Posts

Showing posts from July, 2021

सरकारी तेल कंपनी को जून तिमाही में 5,941 करोड़ रुपए का प्रॉफिट, यह साल भर पहले से 210% ज्यादा

Image
  इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) को 2021-22 की पहली तिमाही में 5,941 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। यह साल भर पहले समान तिमाही में 1,911 करोड़ रुपए था। रेवेन्यू भी 62,400 करोड़ रुपए से बढ़कर 1.18 लाख करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने अप्रैल से जून के दौरान ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्यू 1.55 लाख करोड़ रुपए रहा, जो 2020-21 की पहली तिमाही में 88,938 करोड़ रुपए थी। इंडियन ऑयल और उसकी चेन्नई यूनिट की रिफाइनिंग क्षमता 5 मिलियन बैरल प्रति दिन है, जो देश का एक तिहाई हिस्सा है। पहली तिमाही में कंपनी की ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन ( GRM) 6.58 डॉलर प्रति बैरल रही। BSE पर IOC का शेयर सुबह 104.50 रुपए पर खुला और 106.25 रुपए तक भी पहुंचा। शेयर का एक साल का हाई 117.85 रुपए है, जो इसी साल 9 जून को टच किया था।

1 अगस्त से ATM से पैसे निकालने पर देना होगा ज्यादा चार्ज, अगले महीने से होंगे ये 5 बदलाव

Image
  एक अगस्त से देशभर में कई बदलाव होने वाले हैं। इनका सीधा असर आपकी जेब और जिंदगी पर पड़ेगा। इसलिए जरूरी है कि इन बदलावों की जानकारी पहले ही अपने पास रखें। 1 अगस्त से बैंक से होने वाले लेन-देन रविवार और छुट्टियों के दिन भी हो सकेंगे। इसके अलावा अब ATM से पैसे निकालने के लिए आपको ज्यादा शुल्क चुकाना होगा। हम आपको ऐसे 5 बदलावों के बारे में बता रहे हैं जिनका असर आप पर पड़ेगा। बैंक हॉलिडे वाले दिन भी मिलेगी सैलरी और पेंशन बैंक से होने वाले लेन-देन रविवार और छुट्टियों के दिन भी हो सकेंगे। RBI ने नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) सिस्टम को सातों दिन चालू रखने का फैसला किया है। यानी अब आपको अपनी सैलरी या पेंशन के लिए शनिवार और रविवार यानी वीकेंड के गुजरने का इंतजार नहीं करना होगा। इसके अलावा छुट्टी वाले दिन आपके अकाउंट से किस्त भी कटेगी। यानी 1 अगस्त से सैलरी, पेंशन और  पेमेंट जैसे जरूरी ट्रांजैक्शंस के लिए अब वर्किंग डेज का इंतजार नहीं करना होगा। ICICI बैंक के ग्राहकों को देना होगा ज्यादा चार्ज ICICI बैंक पैसा निकालने, जमा करने और चेक बुक के चार्ज सहित कई नियमों में ब...

दैनिक भास्कर समूह पर आयकर की छापेमारी खत्म, मध्यप्रदेश में पहली बार इतनी लंबी कार्रवाई, जाने कार्यवाही में क्या पता चला

Image
  भोपाल।  टैक्स चोरी की छानबीन को लेकर दैनिक भास्कर समूह के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामारी 7 दिन तक चली। बुधवार देर शाम सभी टीमें वापस लौट गई। इस बीच आयकर चोरी के अलावा जीएसटी संबंधी छानबीन की फाइल भी खुल गई है। भास्कर समूह के ठिकानों पर की गई आयकर की इस छापामारी को मध्यप्रदेश की सबसे लंबी कार्रवाई माना जा रहा है। मुंबई आयकर इन्वेस्टीगेशन विंग की टीमें भास्कर समूह के करीब 3 दर्जन ठिकानों पर 22 जुलाई 2021 से छानबीन में जुटी थीं। मंगलवार को जांच अधिकारी भास्कर समूह के भोपाल स्थित कॉर्पोरेट ऑफिस में डटे रहे। ज्यादातर ठिकानों पर मंगलवार देर रात कार्रवाई पूरी हो गई, बाकी जगह से दस्तावेज समेटने में बुधवार शाम तक का समय लग गया। छापामार दल बड़ी-बड़ी पेटियों में जब्त दस्तावेज लेकर मुंबई रवाना हो गए हैं। आयकर छापे की कार्रवाई अमूमन 3-4 दिन ही चलती है लेकिन भास्कर समूह पर यह छानबीन इस मामले में अपवाद साबित हुई। क्या पता चला-   भास्कर समूह पर आयकर विभाग को छापे में 700 करोड़ रुपए की ऐसी आय का खुलासा हुआ है, जिस पर समूह ने 6 साल से टैक्स नहीं चुकाया। यही नहीं, भास्कर ...

