1 अगस्त से ICICI Bank कर रहा है नियमों में बड़ा बदलाव, अगर आपका भी यहां खाता है तो पढ़ लें यह जरूरी खबर

 

 

 

 

 

 


  अगर आपका भी खाता आईसीआईसीआई बैंक में है तो,ये खबर आपके लिए है. क्योंकि 1 अगस्त से बैंक कई बड़े बदलाव करने वाला है. बैंक कैश ट्रांजैक्शन,एटीएम इंटरचार्ज और चेकबुक चार्ज की दरों में आईसीआईसीआई बैंक बड़ा बदलाव करने जा रहा है.

आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार, बैंक 1 अगस्त 2021 से बैंक रिवाइज्ड चार्जेस लागू कर रहा है. यानी कैश ट्रांजैक्शन चार्जेस की सीमा में बदलाव होगा. हालांकि ये बदलाव किस कैटेगरी का है इस हिसाब से होगा. यानी अगर आप फ्री ट्रांजेक्शन की सीमा पार कर देते हैं तो अतिरिक्त पैसे निकालने के लिए आपको चार्ज देना होगा.

गौरतलब है कि, बैंक की ओर से 4 फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा दी जाती है. लेकिन 1 अगस्त के बाद से अगर ग्राहक 4 बार से ज्यादा पैसे निकालेंगे तो एकस्ट्रा चार्ज देना होगा. अतिरिक्त शुल्क के रूप में 150 रुपये प्रति लेनदेन होगा. बता दें, बैंक के ये सारे नियम 1 अगस्त 2021 से लागू होंगे.

 आईसीआईसीआई बैंक एक और बदलाव करने जा रहा है. इस बदलाव के तहत ग्राहक अपनी होम ब्रांच से एक लाख रुपए निकाल सकते हैं. लेकिन इससे ज्यादा होने पर 5 रुपये प्रति हजार रुपये देना होगा. वहीं, अन्य शाखा के लिए 25 हजार से ऊपर नगद लेनदेन पर 5 रुपये प्रति हजार रुपये देना होगा.

एक साल में 25 चेक निशुल्कः 1 अगस्त के बाद से बैंक की ओर से एक साल में 25 चेक के लिए ग्राहकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. लेकिन 25 चेकबुक से ज्यादा होने पर 20 रुपये प्रति चेकबुक के लिए देना होगा. इसके अलावा कैलेंडर महीने की पहली नकद निकासी के लिए किसी तरह का पैसा नहीं देना होगा. लेकिन इसके बाद 5 रुपये प्रति हजार रुपये के हिसाब शुल्क देना होगा.

Popular posts from this blog

जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली

सचिन पायलट होंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी, कुमारी सैलजा की हुई छुट्टी

जामा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव में गुलाम शकील रजा ने अपना समर्थन हाजी अब्दुल फहीम को दिया