Posts

Showing posts from June, 2021

जेएसपीएल में कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन 882 को पहली और 134 को दूसरी खुराक भी

Image
                 रायपुर मशीनरी डिवीजन तीसरी लहर के लिए भी तैयार रायपुर, 29 जून 2021- जाने-माने उद्योगपति श्री नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के मशीनरी डिवीजन में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तत्परता से पालन किया जा रहा है। प्रत्येक कर्मचारी को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और इसके परिणामस्वरूप अब तक 882 कर्मचारियों और कामगारों ने पहली और 134 ने वैक्सीन की दूसरी खुराक ले ली है। कार्यालय आने-जाने के दौरान सभी कर्मचारी व कामगार प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। बिजनेस यूनिट हेड नीलेश टी. शाह के निर्देश पर यह सुनिश्चत किया गया है कि आरटीपीसीआर जांच में निगेटिव आने वाले लोगों को ही परिसर में आने की इजाजत दी जाए। श्री शाह ने कहा कि टीम जेएसपीएल ने कोविड-19 के प्रकोप से बचने के लिए प्लांट के अंदर काम करने वाले सभी कर्मचारियों का आरटी-पीसीआर परीक्षण कराया है। इससे हमें महामारी पर नियंत्रण पाने में मदद मिली है। कार्मिक विभाग के प्रमुख श्री सूर्योदय दुबे ने कहा कि वर्कशॉप और कार्यालय में आ...

जेएसपीएल में कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन 882 को पहली और 134 को दूसरी खुराक भी

Image
               रायपुर मशीनरी डिवीजन तीसरी लहर के लिए भी तैयार रायपुर, 29 जून 2021- जाने-माने उद्योगपति श्री नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के मशीनरी डिवीजन में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तत्परता से पालन किया जा रहा है। प्रत्येक कर्मचारी को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और इसके परिणामस्वरूप अब तक 882 कर्मचारियों और कामगारों ने पहली और 134 ने वैक्सीन की दूसरी खुराक ले ली है। कार्यालय आने-जाने के दौरान सभी कर्मचारी व कामगार प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। बिजनेस यूनिट हेड नीलेश टी. शाह के निर्देश पर यह सुनिश्चत किया गया है कि आरटीपीसीआर जांच में निगेटिव आने वाले लोगों को ही परिसर में आने की इजाजत दी जाए। श्री शाह ने कहा कि टीम जेएसपीएल ने कोविड-19 के प्रकोप से बचने के लिए प्लांट के अंदर काम करने वाले सभी कर्मचारियों का आरटी-पीसीआर परीक्षण कराया है। इससे हमें महामारी पर नियंत्रण पाने में मदद मिली है। कार्मिक विभाग के प्रमुख श्री सूर्योदय दुबे ने कहा कि वर्कशॉप और कार्यालय में आने वाले लोगों की थर्...

सोने के गिरते भाव पर लगा ब्रेक, जानें 14 से 24 कैरेट 1 ग्राम गोल्ड के रेट्स

महंगाई का खेल: कहीं 117 तो कहीं 200 रुपये के पार बिक रहा सरसों का तेल, एक साल में आसमान पर पहुंचे खाद्य तेलों के दाम, अब प्याज भी रुलाने को तैयार

Image
        कोरोना की मार से परेशान आम आदमी की कमर महंगाई ने तोड़ दी है। पिछले एक साल में सरसों तेल से लेकर चाव-दाल-आटे और यहां तक कि चाय की महंगाई ने किचन का बजट तबाह करके रख दिया है। नासिक में सरसों तेल 200 रुपये के पार बिक रहा है तो मुरादाबाद में पाम ऑयल 180 के ऊपर। मैसूर में वनस्पति 212 रुपये तो सोया तेल गंगटोक में 194 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं बीकानेर में सूरजमुखी का तेल 227 रुपये किलो पहुंच गया है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि मोदी सरकार के उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़े बोल रहे हैं। ये आंकड़े 25 जून 2021 के हैं और ये देश में खाद्य तेलों की ये अधिकतम कीमते हैं।   वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 25 जून 2020 के मुकाबले 25 जून 2021 को खाद्य तेलों की कीमतों में 53 फीसद, दालों में 15 फीसद और खुली चाय में 25 फीसद तक उछाल आ चुका है। वहीं चावल के रेट में 4 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। अगर कोई चीज सस्ती हुई है तो गेहूं, चीनी, गुड़, आलू और टमाटर।