बिहार, झारखंड, दिल्ली में आज होगी भारी बारिश, जानें बाकी राज्यों का हाल

Image
   उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, हरियाण, पंजाब और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. बिहार में नदियां उफान पर हैं. बारिश से संबंधित घटनाओं में लोगों की जान जा रही है. महाराष्ट्र में बारिश से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या 213 हुई महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 213 हो गयी है. महाराष्ट्र सरकार ने आपदाओं से प्रभावित लोगों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की है. हथिनीकुंड से छोड़ा गया पानी, दिल्ली में यमुना खतरे के निशान पर दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर की ओर बढ़ रहा है. पहाड़ों पर बादल फटने की घटना का असर देखा जाने लगा है. यमुना नदी में पानी का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की घटना के बाद तलाश अभियान जारी जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के होंजार गांव में बादल फटने की घटना के बाद लापता 20 लोगों का पता लगाने का अभियान गुरुवार को भी जारी है. बुधवार की सुबह बादल फटने की घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए. इस घटना में 21 घर, एक राशन ...

अब संडे को भी आयेगी सैलरी, 1 अगस्त से बदल जायेंगे बैंकिंग से जुड़े ये 5 नियम, यहां जानें

Image
   यी दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकिंग से जुड़े कई नियमों में बदलाव किया है. ये बदलाव 1 अगस्त 2021 से लागू हो जायेंगे. वहीं आईसीसीआईसी बैंक (ICICI Bank) ने भी एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव किया है. इसका असर सीधा ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा. दरअसल, रिजर्व बैंक (RBI) ने ऐलान किया है कि नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (National Automated Clearing House- NACH) के नियमों में बदलाव किया है. NACH की सुविधा अब सप्ताह में सातों दिन उपलब्ध होगी. इसका फायदा यह होगा कि वेतन और पेंशन अब रविवार और छुट्टियों के दिन भी खाते में जमा हो सकेगी. इसके साथ ही ईएमआई की किश्त भी सप्ताह में किसी दिन भरी जा सकेगी. पहले इसके लिए बैंक कार्यदिवस का इंतजार करना पड़ता था. बता दें कि NACH के माध्यम से ही बल्क पेमेंट जैसे सैलरी, पेंशन, ब्याज, डिविडेंड आदि का भुगतान किया जाता है. 1 अगस्त से एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में भी बदलाव किया गया है. रिजर्व बैंक ने पिछले दिनों एटीएम ट्रांजेक्शन पर शुल्क बढ़ा दिया है. साथ ही इंटरचेंज फीस को भी बढ़ाकर 15 रुपये ये 17 रुपये कर दि...

एमपी बोर्ड का परिणाम जारी, 52 फीसदी परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से पास, कोई फेल नहीं

Image
    एमपी बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परीक्षार्थिंयों को बेस्ट ऑफ फाइव के हिसाब से प्रमोट किया गया है. इस बार एमपी बोर्ड की 12वीं के रिजल्ट में 52 फीसदी छात्रों ने प्रथम श्रेणी से पास किया है. जबकि 40 फीसदी छात्रों को द्वितीय श्रेणी से पास किया गया है. और 7 फीसदी ने तीसरे श्रेणी से प्राप्त की है. इसके अलावा जो भी परीक्षार्थी अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं है वो दोबारा परीक्षा दे सकते हैं. बता दें, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं के लिए करीब 7.5 लाख छात्र शामिल हुए थे. यानी साढ़े सात लाख परिक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था. कोरोना के कारण लिखित परिक्षा न होकर आंतरिक मूल्यांकन नीति के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) का परिणाम राज्य के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार आज घोषित कर रहे हैं. छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट  मोबाइल ऐप पर जान सकते हैं परिणाम: मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के अलावा मोबाइल ऐप पर भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके लिए छात्र अपने म...

हॉकी में भारत ने गोल्ड मेडलिस्ट अर्जेंटीना को दी करारी शिकस्त

Image
     हॉकी में भारत की पुरुष टीम अपने पुराने लय में नजर आने लगी है. टोक्यो में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. उसने रियो ओलंपिक की चैम्पियन अर्जेंटीना को 3-1 से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-7 की करारी हार झेलने वाली भारतीय टीम इस मुकाबले में स्पेन को कहीं भी टीकने नहीं दिया. भारत की ओर से जीत के हीरो रहे वरुण कुमार, विवेक सागर प्रसाद और हरमनप्रीत सिंह, इन तीनों खिलाड़ियों ने एक-एक गोल दाग कर टीम को जीत दिला दी. बता दें कि भारतीय टीम की इस ओलंपिक में ये तीसरी जीत है. उसने इससे पहले स्पेन और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जीत हासिल की थी. मालूम हो कि भारत के लिए पहला गोल 42वें मिनट में आया. 42वें मिनट में भारत ने पेनल्टी कॉर्नर के लिए अपील की और वरुण ने इस कॉर्नर का फायदा उठाया और मैच का पहला गोल दागा. वहीं 45वें मिनट में फिर टीम को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इस बार वह इसे गोल में तब्दील नहीं कर पाए. वहीं अंतिम कुछ मिनटों में भारत ने दो गोल दाग कर अपनी जीत की राह पक्की कर ली. इस जीत के साथ ही भारत के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद मजबूत हो गई ...

