडब्ल्यूएस निर्माणधीन मकान स्थल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी विजय पेटिंग का काम करता है, वहीं पीडि़ता शादीशुदा है और उसका पति उसे छोड़ चुका है, इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने उक्त घटना को अंजाम दिया।

Popular posts from this blog

जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली

सचिन पायलट होंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी, कुमारी सैलजा की हुई छुट्टी

जामा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव में गुलाम शकील रजा ने अपना समर्थन हाजी अब्दुल फहीम को दिया