3 बजे प्रेस को संबोधित करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, हो सकती हैं कुछ बड़ी घोषणाएं

Image
          केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दोपहर 3 बजे प्रेस को संबोधित करेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस प्रेस कांफ्रेंस में इकोनाॅमिक रिलीफ की एनाउंसमेंट कर सकती हैं। कोरोना की दूसरी लहर की वजह से होटल, टूरिज्म के अलावा कई अन्य इंडस्ट्रीज पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ा है। ऐसे में आज की प्रेस कांफ्रेंस से इन सभी इंडस्ट्री से जुड़े लोग स्पेशल पैकेज की उम्मीद कर रहे होंगे।  इसके अतिरिक्त बैंकों के निजीकरण पर भी कुछ बड़ा ऐलान संभव है। हाल ही में कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय पैनल ने दो सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों के निजीकरण संबंधित विभिन्न प्रशासनिक मुद्दों और नियमक पर चर्चा की थी। ताकि मंत्रियों के समूह के सामने डिसइन्वेस्टमेंट या वैकल्पिक मैकेनिज्म पर प्रस्ताव रखा जा सके। वित्त मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार नीति आयोग ने कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में डिसइन्वेस्टमेंट पर कुछ बैंकों के नामों का सुझाव दिया था। समाचार एजेंसी पीटाआई के अनुसार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया...

रायपुर में ये रहा 24 कैरेट सोने का रेट, जानें आज का भाव

Image
            रायपुर में 10 ग्राम सोने का भाव 48,010.0 रुपये रहा। कल की तुलना में आज 24 कैरेट सोना 60.0 रुपये बड़ा, वहीं चांदी का भाव 69,440.0 रुपये रहा। कल रायपुर 10 ग्राम सोने का भाव 48,010.0 रुपये और चांदी का भाव 69,440.0 रुपये प्रति किलो रहा। सर्राफा बाजार से सोने की चीजें खरीदते समय लोगों को बहुत सारी चीजों को ध्यान में रखने की जरूरत है। मसलन सोने की शुद्धता को लेकर अक्सर लोग गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं और कई मामलों में ज्वैलर ही लोगों को बेवकूफ बना देते हैं। सोना खरीदते समय हालमार्क ज्वैलरी खरीदने से आप धोखा खाने से बच सकते हैं।

रेत माफियाओं द्वारा बगैर लायल्टी के अवैध रेत खनन को जिला प्रशासन के नाक के नीचे अंजाम दिया जा रहा है,किंतु जिला प्रशासन मौन है

Image
                       गरियाबंद जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर मालगांव नदी के रेत घाट पर चैन माउंटेन मशीन से अवैध तरीके से रेत खनन किया जा रहा है, साथ ही अवैध वसूली भी कि जा रही है ।  सोचनीय विषय तो यह है कि गरियाबंद जिला मुख्यालय से लगे मुख्य मार्ग मे ही रेत माफिया खुलेआम इस अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं किंतु खनिज विभाग गहरी निद्रा मे सो रही है। रेत घाट को टेंडर के माध्यम से स्वीकृत किया गया है । किंतु अभी तक पर्यावरण से एनओसी तथा खनिज विभाग गरियाबंद द्वारा रॉयल्टी जारी नहीं किया गया है,उसके बावजूद स्वीकृत खदान के ठेकेदार द्वारा गलत तरीके से चैन माउंटेन मशीन लगाकर अवैध रेत खनन करवाया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारियों को इस बारे मे बार बार अवगत कराया गया किंतु प्रशासन द्वारा अनदेखा करना इस बात कि ओर इशारा करता है जैसे प्रशासनिक संरक्षण में ही अवैध रेत खनन व परिवहन को अंजाम दिया जा रहा है । प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय कुछ लोग इसपर राजनीति समर्थन लेने का भी प्रयास कर रहे हैं । किंतु अवैध खनन के इस मा...