हंगामा करने वाले सांसदों को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की चेतावनी

Image
  नयी दिल्ली : पेगासस सहित अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष दोनों सदनों में लगातार हंगामा कर रहा है. इस हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है. आज लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने हंगामा करने वाले सांसदों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने हंगामा करने वाले सदस्यों को निलंबित करने के संकेत दिये हैं. ओम बिड़ला ने कहा कि सदन के सदस्य लगातार सदन की मर्यादा तोड़ रहे हैं. ऐसा ही चलता रहा तो कार्रवाई की जायेगी. सदन को स्थगित करने के पहले ओम बिड़ला ने कहा कि सदन के कुछ सदस्य ऐसी घटनाओं को दोहरा रहे हैं जो संसद के नियमों के विरुद्ध हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो मुझे सदन की मर्यादा बनाए रखने के लिए उन सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी. इधर, भाजपा ने भी कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है कि कांग्रेस व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण सदन को नहीं चलने दे रही है.पेगासस और महंगाई मुद्दे पर कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों ने आज बैठक की है. बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी ने विपक्षी नेताओं से मुलाकात की. मंत्रियों ने विपक्षी नेताओं से विधेयक पारित करने के लिए सदन का समर्थन...

ऑटो ड्राइवर समेत 3 आरोपी अरेस्ट, ऑटो जब्त, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

Image
     मॉर्निंग वॉक पर निकले जिला व सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक समेत तीन लोगों को गिरिडीह से गिरफ्तार कर लिया है. ऑटो भी जब्त कर लिया गया है. इधर, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट से स्वतंत्र जांच की मांग की है. धनबाद के एडीजे उत्तम आनंद हर दिन की तरह बुधवार को भी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. रणधीर वर्मा चौक के पास पीछे से जा रहे ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे वह सड़क पर गिर पड़े. वहां से गुजर रहे लोगों ने आनन-फानन में उन्हें शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल  पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सुबह 7 बजे तक जब वह घर नहीं पहुंचे, तो उनके परिवार वालों ने खोज शुरू की. इसके बाद पता चला कि सड़क दुर्घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गयी है. दुर्घटना की सूचना पर जिला के लगभग सभी न्यायिक पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे. न्यायाधीश उत्तम आनंद ने 6 माह पूर्व ही धनबाद में योगदान दिया था. इससे पहले वह बोकारो जिला में पदास्थापित थे. CCTV की जांच में साफ-साफ नजर आ र...

IT कंपनी माइंडट्री को अप्रैल-जून में 343.3 करोड़ रुपए का प्रॉफिट, आय भी 20% बढ़ी; 3,442 लोगों को नौकरी भी दी

Image
  IT कंपनी माइंडट्री ने सोमवार को पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को अप्रैल-जून के दौरान 343.3 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। साल भर पहले समान तिमाही में 213 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। यानी कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 61% बढ़ा है। जून तिमाही में रेवेन्यू 20% बढ़ी एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक माइंडट्री की आय 20% बढ़कर 2,291.7 करोड़ रुपए की रही, जो पिछले साल जून तिमाही में 1,908.8 करोड़ रुपए रही थी। साथ ही कंपनी को 50.4 करोड़ डॉलर का ऑर्डर भी मिला है। पहली तिमाही में एबीटा सपाट रहा, जबकि एबीटा मार्जिन 20.3% बढ़कर 160 बेसिस पॉइंट हो गए हैं। माइंडट्री के CEO और MD देबाशिष चटर्जी ने कहा कि पहली तिमाही के नतीजों के आधार पर फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में हमारी शुरुआत अच्छी है, जो सभी सर्विस लाइन और इंडस्ट्री सेगमेंट में पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की गई। अट्रीशन रेट बढ़कर 13.7% हुई कंपनी ने बताया कि उसने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3,442 नए एंप्लॉई को नौकरी दी। इसी दौरान अट्रीशन रेट 12.1% से बढ़कर 13.7% हो गई है। यानी कंपनी छोड़कर जाने वाले कर्मचारियों की संख्या ब...

