निवेशकों को लगा बड़ा झटका, SBI कार्ड्स में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में कार्लाइल ग्रुप

निजी इक्विटी फर्म कार्लाइल ग्रुप ने एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर ली है। इस खबर की वजह से मंगलवार को एसबीआई कार्ड्स के शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई। कितने शेयर बेच रही कंपनी: जानकारी के मुताबिक कार्लाइल ग्रुप की ईकाई सीए रोवर होल्डिंग्स के पास 30 जून तक एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज में 6.5 फीसदी हिस्सेदारी थी। अब कंपनी एक ब्लॉक ट्रेड के माध्यम से लगभग 32 मिलियन शेयर, या कंपनी में 3.4% हिस्सेदारी बेचेगी। ये डील 443 मिलियन डॉलर या 3,267.2 करोड़ रुपए की है। आपको बता दें कि एसबीआई कार्ड्स ने 1998 में जीई कैपिटल कॉर्प के साथ एक ज्वाइंट वेंचर के तौर पर परिचालन शुरू किया था। दिसंबर 2017 में, जीई कैपिटल ने अपनी 40 फीसदी हिस्सेदारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और कार्लाइल ग्रुप को बेच दी। इसके बाद कार्लाइल ग्रुप कई बार अपनी हिस्सेदारी बेच चुका है।

Popular posts from this blog

जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली

सचिन पायलट होंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी, कुमारी सैलजा की हुई छुट्टी

जामा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव में गुलाम शकील रजा ने अपना समर्थन हाजी अब्दुल फहीम को दिया