बच्चे ने कार में लगी नेम प्लेट तोड़ दी तो कांग्रेसी पार्षद को आ गया गुस्सा

रायपुर के गोबरा नवापारा इलाके के एक कांग्रेसी पार्षद ने एक महिला की पिटाई कर दी। महिला का कसूर ये था कि इसके 4 साल के बेटे ने नेता जी की कार में लगी नेम प्लेट गलती से तोड़ दिया। कांग्रेसी पार्षद के लिए ये शान में गुस्ताखी ना काबिले बर्दाश्त हो गई। उन्होंने महिला को बुलाया गालियां दी, फिर गुस्से में आकर तमाचा जड़ दिया। महिला का पति भी अपनी पत्नी को पार्षद के गुस्से से बचा न सका और मुहल्ले के लोगों के सामने पार्षद अपनी गुंडई दिखाता रहा। ये है पूरा मामला मारपीट की ये घटना बुधवार को हुई थी। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दरअसल जब पार्षद महिला से मारपीट कर रहा था तो पास ही लगे CCTV कैमरे में सबकुछ रिकॉर्ड हो गया। मारपीट करने वाले पार्षद का नाम मंगराज सोनकर है। गोबरा नवापारा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 16 से मंगराज कांग्रेस पार्टी का पार्षद है। इनके कार में सामने की तरफ पार्षद लिखी नेम प्लेट लगी है। लाल रंग की ये पट्टी इनके रसूख की कहानी इलाके में बयां करती है। पास ही रहने वाले दुर्गा साहू के 4 साल के बच्चे ने मंगराज सोनकर की कार में लगे नेमप्लेट को खेल-ख...