बाबा रामदेव का दावा : पतंजलि ने विदेशी कंपनियों के एकाधिकार को तोड़ा, अब हेल्थ-एग्रीकल्चर पर होगा फोकस

Image
   योगगुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार को कहा है कि पतंजलि ने विदेशी कंपनियों के वर्चस्व को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि अब देश के लिए हमें स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र में काम करना है. उन्होंने कहा कि सिर्फ दो लोगों से योग सिखाना शुरू किया था और आज दुनिया के करीब 200 देशों में लोग योग कर रहे हैं. यह मेरे लिए गर्व की बात है. बाबा रामदेव ने आगे कहा कि योग और आयुर्वेद में जो रिसर्च सरकार भी नहीं कर पाई, उसे पतंजिल ने कर दिखाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पतंजलि ब्रांड नहीं आदोलन है. हमने पांच साल में पांच लाख लोगों को रोजगार दिया है और आने वाले पांच सालों में पांच लाख लोगों को रोजगार देंगे. विदेशी कंपनियों का भारतीय अर्थव्यवस्था पर था कब्जा उन्होंने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी से लेकर आज तक तमाम मल्टीनेशनल कंपनियों ने इस देश को आत्मग्लानि के भाव से भर दिया था. विदेशी कंपनियां हमारी अर्थव्यवस्था पर एकाधिकार कायम किए हुए थीं. उनके एकाधिकार और प्रभुत्व को पतंजलि ने तोड़ा है और आज हमें गर्व है कि पतंजलि ने एक आत्मनिर्भर भारत की एक नई प्रेरणा कायम की है. सबसे अधिक बोली लगाकर रुच...

चिदंबरम का आरोप : देश में महंगाई के लिए सरकार की गलत नीतियां जिम्मेदार, घटाई जाए जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी दर

Image
        पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम ने मंगलवार को केंद्र पर आरोप लगाया है कि मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश के लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई है और वह जनता की बेबसी का फायदा उठा रही है. उन्होंने सरकार से पेट्रोलियम पदार्थ और जरूरी सामानों से जीएसटी (वस्तु एवं सेवाकर) की दरें घटाने की मांग की है. चिदंबरम ने आगे कहा कि आगामी 19 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस महंगाई के मसले को कांग्रेस उठाएगी और इस पर चर्चा कराने की मांग भी करेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार यह साबित करने की कोशिश कर रही है महंगाई का मुद्दा फर्जी है और सरकार इसे नजरअंदाज करेगी, तो यह मुद्दा खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई दर 6 फीसदी के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई है. यह स्थिति तब है, जब केंद्र और रिजर्व बैंक ने महंगाई दर का लक्ष्य 4 फीसदी तय कर रखा है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्...

सोना दिवाली तक हो जाएगा 52000 रुपये ? निवेश करने का आपके पास बेहतरीन मौका

Image
     यदि आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसकी कीमत पर एक बार नजर जरूर डाल लें. जी हां...सप्ताह के पहले दिन यानी आज भी सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के हाजिर भाव में गिरावट दर्ज की गई है. आज जहां 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 162 रुपये गिरकर खुली. वहीं, चांदी 820 रुपये चढ़कर 69,795 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुलती नजर आई. 24 कैरेट सोने का भाव 47,425 रुपये पर आज खुला. वहीं 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 47235 रुपये नजर आई. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी रेट और आपके शहर में सोने की कीमत में थोड़ा अंतर नजर आ सकता है. आपको बता दें कि यहां सोने की औसत कीमत बताई जाती है. यहां के और आपके शहर में सोने की कीमत में 500 से 1000 रुपये का अंतर हो सकता है. सोने के भाव को लेकर जानकारों की मानें तो पीली धातु की कीमत गिरने में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों कारक जिम्मेदार हैं. अमूमन जुलाई में सर्राफा बाजार में सुस्ती नजर आती है क्योंकि इस महीने भारत में शादी-ब्याह का सीजन रहता है. यही नहीं इस महीने कोई बड़ा त्योहार नहीं होता है. यही वजह है कि सोने की मांग घटती है. ऐ...

अमीरों की सूची में गरीब हुए गौतम अडाणी, 5 दिनों में हुआ लाखों करोड़ रुपये का नुकसान, 10 पायदान नीचे

Image
      नयी दिल्ली : एक समय टॉप के अमीरों में शामिल गौतम अडाणी (Gautam Adani) की संपत्तियां घटने लगी हैं. महज पांच दिनों में अडाणी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) की सूची में 10 स्थान नीचे खिसक गये हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक अडाणी की कंपनियों (Adani Groups) के शेयरों में पिछले एक सप्ताह में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है. कुछ दिन पहले तक अडाणी तेजी से आगे बढ़ते हुए मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के काफी करीब पहुंच गये थे. मुकेश अंबानी विश्व के टॉप रईसों में शुमार हैं. अंबानी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में अभी भी 12वें नंबर पर बने हुए हैं. शुक्रवार को रिलायंस के शेयरों में बढ़ोतरी के बाद अंबानी की नेटवर्थ में 1.25 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. अंबानी अभी 80.6 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ एशिया के सबसे टॉप अमीर हैं. वहीं अडाणी का नेटवर्थ पिछले हफ्ते हुई गिरावट के बाद 55.2 अरब डॉलर हो गयी है. इसकी वजह से अडाणी एशिया में चौथे नंबर पर पहुंच गये हैं. एनबीटी की खबर के मुताबिक अडाणी की नेटवर्थ 14 जून को 77 अरब डॉलर पर पहुंच गयी थी ...