नाबालिक बालिका को यूपी के ईंट भट्ठा ले जाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तर आरोपी को भेजा गया जेल।

Image
  1 0 1 गरियाबंद – सिटी कोतवाली मामला दर्ज किया गया था । प्रार्थी ने द्वारा दिनांक 28.11.2020 को सिटी कोतवाली गरियाबंद में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि कोई अज्ञात व्यक्ति ने मेरी नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया हैं रिपोर्ट पर तत्काल अपराध क्रमांक 259/2020 धारा 363 भादवि दर्ज किया गया। मामला गंभीर होने के कारण थाना प्रभारी के द्वारा बालिका के अपहरण से सम्बंधित होने पर घटना की जानकारी तुरंत जिला के आला अधिकारियों का दी गई जिसके बाद जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक वेदवती दरियो द्वारा टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश में जुट गये। मुखबीर सूचना पर आरोपी को रवि नगर, शुक्ला कॉलोनी रायपुर से घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने की बात स्वीकार किया गया तथा आरोपी के कब्जे से अपहृता को बरामद किया गया। जिसके बाद आरोपी को धारा 363, 366, 376(2)(ड.)भादवि 4 पॉक्सो में ...

52800 से नीचे सेंसेक्स, 15850 के करीब निफ्टी, दोनों स्टॉक इंडेक्स की आज रिकॉर्ड हाई ओपनिंग; फार्मा और सरकारी बैंकों के शेयरों में खरीदारी

Image
            बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने शुरुआती बढ़त खो दी है। निफ्टी और सेंसेक्स, दोनों ने आज रिकॉर्ड हाई की ओपनिंग दी थी। शुक्रवार के बंद स्तर से 55 पॉइंट ऊपर 15,915 पर खुला निफ्टी 15,800 से नीचे है। इसके अलावा 53,126 पर खुले सेंसेक्स में 52,800 से नीचे ट्रेड हो रहा है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजारों की शुरुआत मजबूत रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 100 पॉइंट की बढ़त के साथ 53,000 से ऊपर खुला। एनएसई के 50 शेयरों वाले निफ्टी ने भी आज मजबूत शुरुआत दी। वह पिछले 15,915 के रिकॉर्ड हाई पर खुला था। छोटे और मझोले शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। निफ्टी के मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में लगभग आधा पर्सेंट की मजबूती है। सेक्टर इंडेक्स में निफ्टी PSU बैंक, मेटल और फार्मा में लगभग 1% का उछाल है। बाजार पर निफ्टी IT और मीडिया में बिकवाली का दबाव बना है। बाजार को ONGC, NTPC, डॉ रेड्डीज लैब, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड और एशियन पेंट्स में मजबूती का सपोर्ट मिल रहा है। HDFC लाइफ, टाइटन, TCS, SBI, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और कोल इंडिया मे...

पेट्रोल, डीजल, खाद्य सामग्री, शिक्षा सामग्री और दवाईयों को टैक्स से मुक्त रखा जायेगा

Image
           राष्ट्र निर्माण सेना के प्रदेश प्रभारी डोमार सिंग साहू  ने बताया कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मध्यभारत जोन के प्रभारी एवं देश के 37 प्रान्तों में बने 8 जोन के संयोजक सूरज ब्रम्हे जी कि प्रतिदिन चल रहे राष्ट्र निर्माण सेना की ऑनलाईन बैठक में अपनी बात रखते हुवे कहा कि यदि भविष्य में राष्ट्र निर्माण सेना की सरकार देश या प्रदेशों में बनती है तो राष्ट्र निर्माण सेना की सरकार जनता से पेट्रोल, डीजल, खाद्य सामग्री, शिक्षा सामग्री एवं दवाईयों में टेक्स नही लेगी। साथ ही राष्ट्र निर्माण सेना से जो भी उम्मीदवार जीत कर जायेगा ओ सरकार से वेतन नही लेगा। सरकार द्वारा दी जा रहे भत्ते से अपनी व्यव्यस्था बनायेगा। अपने वेतन से अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुटीर उद्योग संचालित करेगा जिससे उस क्षेत्र के बेरोजगर युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके। बैठक में श्री ब्रम्हे की बातों का समर्थन करते हुवे टेक्स मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया गया। श्री ब्रम्हे ने बताया कि सरकार के पास दर्जनों ऐसे विभाग हैं जिससे सरकार को प्रतिदिन करोड़ों रुपियों की आय हो रही ...

