जौमैटो के 7500 करोड़ रुपए के IPO को मिली मंजूरी, ऑफर फॉर सेल में इन्फो एज बेचेगी 375 करोड़ के शेयर
फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो (Zomato) जल्द ही पब्लिक इश्यू लाने वाली है। इसका IPO साइज 7,500 करोड़ रुपए का होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मार्केट रेगुलेटर सेबी ने IPO को मंजूरी भी दे दी है। यह अगस्त तक लॉन्च भी किया जा सकता है।
इन्फो एज ने OFS में हिस्सेदारी बिक्री को घटाया
एक्सचेंज
फाइलिंग के मुताबिक जोमैटो में कोरा मैनेजमेंट, टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट,
फिडेलिटी समेत इन्फोएज का निवेश है। इसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी (18.4%)
इन्फो एज की है, जो ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 375 करोड़ रुपए के शेयर
बेचेगी। कंपनी पहले जोमैटो के इश्यू में 750 करोड़ रुपए का OFS लाने वाली
थी।
जौमैटो ने 4 जुलाई को एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि कंपनी ने ऑफर फॉर सेल का साइज घटा दिया है। इन्फो एज ऑफर फॉर सेल के जरिए 375 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। कंपनी ने IPO के लिए इसी साल अप्रैल में सेबी के पास रेड हेरिंग ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस (फाइल) किया था।
पेटीएम भी IPO लाने की तैयारी
प्राइमरी
मार्केट में पॉजिटिव सेंटीमेंट से घरेलू स्टार्टअप कंपनियां पब्लिक ऑफरिंग
के लिए लगातार कोशिश में हैं। इसमें जोमैटो के साथ-साथ पेटीएम जैसे बड़े
नाम शामिल हैं। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन लिमिटेड अगले
हफ्ते IPO के लिए सेबी के पास मसौदा जमा करा सकती है। कंपनी इस IPO से
17-18 हजार करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इसका वैल्यूएशन 1.85 लाख
करोड़ रुपए के करीब माना जा रहा है।