केंद्र सरकार को हुआ 2000 करोड़ रुपये का नुकसान, किसान आंदोलन के कारण 50 टोल प्लाजा बंद

Image
        नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 (National Highway 44) पर दिल्ली (Delhi) से चंडीगढ़ (Chandigarh) जाने के लिए टोल शुल्क (Toll Tax) के रूप में लगभग 300 रुपये खर्च होते हैं. लेकिन पिछले आठ महीनों से ऐसा नहीं हो रहा है. केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ यहां के टोल प्लाजा (Toll Plaza) को किसान आंदोलन (Farmers Protest) के कारण बंद करना पड़ा है. सीएनएन-न्यूज 18 की खबर के मुताबिक केंद्र के लिए राजस्व घाटा बढ़ रहा है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि अब तक लगभग 2,000 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. अधिकारी ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में लगभग 50 टोल प्लाजा छह से आठ महीने से बंद हैं. रोजाना पांच करोड़ रुपये से अधिक का घाटा हो रहा है. केंद्रीय अधिकारी ने कहा कि एक बार में इतने सारे टोल प्लाजा बंद होने की यह शायद सबसे लंबी अवधि है. एनएच 44 पर पानीपत टोल प्लाजा पर डेरा जमाए एक किसान का कहना है कि पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के पार चली गयी हैं तो हम टोल के पैसे क्यों न बचाएं. सरकार हमारी मांगे क्यों नहीं मान रही है. हम पिछले 8 महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं...

बार-बार फोन कर परेशान करने वाले टेलीकॉलर्स पर शिकंजा, देना होगा हर कॉल और एसएमएस के लिए 10 हजार

Image
          नयी दिल्ली : दूरसंचार विभाग (DoT) ने अनचाहे कॉल कर लोगों को परेशान करने वालों की शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. कोई भी टेलीमार्केटिंग कंपनी वाले अगर किसी को भी ग्राहक बनाने के लिए बार-बार कॉल करते हैं तो उन्हें हर कॉल या एसएमएस के लिए 10,000 रुपये का जुर्माना देना होगा. बिजनस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि नये नियमों के तहत 50 उल्लंघनों के बाद कंपनियों से जुर्माना वसूला जायेगा. जुर्माने के स्लैब को कम करते हुए डीओटी ने 0-10 उल्लंघनों के लिए जुर्माना 1,000 रुपये प्रति उल्लंघन, 10-50 उल्लंघनों के लिए 5,000 रुपये और 50 से अधिक उल्लंघनों के लिए 10,000 रुपये हर कॉल या एसएमएस के लिए वसूले जायेंगे. डीओटी ने मानदंडों को और अधिक कठोर बनाने का प्रस्ताव दिया है. वर्तमान टेलीकॉम कमर्शियल कम्युनिकेशंस कस्टमर प्रेफरेंस रेगुलेशन (टीसीसीसीपीआर), 2018 के तहत स्लैब 0-100, 100-1,000 और 1,000 उल्लंघन के रखे गये हैं. इसके अलावा, DoT की डिजिटल इंटेलिजेंस यूनिट (DIU) डिवाइस-स्तर पर भी उल्लंघनों की जांच करेगी. डीआईयू सत्यापन के लिए संदिग्ध...

गरीब रथ और ताज एक्सप्रेस समेत 32 जोड़ी ट्रेनों को दोबारा शुरू करने जा रहा है रेलवे, जानें किन रूटों पर चलेंगी ये रेलगाड़ियां