मलेरिया की रोकथाम के लिए गठित किए 371 सर्वे दल

Image
        ० संवेदनशील क्षेत्रों में चलाया जाएगा विशेष अभियान ० शत प्रतिशत लोगों के रक्त जांच की तैयारी ० मच्छररोधी दवाई का छिड़काव करने पर जोर राजनांदगांव। जिले में मलेरिया, डेंगू व डायरिया नियंत्रण तथा इससे बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व मितानिन को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व मितानिन के प्रशिक्षण हेतु बैठक आयोजित कर तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई है। मलेरिया, डेंगू व डायरिया के मद्देनजर संवेदनशील क्षेत्रों के लिए विशेष एहतियात बरती जा रही है। जिले के लोगों को मलेरिया से बचाने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाने, जन-जागरूकता के लिए रैली, नाटक का आयोजन करने तथा बैनर-पोस्टर व नारा लेखन करने के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के जिला सलाहकार विकास राठौर ने बताया, मलेरिया, डेंगू व डायरिया पर नियंत्रण और इससे बचाव के लिए जिला स्तर पर 371 सर्वे दल का गठन किया गया है, जिनके द्वारा गृह भेंटकर मास स्क्रीनि...

वेतन रोके जाने के विरोध मे जल मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन :-हेमन्त

Image
(वीरेन्द्र साहू) तिल्दा नेवरा:-सिमगा PHE विभाग के क्रमचारीयो का वेतन पिछले 11 माह से अभी तक नही दिए जाने से कर्मचारी परेशान जिसे लेकर भाजपा नेता एव पूर्व नगर पंचायत सिमगा अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश सोनी एव भाजयुमो नेता हेमन्त साहू के नेतृत्व मे  कार्यकर्ताओ के साथ भीगते बारिश मे भाटापारा पहुंचकर भुगतान को लेकर भाटापारा PHE मुख्यालय का धेराव कर जमकर हंगामा हुआ रमेश सोनी जी ने कहा कोरोना काल मे शासन का सक्त आदेश है कि किसी भी कर्मचारी एव लेवर का पेमेंट ना ही काटा जाए एव ना ही रोका जाए ऐसे मे वर्तमान मे घर चलाना बहुत मुश्किल है   तत् पश्चात भाटापारा पी एच ई के एस डी ओ से कहा कर्मचारियों का वेतन कल तक उनके खाते मे डाल दी जायेगी।उक्त अवसर पर नगर पंचायत सिमगा के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधी रमेश सोनी भाजयुमो जिला मंत्री हेमन्त साहू, उपाध्यक्ष कौशल वर्मा  , मिडिया प्रभारी मनमोहन शर्मा, भाटापारा कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष लोकेश साहू , युवा नेता रोशन साहू  , राकेश साहू , एवअधिक संख्या में युवा  उपस्थित थे।

रमन सिंह छग में मोदी के नाम पर अपना फ्लैगशिप चला रहे हैं, न कि भूपेश सरकार- विकास उपाध्याय

Image
  रायपुर।   संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बीजेपी विधायक दल की बैठक का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार केन्द्र की राशि से नहीं बल्कि स्वयं के संसाधनों से चल रही है. रमन सिंह मोदी के नाम पर छत्तीसगढ़ में अपना फ्लैगशिप चला रहे हैं, न कि भूपेश सरकार. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ढाई साल से लगातार भूपेश सरकार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. जब हम खुद के राज्य के हिस्से का पैसा मांगते हैं, तो केन्द्र सलाह देती है कि आप 5 प्रतिशत ब्याज में कर्ज ले लें. विकास उपाध्याय ने रमन पर साधा निशाना विकास उपाध्याय भाजपा विधायक दल की बैठक में लिए गए निर्णय को लेकर विभिन्न टीवी चैनल के डिबेट में हिस्सा ले रहे थे. इस दौरान वे भाजपा के पक्षकारों को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि क्या आपने पिछले ढाई वर्षों में एक बार भी छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर कोई बात कही. क्या भाजपा के नेता केन्द्र सरकार को एक पत्र भी भेजा कि छत्तीसगढ़ के हिस्से का पैसा तो दे दें. क्या आपने छत्तीसगढ़ के लोगों के हित के लिए चलाई जा रही योजनाओं की एक बार भी तारीफ की. ‘केन्द्रीय नेता रायपुर दौड़ लगाने को मजबूर’ किसानों क...

