IT कंपनी माइंडट्री को अप्रैल-जून में 343.3 करोड़ रुपए का प्रॉफिट, आय भी 20% बढ़ी; 3,442 लोगों को नौकरी भी दी
IT कंपनी माइंडट्री ने सोमवार को पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को अप्रैल-जून के दौरान 343.3 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। साल भर पहले समान तिमाही में 213 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। यानी कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 61% बढ़ा है।
जून तिमाही में रेवेन्यू 20% बढ़ी
एक्सचेंज
फाइलिंग के मुताबिक माइंडट्री की आय 20% बढ़कर 2,291.7 करोड़ रुपए की रही,
जो पिछले साल जून तिमाही में 1,908.8 करोड़ रुपए रही थी। साथ ही कंपनी को
50.4 करोड़ डॉलर का ऑर्डर भी मिला है। पहली तिमाही में एबीटा सपाट रहा,
जबकि एबीटा मार्जिन 20.3% बढ़कर 160 बेसिस पॉइंट हो गए हैं।
माइंडट्री के CEO और MD देबाशिष चटर्जी ने कहा कि पहली तिमाही के नतीजों के आधार पर फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में हमारी शुरुआत अच्छी है, जो सभी सर्विस लाइन और इंडस्ट्री सेगमेंट में पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की गई।
अट्रीशन रेट बढ़कर 13.7% हुई
कंपनी
ने बताया कि उसने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3,442 नए एंप्लॉई को
नौकरी दी। इसी दौरान अट्रीशन रेट 12.1% से बढ़कर 13.7% हो गई है। यानी
कंपनी छोड़कर जाने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ी है।