Image
           कोरोना महामारी का समय जारी है. इस महामारी की दूसरी लहर के बाद अब राज्य सरकारों ने धीरे-धीरे परिवहन और पर्यटन को खोलना शुरू कर दिया है. मानसून की उमस भरी गर्मी में अगर कोई छुट्टी लेकर कहीं जाने का प्लान बना रहे हों, तो उनके लिए खुशखबरी है और वह यह कि भारतीय रेलवे अनलॉक की प्रक्रिया में गरीब रथ और ताज एक्सप्रेस ट्रेनों को देश के विभिन्न रूटों पर चलाने जा रही है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, रेल यात्रियों के सफर को आसान सुविधा देने के लिए इस महीने से अलग-अलग जगहों तक ट्रेनों की 32 जोड़ियों को दोबारा शुरू करेगा. रेल मंत्रालय के अनुसार, इन ट्रेन सेवाओं में गरीब रथ, ताज एक्सप्रेस, शान-ए-पंजाब, मुंबई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस आदि शामिल हैं. ट्रेनों की सूची गरीबरथ एक्सप्रेस स्पेशल: ट्रेन नंबर 04060 7 जुलाई और ट्रेन नंबर 04059 मुजफ्फरपुर जंक्शन से 9 जुलाई से शुरू होगी. ताज सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल: ट्रेन नंबर 04062 और ट्रेन नंबर 04061 5 जुलाई से शुरू होगी. हजरत निजामुद्दीन-भुसावल जंक्शन सुपरफास्ट एक्सप्र...

1 अगस्त से ICICI Bank कर रहा है नियमों में बड़ा बदलाव, अगर आपका भी यहां खाता है तो पढ़ लें यह जरूरी खबर

Image
              अगर आपका भी खाता आईसीआईसीआई बैंक में है तो,ये खबर आपके लिए है. क्योंकि 1 अगस्त से बैंक कई बड़े बदलाव करने वाला है. बैंक कैश ट्रांजैक्शन,एटीएम इंटरचार्ज और चेकबुक चार्ज की दरों में आईसीआईसीआई बैंक बड़ा बदलाव करने जा रहा है. आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार, बैंक 1 अगस्त 2021 से बैंक रिवाइज्ड चार्जेस लागू कर रहा है. यानी कैश ट्रांजैक्शन चार्जेस की सीमा में बदलाव होगा. हालांकि ये बदलाव किस कैटेगरी का है इस हिसाब से होगा. यानी अगर आप फ्री ट्रांजेक्शन की सीमा पार कर देते हैं तो अतिरिक्त पैसे निकालने के लिए आपको चार्ज देना होगा. गौरतलब है कि, बैंक की ओर से 4 फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा दी जाती है. लेकिन 1 अगस्त के बाद से अगर ग्राहक 4 बार से ज्यादा पैसे निकालेंगे तो एकस्ट्रा चार्ज देना होगा. अतिरिक्त शुल्क के रूप में 150 रुपये प्रति लेनदेन होगा. बता दें, बैंक के ये सारे नियम 1 अगस्त 2021 से लागू होंगे.   आईसीआईसीआई बैंक एक और बदलाव करने जा रहा है. इस बदलाव के तहत ग्राहक अपनी होम ब्रांच से एक लाख रुपए निकाल सकते हैं. लेकिन...

जौमैटो के 7500 करोड़ रुपए के IPO को मिली मंजूरी, ऑफर फॉर सेल में इन्फो एज बेचेगी 375 करोड़ के शेयर

Image
फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो (Zomato) जल्द ही पब्लिक इश्यू लाने वाली है। इसका IPO साइज 7,500 करोड़ रुपए का होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मार्केट रेगुलेटर सेबी ने IPO को मंजूरी भी दे दी है। यह अगस्त तक लॉन्च भी किया जा सकता है। इन्फो एज ने OFS में हिस्सेदारी बिक्री को घटाया एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक जोमैटो में कोरा मैनेजमेंट, टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट, फिडेलिटी समेत इन्फोएज का निवेश है। इसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी (18.4%) इन्फो एज की है, जो ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 375 करोड़ रुपए के शेयर बेचेगी। कंपनी पहले जोमैटो के इश्यू में 750 करोड़ रुपए का OFS लाने वाली थी। जौमैटो ने 4 जुलाई को एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि कंपनी ने ऑफर फॉर सेल का साइज घटा दिया है। इन्फो एज ऑफर फॉर सेल के जरिए 375 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। कंपनी ने IPO के लिए इसी साल अप्रैल में सेबी के पास रेड हेरिंग ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस (फाइल) किया था। पेटीएम भी IPO लाने की तैयारी प्राइमरी मार्केट में पॉजिटिव सेंटीमेंट से घरेलू स्टार्टअप कंपनियां पब्लिक ऑफरिंग के लिए लगातार कोशिश में हैं। इसमें जोमैटो के साथ-...

