सोना दिवाली तक हो जाएगा 52000 रुपये ? निवेश करने का आपके पास बेहतरीन मौका
यदि आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसकी कीमत पर एक बार नजर जरूर डाल लें. जी हां...सप्ताह के पहले दिन यानी आज भी सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के हाजिर भाव में गिरावट दर्ज की गई है. आज जहां 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 162 रुपये गिरकर खुली. वहीं, चांदी 820 रुपये चढ़कर 69,795 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुलती नजर आई.
24 कैरेट सोने का भाव 47,425 रुपये पर आज खुला. वहीं 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 47235 रुपये नजर आई. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी रेट और आपके शहर में सोने की कीमत में थोड़ा अंतर नजर आ सकता है. आपको बता दें कि यहां सोने की औसत कीमत बताई जाती है. यहां के और आपके शहर में सोने की कीमत में 500 से 1000 रुपये का अंतर हो सकता है.
सोने के भाव को लेकर जानकारों की मानें तो पीली धातु की कीमत गिरने में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों कारक जिम्मेदार हैं. अमूमन जुलाई में सर्राफा बाजार में सुस्ती नजर आती है क्योंकि इस महीने भारत में शादी-ब्याह का सीजन रहता है. यही नहीं इस महीने कोई बड़ा त्योहार नहीं होता है. यही वजह है कि सोने की मांग घटती है. ऐसे में मांग बढ़ाने के लिए सर्राफा कारोबारी ग्राहकों को डिस्काउंट देने का काम करते हैं.