10 साल में करीब आधी हुई बुजुर्गों की ब्याज से होने वाली कमाई, FD पर 45 फीसदी घट गया ब्याज
![]() |
देश में वरिष्ठ नागरिकों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज की रकम पिछले 10 सालों में करीब 45 फीसदी घट गई है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों की दूसरी बचत स्कीमों में भी ब्याज में कमी देखने को मिली है। इसके चलते उनके जमा पर होने वाला फायदा लगातार घटता ही जा रहा है। देश में वरिष्ठ नागरिकों की संक्या करीब 15 करोड़ होने का अनुमान है। ब्याज दर घटने से वह सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं।
आंकड़ों के मुताबिक साल 2011 में सरकारी बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम ब्याज 9.75 फीसदी मिल जाया करता था जो अब साल 2021 में घटकर एक साल के जमा पर 5.5 फीसदी पर पहुंच गया है। इस हिसाब से लोगों को पहले होने वाली ब्याज की कमाई का बड़ा हिस्सा घटने लगा है। आंकलन के मुताबिक यदि 60 साल के ऊपर का एक व्यक्ति 2011 में 20 लाख रुपए फिक्स्ड डिपॉजिट करता था तो उसको साल में 1,95,000 रुपए ब्याज के तौर पर मिल जाते थे। इस हिसाब से हर महीने 16,250 रुपए की कमाई पक्की थी। लेकिन घटी हुई ब्याज दरों की वजह से आज की तारीख में 20 लाख रुपए फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर 1,10,000 रुपए ही मिलेंगे। यानि महीने के 9,166 रुपए।