किसानों ने देशभर में किया रेल रोको अभियान का आह्वान, रेलवे पटरियों पर बैठे किसान
नई दिल्ली। तीन कृषि कानूनों के विरोध में आज किसानों ने देशभर में
रेल रोको अभियान का आह्वान किया है। यह अभियान दोपहर 12 बजे से चार बजे तक
चलेगा। आंदोलनरत किसान जहां एक ओर लगातार भारत सरकार से बातचीत कर रहे हैं
वहीं आंदोलन को धार देने में भी जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में आज संयुक्त
किसान मोर्चा की ओर से पूरे देश में रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है।
अंबाला, पटना, जम्मू-कश्मीर, पलवल और रांची में इस अभियान का असर देखने को
मिल रहा है। वहीं जयपुर में प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं। वहीं
दिल्ली मेट्रो ने एहतियातन चार मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया है।
फिरोजपुर डिवीजन में असर
उत्तर
रेलवे के फिरोजपुर डिवीजन ने ट्रेनों को स्टेशन पर ही रोकने का फैसला लिया
है ताकि यात्रियों को रेल रोको आह्वान के कारण परेशानी ना उठानी पड़े।
अधिकारियों ने बताया कि किसानों के रेल रोको आह्वान के कारण ट्रेनें देरी
से चल सकती हैं। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन समाप्त होने के बाद सुरक्षा
नियमों का पालन करते हुए ट्रेन सेवा पुन.बहाल की जाएगी।
जयपुर में ट्रैक पर बैठे आंदोलनकारी
जयपुर में जगतपुरा और गांधी नगर में ट्रैक पर आंदोलनकारी बैठ गए हैं जिसके कारण ट्रेन रोकी गई हैं।
शांतिपूर्ण है किसान आंदोलन
यूपी
एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, .यूपी में किसान आंदोलन अब
तक शांतिपूर्ण है। अभी तक न तो किसी कानून-व्यवस्था की स्थिति की सूचना दी
गई और न ही .रेल रोकोआंदोलन अभियान की। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि
किसानों की आड़ में कोई असामाजिक तत्व शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन को बर्बाद
न करें। पुलिस को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।.
जालंधर कैंट स्टेशन पर सुपर एक्सप्रेस को रोका गया
फिरोजपुर
मंडल के फगवाड़ा स्टेशन पर मालवा एक्सप्रेस तथा जालंधर कैंट स्टेशन पर
सुपर एक्सप्रेस को रोका गया है और इसी तरीके अप डायरेक्शन में जम्मू से आने
वाली मालवा एक्सप्रेस को पठानकोट कैंट स्टेशन पर तथा पलवल में रेलवे ट्रैक
को प्रदर्शनकारियों ने अवरुद्ध कर दिया
हरियाणा में कृषि कानूनों के
खिलाफ देशव्यापी .रेल रोकोआंदोलन के तहत पलवल में रेलवे ट्रैक को
प्रदर्शनकारियों ने अवरुद्ध कर दिया। मौके पर सुरक्षाकर्मी भी मौजूद हैं।
हरियाणा में रेल रोको अभियान का असर
रेवाड़ी
के दिल्ली जयपुर रेलवे मार्ग पर हरियाणा राजस्थान सीमा के अजर का जंक्शन
के पास रेलवे लाइन पर बैठे किसान 2.00 से 4.00 के बीच में इस मार्ग से
बरेली भुज जम्मू तवी एक्सप्रेस गुजरनी है। बरेली भुज रेवाड़ी जंक्शन पर
करीब 1.30 बजे पहुंचेगी लेकिन अजरका में रेलवे लाइन पर किसानों के बैठने के
कारण ट्रेन को रेवाड़ी में ही रोक दिया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर में प्रदर्शन करते प्रदर्शनकारी
जम्मू-कश्मीर
में यूनाइटेड किसान फ्रंट के तत्वावधान में जम्मू के चन्नी हिमात क्षेत्र
में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन करते प्रदर्शनकारी। किसानों ने कृषि कानून के
विरोध में आज चार घंटे का राष्ट्रव्यापी .रेल रोकोआंदोलन का आह्वान किया
है।
अमृतसर में रेलवे ट्रैक पर विरोध करते प्रदर्शनकारी
पंजाब में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने रेल रोको आंदोलन के तहत अमृतसर में रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन किया।
बिहार में कई लोग हिरासत में
पटना में सचिवालय हाल्ट पर रेलवे ट्रैक जाम करने को लेकर पप्पू यादव की पार्टी जाप के एक दर्जन कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर में पटरियों पर डटे प्रदर्शनकारी
जम्मू-कश्मीर में पटरियों पर किसान आंदोलन के समर्थन में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।
बहादुरगढ़ में किसान आंदोलन बेअसर
बहादुरगढ़ में किसान आंदोलन बेअसर। करीब सवा बारह बजे बिना रुकावट दिल्ली के लिए जम्मूतवी एक्सप्रेस निकाली गई।
हरियाणा-पंजाब में शुरू हुआ रेल रोको अभियान
संयुक्त
किसान मोर्चा का रेल रोको अभियान हरियाणा में 80 स्थानों और पंजाब के 15
जिलों में 21 स्थानों पर शुरू हो गया है। नरवाना व बरसोला में रेलवे ट्रैक
पर किसान बैठ गए हैं। फतेहाबाद के टोहाना में ट्रैक जाम कर दिया गया है।
किसानों की तरफ से भी तैयारियां पूरी हैं। पंजाब के पठानकोट में चक्की बैंक
रेलवे स्टेशन पर ट्रैक जाम कर दिया गया है।
रेलवे ने 20 अतिरिक्त कंपनियों को सुरक्षा में तैनात किया
रेलवे
ने रेलवे संरक्षा विशेष बल की 20 अतिरिक्त कंपनियों को सुरक्षा में तैनात
किया है। यह तैनाती खास तौर से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम
बंगाल को ध्यान में रखते हुए की गई है।
दिल्ली मेट्रो ने चार मेट्रो स्टेशन किए बंद
टिकरी
बॉर्डर, पंडित श्रीराम शर्मा, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह
मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार को बंद कर दिया गया है। यह जानकारी
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने दी है। किसानों ने आज चार घंटे लंबे
देशव्यापी रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है।
नांगलोई रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में जवान तैनात हैं
दिल्ली
के नांगलोई रेलवे स्टेशन पर किसानों के चार घंटे लंबे देशव्यापी .रेल
रोकोआंदोलन के मद्देनजर भारी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं।
पंजाब-हरियाणा और बिहार में दिखा रेल रोको अभियान का असर, जयपुर में पटरियों पर बैठे प्रदर्शनकारी
जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन
बिहार
में जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के कार्यकर्ताओं ने पटना जंक्शन रेलवे
स्टेशन पर कृषि कानूनों के खिलाफ .रेल रोकोआंदोलन में हिस्सा लिया।