पूर्व वेटलिफ्टर कर्णम मल्लेश्वरी बनीं दिल्ली खेल विश्वविद्यालय की पहली कुलपति



 नई दिल्ली. ओलंपिक मेडल जीतने वालीं भारत की पहली महिला खिलाड़ी पूर्व वेटलिफ्टर कर्णम मल्लेश्वरी दिल्ली खेल विश्वविद्यालय की पहली कुलपति बनीं. उन्हें दिल्ली सरकार ने इस पद पर नियुक्त किया है.

इस संबंध में जारी आधिकारिक आदेश में कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल, जो कि दिल्ली खेल विश्वविद्यालय के कुलपति भी हैं, वो पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कर्णम मल्लेश्वरी को ये जिम्मेदारी देते हुए खुश हैं. मल्लेश्वरी ने साल 2000 में सिडनी ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीता था. उनका ये रिकॉर्ड आज तक कायम है. क्योंकि कोई भी महिला वेटलिफ्टर अब तक ओलंपिक में पदक नहीं जीत पाई है. तब इस वेटलिफ्टर ने स्नैच में 110 और क्लीन एंड जर्क कैटेगरी में 130 किलो वजन उठाया था.

कर्णम मल्लेश्वरी को 1994 में अर्जुन पुरस्कार और सिडनी ओलंपिक से एक साल पहले देश का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार खेल रत्न से सम्मानित किया गया था. उन्हें इसी साल पद्मश्री भी दिया गया था. वो फिलहाल फूड कॉरपोरेशन में ऑफ इंडिया में चीफ जनरल मैनेजर हैं. कर्णम मल्लेश्वरी का जन्म 1 जून, 1975 को आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में हुआ था. उन्होंने 12 साल की उम्र में नीलमशेट्टी अपन्ना की देख-रेख में वेटिलिफ्टिंग की ट्रेनिंग शुरू की थी. इसके बाद वो अपनी बहन के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गईं थीं.

Popular posts from this blog

जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली

सचिन पायलट होंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी, कुमारी सैलजा की हुई छुट्टी

जामा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव में गुलाम शकील रजा ने अपना समर्थन हाजी अब्दुल फहीम को दिया