कैट के भारत बंद को रायपुर सहित प्रदेश के व्यापारी संगठनो ने दिया समर्थन

 


 रायपुर। जीएसटी में आयी विकृति को दूर करने के लिए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट)  द्वारा 26 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इसके लिए कैट के पदाधिकारी सभी व्यापारिक संगठनों से मिलकर समर्थन मांग रहे है। इसी के तहत राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी व्यापारिक संगठनों ने बंद को अपना समर्थन दे दिया है। छत्तीसगढ़ के वमें भी पदाधिकारियों ने समर्थन का समर्थन प्राप्त हो रहा है।
कैट के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि वर्तमान जीएसटी में इतनी विकृति आ चुकी है कि व्यापारी इसे अनुपालन के लिए अपना व्यापार छोड़कर इसी काम में लगे रहते है। इससे सभी व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है एवं मानसिक प्रताडऩा के दौर से गुजर रहे है। जीएसटी में आयी विकृति को दूर करने की मांग को लेकर 26 फरवरी को कैट द्वारा भारत बंद कर आव्हान किया गया है और जिसके सभी व्यापारिक संगठनों से समर्थन मांगा जा रहा है।
श्री परवानी ने बताया कि इसी तहत छ.ग. साबुन एण्ड़ डिटर्जेन्ट निर्माता कल्याण संघ, श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति डुमरतराई, गोल बाजार व्यापारी संघ, गुरूनानक चौक व्यापारी संघ, रायपुर दाल मिल एसोसियेशन, व्यापारी संघ बीरगाव, व्यापारी संघ पुराना धमतरी रोड़, रायपुर कन्फेन्शरी एसोसियेशन, लालगंगा शॉपिग माल एसोसियेशन, छत्तीसगढ़ सराफा एसोसियेशन, रायपुर प्लायवुड ट्रेडर्स एसोसियेशन, रायपुर ऑप्टिकल व्यापारी वेलफेयर एसोसियेशन, जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स महासमुंद, छत्तीसगढ़ पेन्ट्स एण्ड कलर मैनुफैक्चरिंग एसोसियेशन, छत्तीसगढ़ ग्लास एसोसियेशन, रायपुर सायकल मर्चेन्ट एसोसियेशन, आलू प्याज अढ़तिया संघ, जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इण्ड़स्ट्रीज कोरबा, डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंध ने अपना समर्थन पत्र बंद को सफल हेतु सौंप दिया है। इसी तरह हर जिले के व्यापारिक संगठनों से भी समर्थन पत्र जीएसटी की विकृति के खिलाफ भारत बंद को सफल बनाने हेतु लिया जा रहा है।

Popular posts from this blog

जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली

सचिन पायलट होंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी, कुमारी सैलजा की हुई छुट्टी

जामा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव में गुलाम शकील रजा ने अपना समर्थन हाजी अब्दुल फहीम को दिया