वेतन रोके जाने के विरोध मे जल मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन :-हेमन्त



(वीरेन्द्र साहू) तिल्दा नेवरा:-सिमगा PHE विभाग के क्रमचारीयो का वेतन पिछले 11 माह से अभी तक नही दिए जाने से कर्मचारी परेशान जिसे लेकर भाजपा नेता एव पूर्व नगर पंचायत सिमगा अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश सोनी एव भाजयुमो नेता हेमन्त साहू के नेतृत्व मे  कार्यकर्ताओ के साथ भीगते बारिश मे भाटापारा पहुंचकर भुगतान को लेकर भाटापारा PHE मुख्यालय का धेराव कर जमकर हंगामा हुआ रमेश सोनी जी ने कहा कोरोना काल मे शासन का सक्त आदेश है कि किसी भी कर्मचारी एव लेवर का पेमेंट ना ही काटा जाए एव ना ही रोका जाए ऐसे मे वर्तमान मे घर चलाना बहुत मुश्किल है 
 तत् पश्चात भाटापारा पी एच ई के एस डी ओ से कहा कर्मचारियों का वेतन कल तक उनके खाते मे डाल दी जायेगी।उक्त अवसर पर नगर पंचायत सिमगा के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधी रमेश सोनी भाजयुमो जिला मंत्री हेमन्त साहू, उपाध्यक्ष कौशल वर्मा  , मिडिया प्रभारी मनमोहन शर्मा, भाटापारा कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष लोकेश साहू , युवा नेता रोशन साहू  , राकेश साहू , एवअधिक संख्या में युवा  उपस्थित थे।





Popular posts from this blog

जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली

सचिन पायलट होंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी, कुमारी सैलजा की हुई छुट्टी

जामा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव में गुलाम शकील रजा ने अपना समर्थन हाजी अब्दुल फहीम को दिया