रसोई गैस की कीमत में लगी आग, सब्सिडी का पैसा लेने के लिए घर बैठे करें बस यह काम
महंगाई से परेशान आम आदमी की जेब पर सार्वजनिक तेल कंपनियों की मार जारी है. पेट्रोल-डीजल के बाद अब रसोई गैस की कीमत में बढोतरी से लोग परेशान हैं. आपको बता दें कि तेल कंपनियों ने जुलाई माह के पहले दिन ही रसोई गैस सिलिंडर के दाम 25.50 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ा दिये हैं. इसके बाद ग्राहकों के खाते में सब्सिडी भी नाम मात्र लगभग 75 रुपये प्रति सिलिंडर आ रही है. अब 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 933 रुपये हो गयी है.
हैरान करने वाली बात यह है कि 15 माह में रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 321 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले वर्ष मई में एलपीजी सिलिंडर की कीमत 621 रुपये थी, अगस्त में बढ़कर यह 683 रुपये हो गयी. इसके अगले माह यानी सितंबर में यह राशि बढ़कर 692 रुपये प्रति सिलिंडर हो गयी. जून 2021 में रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 907 रुपये हो गयी थी और जुलाई में 25.50 रुपये बढ़कर 933 रुपये हो गयी. इस बीच आपको बता दें कि कई ग्राहकों को सब्सिडी की राशि भी खाते में नहीं मिल रही है. यदि आप भी ऐसे ग्राहाकों में शामिल हैं तो आइए आपको बताते हैं कि आपको सब्सिडी की राशि कैसे मिलेगी…