नगरी सिहावा मुख्य मार्ग में लग रही बाजार बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रही
नगरी सिहावा. ज्ञात
हो कि नगर पंचायत नगरी में वर्षों से सप्ताह में दो बाजार लगते आ रहा है
किंतु लॉकडाउन के स्थिति में बाजार की स्थान को परिवर्तित करके हाईस्कूल
मैदान में बाजार बैठाया गया था। सेकंड लॉकडाउन के दौरान पूर्ण रूप से बाजार
बंद रही वर्तमान में बाजार खुलने के बाद नगरी सिहावा मुख्य मार्ग में पसरे
लगाए जा रहे हैं। जिससे आवाजाही में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना
करना पड़ रहा है। साथ ही साथ पल-पल बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती
है, नगर वासियों का कहना है कि बाजार पूर्व की भांति किसी निर्धारित स्थान
में लगाया जाए ताकि सभी को सुविधा मुहैया हो पाएगा साथ ही दुर्घटना आदि का
भय मन मे नही रहेगा खतरा इसलिए और बढ़ जाता है, की बड़े माल वाहक गाड़ियों
के आवागमन नगर के भीतरी इलाकों से होती है जबकि बाईपास रोड बड़े मालवाहक
गाड़ियों के लिए बनाया गया है। फिर भी गाड़िया यही से गुजरती है, जिससे सड़क
के इर्द-गिर्द पसरे लगाए फुटकर व्यापारियों साथ ही ग्राहकों की जान पर बात
बन सी जाती है। इस विषय पर संबंधित आला अधिकारियों को त्वरित विचार मंथन कर
स्थान परिवर्तन करना चाहि