महापौर एवं सभापति ने वार्ड क्रमांक 67 में लोक कर्म विभाग अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद सहित नाली निर्माण के नये विकास कार्य हेतु भूमिपूजन किया


 

रायपुर - महापौर श्री एजाज ढेबर ने आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 5 के तहत आने वाले भक्त माता कर्मा वार्ड नम्बर 67 में दुर्गा मन्दिर से यूनि होम्स तक 10 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से गन्दे पानी के सुगम निकास की व्यवस्था जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से नाली निर्माण का नवीन विकास कार्य श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर भूमिपूजन करते हुए कार्यारंभ निगम के सभापति श्री प्रमोद दुबे, निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा एवं भक्त माता कर्मा वार्ड नम्बर 67 के पार्षद श्री उत्तम साहू सहित वार्ड के रहवासी  गणमान्य नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति के मध्य किया । महापौर श्री ढेबर ने जोन क्रमांक 5 के जोन कमिश्नर श्री चन्दन शर्मा को तत्काल स्वीकृत अनुसार नाली का नवीन विकास कार्य स्थल पर प्रारम्भ करवाकर सतत मॉनिटरिंग करके तय समयसीमा के भीतर जनहित में जनसुविधा विस्तार हेतु पूर्ण करवाना प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने हेतु निर्देशित किया ।

Popular posts from this blog

जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली

सचिन पायलट होंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी, कुमारी सैलजा की हुई छुट्टी

जामा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव में गुलाम शकील रजा ने अपना समर्थन हाजी अब्दुल फहीम को दिया