पूर्व वेटलिफ्टर कर्णम मल्लेश्वरी बनीं दिल्ली खेल विश्वविद्यालय की पहली कुलपति

Image
  नई दिल्ली.  ओलंपिक मेडल जीतने वालीं भारत की पहली महिला खिलाड़ी पूर्व वेटलिफ्टर कर्णम मल्लेश्वरी दिल्ली खेल विश्वविद्यालय की पहली कुलपति बनीं. उन्हें दिल्ली सरकार ने इस पद पर नियुक्त किया है. इस संबंध में जारी आधिकारिक आदेश में कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल, जो कि दिल्ली खेल विश्वविद्यालय के कुलपति भी हैं, वो पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कर्णम मल्लेश्वरी को ये जिम्मेदारी देते हुए खुश हैं. मल्लेश्वरी ने साल 2000 में सिडनी ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीता था. उनका ये रिकॉर्ड आज तक कायम है. क्योंकि कोई भी महिला वेटलिफ्टर अब तक ओलंपिक में पदक नहीं जीत पाई है. तब इस वेटलिफ्टर ने स्नैच में 110 और क्लीन एंड जर्क कैटेगरी में 130 किलो वजन उठाया था. कर्णम मल्लेश्वरी को 1994 में अर्जुन पुरस्कार और सिडनी ओलंपिक से एक साल पहले देश का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार खेल रत्न से सम्मानित किया गया था. उन्हें इसी साल पद्मश्री भी दिया गया था. वो फिलहाल फूड कॉरपोरेशन में ऑफ इंडिया में चीफ जनरल मैनेजर हैं. कर्णम मल्लेश्वरी का जन्म 1 जून, 1975 को आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में हुआ ...

रमन सिंह ने विनोद तिवारी पर लगाया आरोप, कहा- मेरी और मेरे परिवार की छवि खराब करने की कोशिश

Image
  रायपुर।  छत्तीसगढ़ में इन दिनों आय से अधिक संपत्ति जमा करने के मामले में सियासी पारा हाई है. रमन सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस नेता विनोद तिवारी पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कूटरचित दस्तावेज जारी कर मेरी और मेरे परिवार की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. जबकि गृह मंत्रालय ने जांच से सम्बन्धित कोई दस्तावेज नहीं भेजा. इस कृत्य पर गृह मंत्रालय ने मुख्यसचिव को पत्र लिखकर यह जरूर कहा है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए. रमन सिंह ने विनोद तिवारी पर लगाया आरोप दरअसल, रमन सिंह पर कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने आय से अधिक संपत्ति जमा करने का आरोप लगाया था. इसकी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय में की गई थी. इसके बाद दिल्ली से शिकायत को छत्तीसगढ़ ट्रांसफर कर दिया गया था. इसके बाद से सियासत जारी है. अब ये सियासी भूचाल उबाल मारने लगा है.

देश में 46 साल पहले आज ही के दिन लगा था आपातकाल, तब इंदिरा गांधी ने कही थीं ये बात…

Image
  आजाद देश में आज से 46 साल पहले आधी रात को 25 जून 1975  को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगा दिया था. उस काली रात को लोग आज भी नहीं भूले हैं. रात करीब 11.30 बजे इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी की घोषणा कर दी. अगली सुबह 26 जून को इंदिरा ने रेडियो पर कहा,’ ‘भाइयो और बहनो, राष्ट्रपतिजी ने आपातकाल की घोषणा की है. इससे आतंकित होने का कोई कारण नहीं है, जब से मैंने आम आदमी और देश की महिलाओं के फायदे के लिए कुछ प्रगतिशील कदम उठाए हैं, तभी से मेरे खिलाफ गहरी साजिश रची जा रही थी.’   इंदिरा गांधी 1971 के आम चुनाव में ‘गरीबी हटाओ’ के नारे के साथ प्रचंड बहुमत (518 में से 352 सीटें) के साथ सत्ता में आई. इंदिरा गांधी की जीत पर सवाल उठाते हुए उनके चुनावी प्रतिद्वंद्वी राजनारायण ने 1971 में अदालत का दरवाजा खटखटाया. संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर इंदिरा गांधी के सामने रायबरेली लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाले राजनारायण ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि इंदिरा गांधी ने चुनाव जीतने के लिए गलत तरीकों का इस्तेमाल किया है. 12 जून को इला...