रसोई गैस की कीमत में लगी आग, सब्सिडी का पैसा लेने के लिए घर बैठे करें बस यह काम

Image
            महंगाई से परेशान आम आदमी की जेब पर सार्वजनिक तेल कंपनियों की मार जारी है. पेट्रोल-डीजल के बाद अब रसोई गैस की कीमत में बढोतरी से लोग परेशान हैं. आपको बता दें कि तेल कंपनियों ने जुलाई माह के पहले दि‍न ही रसोई गैस सिलिंडर के दाम 25.50 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ा दिये हैं. इसके बाद ग्राहकों के खाते में सब्सिडी भी नाम मात्र लगभग 75 रुपये प्रति सि‍लिंडर आ रही है. अब 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 933 रुपये हो गयी है. हैरान करने वाली बात यह है कि 15 माह में रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 321 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले वर्ष मई में एलपीजी सिलिंडर की कीमत 621 रुपये थी, अगस्‍त में बढ़कर यह 683 रुपये हो गयी. इसके अगले माह यानी सितंबर में यह राशि बढ़कर 692 रुपये प्रति‍ सिलिंडर हो गयी. जून 2021 में रसोई गैस सि‍लिंडर की कीमत 907 रुपये हो गयी थी और जुलाई में 25.50 रुपये बढ़कर 933 रुपये हो गयी. इस बीच आपको बता दें कि कई ग्राहकों को सब्‍स‍िडी की राशि भी खाते में नहीं मिल रही है. यदि आप भी ऐसे ग्राहाकों में शामिल हैं तो आइए आपको बत...

बिहार और महाराष्ट्र सहित 19 राज्यों में पेट्रोल 100 के पार निकला, मध्य प्रदेश और राजस्थान में 110 रुपए पर पहुंचा

Image
      आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 35 पैसे महंगा हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 99.86 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। हालांकि आज डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं। ये 89.36 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इस महीने ये तीसरी बार पेट्रोल की कीमत में इजाफा हुआ है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में पेट्रोल 110 रुपए लीटर के पार निकल गया है। देश के 19 राज्यों में पेट्रोल और 3 राज्यों में डीजल 100 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है। देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम शहर पेट्रोल (रुपए/लीटर) डीजल (रुपए/लीटर) श्रीगंगानगर 111.14 102.60 अनूपपुर 110.73 100.51 परभणी 108.23 97.66 भोपाल 108.16 98.13 जयपुर 106.64 98.47 मुंबई 105.92 96.91 दिल्ली 99.86 89.36 19 राज्यों में पेट्रोल और 3 राज्यों में डीजल 100 के पार निकला देश के 16 राज्यों में प...

पाम ऑयल पर ड्यूटी घटाने का ज्यादा फायदा नहीं, कंपनियां बोलीं- सप्लायर तेल की कीमतें बढ़ा सकते हैं

Image
  देश में खाने के तेल के दाम फिलहाल कम नहीं होने वाले। घरेलू कंपनियों का कहना है कि पाम ऑयल पर ड्यूटी घटाने से कीमतों पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है। क्योंकि सरकार ने पाम ऑयल पर ड्यूटी घटाई है, जबकि देश में ज्यादातर लोग सोयाबीन या सूरजमुखी के तेलों का इस्तेमाल करते हैं। सरकार ने सोया और सन फ्लॉवर ऑयल के इंपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किए हैं। इससे मिडिल क्लास के भारतियों को महंगाई से राहत की कम उम्मीद है। क्योंकि पाम ऑयल का इस्तेमाल तो ज्यादातर होटल्स, रेस्त्रां जैसे कमर्शियल जगहों पर होता है। इसके अलावा पाम ऑयल का यूज साबुन, कॉस्मेटिक और पैकेज्ड फूड जैसे बिस्किट्स, चिप्स समेत चॉकोलेट में किया जाता है। ड्यूटी घटाने से ज्यादा राहत की उम्मीद कम खाने के तेल बेचने वाली कंपनी अडाणी बिल्मर के मुताबिक ड्यूटी घटाने से तेलों की कीमतें घटाने में ज्यादा मदद नहीं मिलेगी। अडाणी विल्मर के डिप्टी चीफ एक्जीक्युटिव आंगशु मलिक ने कहा कि तेल सप्लाई करने वाले प्राइस बढ़ा सकते हैं, जिससे ड्यूटी कट करने का पूरी तरह से फायदा नहीं मिलेगा। कंपनी भारत में फॉर्च्युन ब्रांड के तहत खाने के तलों की...

10 साल में करीब आधी हुई बुजुर्गों की ब्याज से होने वाली कमाई, FD पर 45 फीसदी घट गया ब्याज

Image
    देश में वरिष्ठ नागरिकों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज की रकम पिछले 10 सालों में करीब 45 फीसदी घट गई है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों की दूसरी बचत स्कीमों में भी ब्याज में कमी देखने को मिली है। इसके चलते उनके जमा पर होने वाला फायदा लगातार घटता ही जा रहा है। देश में वरिष्ठ नागरिकों की संक्या करीब 15 करोड़ होने का अनुमान है। ब्याज दर घटने से वह सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं। आंकड़ों के मुताबिक साल 2011 में सरकारी बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम ब्याज 9.75 फीसदी मिल जाया करता था जो अब साल 2021 में घटकर एक साल के जमा पर 5.5 फीसदी पर पहुंच गया है। इस हिसाब से लोगों को पहले होने वाली ब्याज की कमाई का बड़ा हिस्सा घटने लगा है। आंकलन के मुताबिक यदि 60 साल के ऊपर का एक व्यक्ति 2011 में 20 लाख रुपए फिक्स्ड डिपॉजिट करता था तो उसको साल में 1,95,000 रुपए ब्याज के तौर पर मिल जाते थे। इस हिसाब से हर महीने 16,250 रुपए की कमाई पक्की थी। लेकिन घटी हुई ब्याज दरों की वजह से आज की तारीख में 20 लाख रुपए फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर 1,10,000 रुपए ही मिलेंगे। यान...

सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में 11 महीने की सबसे तेज गिरावट: PMI

Image
                 कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर और उसकी रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के चलते सेवा क्षेत्र (Service Activity) की गतिविधियों में जून 2021 के दौरान तेज गिरावट हुई। एक मासिक सर्वेक्षण के मुताबिक मौसमी रूप से समायोजित भारत सेवा कारोबार गतिविधि सूचकांक मई में 46.4 से गिरकर जून में 41.2 पर आ गया। यह सेवा गतिविधियों में जुलाई 2020 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है और कंपनियों को एक बार फिर रोजगार में कटौती करनी पड़ी।       कमजोर मांग के चलते सेवा कंपनियों को नए काम हासिल करने में लगातार दूसरे महीने गिरावट का सामना करना पड़ा। सर्वेक्षण में कहा गया है कि संकुचन की गति जुलाई 2020 के बाद सबसे तेज थी। परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) की भाषा में 50 से ऊपर अंक का मतलब है कि गतिविधियों में बढ़ोतरी हो रही है, जबकि 50 से कम अंक संकुचन को दर्शाता है।

विदाई::आज अमेजन का सीईओ पद छोड़ देंगे जेफ बेजोस, वेब सर्विसेज के प्रमुख एंडी जेसी लेंगे बेजोस की जगह

Image
                एक ऑनलाइन बुकस्टोर के रूप में अमेजन की शुरुआत करने और उसे शॉपिंग की दुनिया का दिग्गज बनाने वाले जेफ बेजोस कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं। सोमवार (5 जुलाई) से वह कंपनी के सीईओ नहीं रहेंगे। बेजोस की जगह अमेजन के क्लाउड कंप्यूटिंग बिजनेस का संचालन करने वाले एंडी जेसी लेंगे। हालांकि, करीब 30 साल तक सीईओ पद पर रहने के बाद बेजोस अब कार्यकारी अध्यक्ष की नई भूमिका में होंगे। उनका इंस्टाग्राम उनकी रुचि को उजागर करता है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता है कि उनके पास अपना समय बिताने के लिए बहुत सी अन्य रुचियां हैं। बेजोस ने अमेजन स्टूडियो के लिए ऑस्कर पुरस्कार और गोल्डन ग्लोब जीत के बारे में पोस्ट किया। इंस्टाग्राम पर सीईओ के रूप में अपनी पिछली वार्षिक बैठक के दौरान की गई बातों का जिक्र किया। बेजोस ने इंस्टाग्राम पर कहा कि धरती को अंतरिक्ष से देखना, आपको बदल देता है। मैं इस उड़ान में सवार होना चाहता हूं क्योंकि यह एक ऐसी चीज है, जिसे मैं हमेशा से ही अपने जीवन में करना चाहता था। यह एक रोमांच है। यह मेरे लिए ब...

रायपुर में सोना 250.0 रुपये चढ़ा, चांदी 980.0 रुपये तेज

Image
              रायपुर सर्राफा बाजार में 5 जुलाई को सोने की कीमत में तेजी रही। सोना 250.0 रुपये की मजबूती के साथ 48,370.0 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। 4 जुलाई को भाव 48,120.0 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी 980.0 रुपये चढ़ कर 70,710.0 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गई। पिछला बंद भाव 69,730.0 रुपये प्रति किलोग्राम का था। गहने खरीदते समय हॉलमार्क का विशेष ध्यान रखें। हॉलमार्किंग से इस बात की गारंटी होती है कि जो सामान दुकानदार ने ग्राहक को बेचा है, वह उतने ही कैरेट का है, जिनता आभूषण पर लिखा है। हॉलमार्किंग भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत होती है। हॉलमार्किंग कीमती धातु सामग्रियों में उस धातु की आनुपातिक सामग्री का सटीक निर्धारण और आधिकारिक रिकॉर्ड है। हॉलमार्किंग खरीदारों को सोना की असली-नकली पहचान करने में मदद करके उनके हितों की रक्षा करती है। ना और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव आता है। सोना और चांदी लोग आभूषण के अलावा निवेश की दृष्टि से खरीदते हैं। डिमांड बढ़ने पर सोने और चांदी की कीमत बढ़ जाती है।