नगरी सिहावा मुख्य मार्ग में लग रही बाजार बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रही


 
 
 
नगरी सिहावा. ज्ञात हो कि नगर पंचायत नगरी में वर्षों से सप्ताह में दो बाजार लगते आ रहा है किंतु लॉकडाउन के स्थिति में बाजार की स्थान को परिवर्तित करके हाईस्कूल मैदान में बाजार बैठाया गया था। सेकंड लॉकडाउन के दौरान पूर्ण रूप से बाजार बंद रही वर्तमान में बाजार खुलने के बाद नगरी सिहावा मुख्य मार्ग में पसरे लगाए जा रहे हैं। जिससे आवाजाही में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही साथ पल-पल बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है, नगर वासियों का कहना है कि बाजार पूर्व की भांति किसी निर्धारित स्थान में लगाया जाए ताकि सभी को सुविधा मुहैया हो पाएगा साथ ही दुर्घटना आदि का भय मन मे नही रहेगा खतरा इसलिए और बढ़ जाता है, की बड़े माल वाहक गाड़ियों के आवागमन नगर के भीतरी इलाकों से होती है जबकि बाईपास रोड बड़े मालवाहक गाड़ियों के लिए बनाया गया है। फिर भी गाड़िया यही से गुजरती है, जिससे सड़क के इर्द-गिर्द पसरे लगाए फुटकर व्यापारियों साथ ही ग्राहकों की जान पर बात बन सी जाती है। इस विषय पर संबंधित आला अधिकारियों को त्वरित विचार मंथन कर स्थान परिवर्तन करना चाहि

Popular posts from this blog

जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली

सचिन पायलट होंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी, कुमारी सैलजा की हुई छुट्टी

जामा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव में गुलाम शकील रजा ने अपना समर्थन हाजी अब्दुल फहीम को दिया