वामपंथी पार्टियों का संयुक्त बयान : महंगाई के खिलाफ पूरे प्रदेश में 26 को प्रदर्शन

Image
   सियासत दर्पण न्यूज़,प्रदेश की तीन वामपंथी पार्टियों ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ और कोविड राहत की मांगों को लेकर 26 जून को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन आयोजित करने का फैसला लिया है। इस दिन किसान विरोधी कानूनों और चार श्रम संहिताओं के खिलाफ तथा सी-2 लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का कानून बनाने की मांग को लेकर मजदूर-किसानों के देशव्यापी आंदोलन के साथ एकजुटता भी प्रकट की जाएगी। आज यहां जारी एक बयान में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव संजय पराते, भाकपा के आरडीसीपी राव तथा भाकपा (माले)-लिबरेशन के बृजेन्द्र तिवारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महंगाई वृद्धि दर 10% से ऊपर चल रही है और इसने पिछले 25 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। खाने-पीने की चीजें इतनी महंगी हो गई है कि लोगों का पेट भरना मुश्किल हो गया है और भुखमरी बढ़ गई है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें महंगाई की इस आग में घी का काम कर रही है। इसके बावजूद मोदी सरकार इसको नियंत्रित करने की कोई कोशिश नहीं कर रही है। वामपंथी नेताओं ने कहा कि कोरोना महामारी ने लोगों की रोजी-रोटी और जिंदगी को तबाह कर दिया...

नर्सिंग वार्षिक परीक्षा जल्द कराने के लिए स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की अजय त्रिपाठी

Image
  नाहिदा क़ुरैशी सियासत दर्पण छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य नर्सिंग संगठन के द्वारा 29.5.2021 को आयुष हेल्थ यूनिवर्सिटी नर्सिंग के वार्षिक परीक्षा की लेट लतीफ़ी जल्द परीक्षा कराने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव जी को नर्सिंग यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने मुलाक़ात,चर्चा मीटिंग कर ज्ञापन दिया ज्ञापन को उच्च कमेटी में फ़ार्वड किया गया था! जिसका परिणाम आज 21.06.2021 को स्वास्थ्य मंत्री कमेटी ने विचार कर समय  सारणी बी एस सी नर्सिंग,एम एस सी नर्सिंग,पोस्ट बेसिक नर्सिंग, नियमानुसार जारी किया! संगठन के अध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने प्रदेश के समस्त छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ बधाई दी!एवं स्वास्थ्य मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया!

दिल्ली के जूता फैक्ट्री में भीषण आग

Image
  नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के उद्योग नगर में एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. दमकल विभाग की 24 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. हालांकि, फैक्‍ट्री मालिक के मुताबिक, आग लगने की घटना के बाद से छह मजदूरों लापता हैं और उनकी जानकारी नहीं मिल पा रही है. आग लगने के बाद हर तरफ धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है और आग की लपटें देखकर आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल है. आग लगने की वजह से फैक्‍ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है.

महापौर एवं सभापति ने वार्ड क्रमांक 67 में लोक कर्म विभाग अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद सहित नाली निर्माण के नये विकास कार्य हेतु भूमिपूजन किया

Image
  रायपुर - महापौर श्री एजाज ढेबर ने आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 5 के तहत आने वाले भक्त माता कर्मा वार्ड नम्बर 67 में दुर्गा मन्दिर से यूनि होम्स तक 10 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से गन्दे पानी के सुगम निकास की व्यवस्था जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से नाली निर्माण का नवीन विकास कार्य श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर भूमिपूजन करते हुए कार्यारंभ निगम के सभापति श्री प्रमोद दुबे, निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा एवं भक्त माता कर्मा वार्ड नम्बर 67 के पार्षद श्री उत्तम साहू सहित वार्ड के रहवासी  गणमान्य नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति के मध्य किया । महापौर श्री ढेबर ने जोन क्रमांक 5 के जोन कमिश्नर श्री चन्दन शर्मा को तत्काल स्वीकृत अनुसार नाली का नवीन विकास कार्य स्थल पर प्रारम्भ करवाकर सतत मॉनिटरिंग करके तय समयसीमा के भीतर जनहित में जनसुविधा विस्तार हेतु पूर्ण करवाना प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने हेतु निर्देशित किया ।

रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते तहसीलदार ने पकड़ा , एस डी एम ने बिना कार्यवाही किए छोड़ दिया

