लगभग एक लाख रूपए के अवैध सागौन तथा बीजा चिरान की जप्ती, वनमण्डल धमतरी की छापामार कार्रवाई

रायपुर. वनमण्डल धमतरी के दुगली परिक्षेत्र के चारगांव में श्री रोमलाल वल्द दुकालुराम के घर पर वन विभाग द्वारा


6 मार्च को निशान देही के आधार पर अचानक दबिश दी गई।  वनमण्डलाधिकारी धमतरी श्रीमती सतोविशा समाजदार के मार्गदर्शन में गठित टीम द्वारा वहां जांच के दौरान श्री रोमलाल के घर से अवैध रूप से संग्रहित 2.150 घनमीटर सागौन, बीजा चिरान काष्ठ की जप्ती की कार्रवाई की गई। इसका अनुमानित मूल्य लगभग एक लाख रूपए आंका गया है।

    इसके पहले नगरी परिक्षेत्र के विभागीय अमला द्वारा हाथियों पर निगरानी रखने के लिए क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा था, इस दौरान 5 मार्च को रात्रि में 2 बजे के आस-पास डोंगरडुला जबरा चौक पर 2 सायकल वालों से 5 नग सागौन चिरान सिलपट जब्त किया गया था। इनमें से एक श्री राजू वल्द रोमलाल वट्टी रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। दूसरे व्यक्ति श्री कविलाल वल्द तेजु राम गोड़ ग्राम चारगांव के निशान देही पर श्री रोमलाल के घर पर छापा मारकर उक्त वनोपज जब्त की गई। इसी व्यक्ति के निशान देही पर चारगांव से लगभग 4 कि.मी. अंदर जंगल में कक्ष क्रमांक 330, चारगांव बीट में अतिक्रमण कर झोपड़ी बनाकर रह रहे श्री जेठू राम कमार वल्द सुमर सिंग कमार साकिन खरका को समझा बुझाकर उनकी झोपड़ी उन्ही के द्वारा तोड़कर वन भूमि को कब्जामुक्त कराया गया। इनमें संबंधित आरोपियों के खिलाफ वन अपराध के प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्यवाही में वनमंडलाधिकारी धमतरी श्रीमति समाजदार ने मौके पर पहुँचकर सभी विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को मार्गदर्शन दिया। कार्रवाई में उप वनमंडलाधिकारी नगरी श्री आलोक बाजपेयी, उप वनमंडलाधिकारी बिरगुड़ी श्री हरीश पाण्डेय, परिक्षेत्र अधिकारी दुगली श्री अनिल वर्मा, परिक्षेत्र अधिकारी नगरी श्री जी. एस. परमार तथा श्री मुधकर, श्री संदीप सोम, श्री.जी.पी. वर्मा, मो. रिजवान आदि वन कर्मचारी शामिल थे।


 

Popular posts from this blog

जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली

सचिन पायलट होंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी, कुमारी सैलजा की हुई छुट्टी

जामा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव में गुलाम शकील रजा ने अपना समर्थन हाजी अब्दुल फहीम को दिया