दिल्ली के जूता फैक्ट्री में भीषण आग
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उद्योग नगर में एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. दमकल विभाग की 24 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. हालांकि, फैक्ट्री मालिक के मुताबिक, आग लगने की घटना के बाद से छह मजदूरों लापता हैं और उनकी जानकारी नहीं मिल पा रही है.
आग लगने के बाद हर तरफ धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है और आग की लपटें देखकर आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल है. आग लगने की वजह से फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है.