Image
कसडोल । महानदी के चिचपोल एवं सोनाईडीह घाट में छापेमारी कर तहसीलदार ने रेत से भरे 5 ट्रैक्टर ट्रॉली को लावारिस हालत में पकड़ा और दूसरे दिन रात्रि के समय कार्यालय बन्द हो जाने के बाद एस डी एम ने कार्यवाही किए बिना ही छोड़ दिया । किसी तरह की कार्यवाही के बिना एस डी एम द्वारा सभी ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़ने से ग्रामीणों द्वारा एस डी एम की कार्यशैली पर उंगलियां उठाई जा रही है ।            छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला कलेक्टर द्वारा रेत के अवैध उत्खनन पर प्रभावी ढंग से रोक लगाने के सख्त निर्देश के बाद एस डी एम के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने  महानदी के चिचपोल एवं सोनाई - डीह घाट के बीच रेत से भरे 5 ट्रेक्टर ट्रॉली को जप्त कर एस डी एम कार्यालय के परिसर में खड़ी किया और दो दिन बाद रहस्यमय ढंग से ही बिना किसी कार्यवाही के छोड़ दिया गया । जब से एस डी एम कार्यालय में मिथलेश डोण्डे बतौर एस डी एम पदस्थ हुए हैं तब से राजस्व विभाग में आए दिन अजीबोगरीब घटनाएं घटित हो रही है । इसी तरह का एक मामला प्रकाश में आया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार महानदी के चिचपोल एवं...

नगरी सिहावा मुख्य मार्ग में लग रही बाजार बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रही

Image
      नगरी सिहावा. ज्ञात हो कि नगर पंचायत नगरी में वर्षों से सप्ताह में दो बाजार लगते आ रहा है किंतु लॉकडाउन के स्थिति में बाजार की स्थान को परिवर्तित करके हाईस्कूल मैदान में बाजार बैठाया गया था। सेकंड लॉकडाउन के दौरान पूर्ण रूप से बाजार बंद रही वर्तमान में बाजार खुलने के बाद नगरी सिहावा मुख्य मार्ग में पसरे लगाए जा रहे हैं। जिससे आवाजाही में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही साथ पल-पल बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है, नगर वासियों का कहना है कि बाजार पूर्व की भांति किसी निर्धारित स्थान में लगाया जाए ताकि सभी को सुविधा मुहैया हो पाएगा साथ ही दुर्घटना आदि का भय मन मे नही रहेगा खतरा इसलिए और बढ़ जाता है, की बड़े माल वाहक गाड़ियों के आवागमन नगर के भीतरी इलाकों से होती है जबकि बाईपास रोड बड़े मालवाहक गाड़ियों के लिए बनाया गया है। फिर भी गाड़िया यही से गुजरती है, जिससे सड़क के इर्द-गिर्द पसरे लगाए फुटकर व्यापारियों साथ ही ग्राहकों की जान पर बात बन सी जाती है। इस विषय पर संबंधित आला अधिकारियों को त्वरित विचार मंथन कर स्थान परिवर्तन करन...

भाजयुमो कोरिया के द्वारा मनेंद्रगढ़ में शराबबंदी को लेकर आंदोलन किया गया

Image
मनेंद्रगढ . आज भरतपुर- सोनहत के विधायक के मनेंद्रगढ स्थित विधायक कार्यालय का pwd तिराहे पर भाजयुमो ज़िला महामंत्री श्री शारदा प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में  प्रदेश में शराबबंदी करनेके लिए , युवाओं की रोज़गार की समस्या के समधान के लिये घेराव किया गया । जिसमें प्रमुख रूप से मनोज शुक्ला जितेंद्र  यादव , हितेश प्रताप सिंह ,सुमित गुप्ता ,मनोज सोनवानी ,अखिलेश मिश्रा ,मंडल अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ आकाश दुआ , धरमपाल सिंग , रवि सिह , कोमल पटेल , भाजपा ज़िला कोशध्यक्ष श्री राहुल सिंह भाजपा के मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, महामंत्री श्री रामचरित  एवं संजय गुप्ता ,श्री द्रिगपाल  सिंह , आनंद ताम्रकार , अंकुर जैन सहित समस्त युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे स दौरान भाजयुमो के पदाधिकारियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बने आज ढाई वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, इन ढाई वर्षों में अनेक वादा खिलाफियां कांग्रेस की सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता के साथ की गयी हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं। आज छत्तीसगढ़ का प्रत्येक वर्ग युवा, महिलाएं, किसान, बुजुर्ग सभी अपने आपको छला हुआ और ठगा ह...