Posts

Showing posts from November, 2021

धोखाधड़ी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Image
  मामला सिटी कोतवली गरियाबंद ग्राम श्यामनगर हरदी निवासी प्रार्थी रोहित ध्रुव द्वारा कि रिपोर्ट पर प्रार्थी के पिता देवसिंग के स्वर्गवास होने के बाद इनके खाता क्रमांक 77014960033 छग. राज्य ग्रामीण बैंक में वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु प्रस्ताव आया था जिसका करीबन 75000/ रूपये खाते में जमा चा दिनांक 06.04.2020 को प्रार्थी के पिता देवीसिंग को मृत्यु पश्चात उक्त खाते से किसी प्रकार का लेनदेन नहीं किया गया था दिनांक 22.02.2021 को प्रार्थी अपने पिता के खाते से पैसा निकालने गया तो बैंक स्टॉप द्वारा बताया गया कि आपके खाते में पैसा नहीं है जो कि खाता क्रमांक 77014960033 से दिनांक 11.09.2020 से दिनांक 13.09. 2020 तक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त खाते से 75000/ रूपये निकालकर धोखाधडी किया है कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना दौरान प्रार्थी के खाता नंबर 77014960033 का डिटेल प्राप्त किया गया प्राप्त बैंक स्टेटमेंट के अवलोकन पर पाया की प्रार्थी खाता से पैसा आरोपी खाता नंबर 93751821000 में स्थानांतरण हुआ था उक्त खाता धारक टी...

ऑनलाईन शॉपिग साईट से मंगाए गए हथियारों को जप्त करने की मांग

Image
 राजनांदगांव। हिन्दू युवा मंच जिला इकाई ने कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा और जिले के पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण से भेंटकर ऑनलाईन शॉपिंग साईट के माध्यम से धारदार हथियारों को घर पर मँगाने और छुपाकर रखने वाले व्यक्तियों की सूची निकाल कर जिले की शांति व्यवस्था बनाये रखने उनके हथियारों को जब्त करने की मांग की है। कलेक्टर और एसपी को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से हिन्दू युवा मंच ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उक्त हथियारों को जब्त करना भी निहायती जरूरी बताया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए हिन्दू युवा मंच के जिलाध्यक्ष किशोर माहेश्वरी, शहर अध्यक्ष सुरेश लोहमार और शहर सह-संयोजक अभिषेक शर्मा ने बताया कि, ऑनलाईन शॉपिंग साईट के माध्यम से अब हर वस्तु आसानी से घर पहुंचने लगी है, लेकिन इस सुविधा के नुकसान भी है। इन्हीं शॉपिंग साईट का उपयोग कर लोग घर पर ही धारदार हथियार जैसे चाकू, खंजर, गुप्ति, छोटे आकार की तलवार इत्यादि को खरीदकर घर पर आसानी से मंगाने लगे हैं। बीते वर्ष की अगर बात करें तो इस प्रकार के धारदार हथियारों को मँगाने में बीता वर्ष सबसे अव्वल रहा। सबसे ज्यादा इन हथियारों की बिक...

सड़क के लिए सड़क पर आंदोलन करेगी जनता कांग्रेस : नवीन अग्रवाल

Image
 राजनांदगांव। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में युवा शहर अध्यक्ष दीपक सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष टिंकू देवांगन, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष असरफ अली, युवा लोकसभा उपाध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी, युवा लोकसभा उपाध्यक्ष सागर बंजारे ने पीएमजीएसवाय के कश्यप साहब को शिकायत पत्र दिया हैं।   प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल ने बताया कि छुईखदान ब्लाक अंतर्गत हाल ही में टी 08 से मगरकुंड तक निर्मित सड़क में हुए घटिया निर्माण, भ्रष्टाचार की शिकायत की व मेरे समक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों ठेकेदार पर कार्यवाही की माँग की गई है। श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के अंतर्गत पैकेज क्रमांक (ग्रुप-सी ब्लॉक छुईखदान) जिसका अग्रीमेंट नंबर 277/पीआईयू/2018-19 है। उक्त पैकेज के अंतर्गत आने वाले सभी 9 सड़कों के रिनिवल कार्य जो कि 8 करोड़ 16 लाख का था, जिसकी प्रारंभ तिथि 25.05.2018 से पूर्ण करने की तिथि 25.08.2018 की थी, जबकि उसमें 6 सड़कों का कार्य 1 साल 9 माह विलंब से 30.05.2020 तक हुआ है। ऐसे विलंब होने पर ठेकेदार पर कार्यवाही करने क...

शासकीय कमलादेवी राठी, महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा सात दिवसीय ऑन लाईन कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन

Image
  राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी, महिला महाविद्यालय राजनांदगांव की प्राचार्या डा. सुमन सिंह बघेल के मार्गदर्शन में गृहविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष द्वारा, सात दिवसीय आनलाइन कौशल विकास लर्न टू टर्न-5 विषय पर विषय  पर  कार्यशाला दिनांक 30 अक्टूबर से से 11 नवंबर 2021 तक गृह विज्ञान विभाग की कुशल छात्राओं ने विस्तृत तरीक से अलग-अलग कलाकृतियों को बनाना सिखाया और किस तरह से स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं, ये भी बताया। इससे अन्य छात्राएं भी प्रेरित हुई और कई छात्राएं इस कलाकृतियों का आर्डर बेस पर कार्य कर रही है। इस कार्यशाला का यही उद्देश्य था कि कुशल छात्राएं अन्य छात्राओं को प्रेरित कर छोटी-छोटी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराएं और वह भी अपना स्वरोजगार स्थापित कर सके। कार्यशाला के अंतिम दिवस तक प्रतिभागी छात्राओं में उत्साह सामने आया। इस कार्यशाला के तहत प्रथम दिवस में ओमिता सिन्हा द्वारा फ्लोटिंग कैंडल और बॉटल डेकोरेशन, द्वितीय दिवस में रिया तिवारी द्वारा थाली डेकोरेशन एवं जैनब हैदरी द्वारा आभूषण बाक्स और थ्रेड बूक मार्क, तीसरे दिवस खादीजा जामिल द्वारा बैल...

गरियाबंद (राजिम) पुलिस की बड़ी कामयाबी,हत्या के आरोपियों को घटना के 03 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार, जाने पूरा मामला

Image
गरियाबंद / थाना राजिम पुलिस को ग्राम रोहिना में फूलबासन बाई ध्रुव पति फेरहा राम ध्रुव उम्र 70 साल का शव संदिगध हालत में उसके घर में पडा हैं कि सूचना तस्दीक पर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंचकर घटना स्थल निरीक्षण कर हालात से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया मामला प्रथम दृष्टिया हत्या का प्रतीत होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री पारूल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री चंद्रेश ठाकुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव गरियाबंद के मार्गदर्शन में थाना राजिम पुलिस द्वारा मौके पर अपराध धारा पंजीबद्व कर बारिकी से मामले में जांच विवेचना की गई जांच दौरान मुखबिर सूचना पर मृतिका के नाती टुकेश ध्रुव से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 09.11.21 को उसकी दादी फुलबासन बाई एवं उसकी मां गोदावरी ध्रुव के बीच कचरा उठाने की बात का लेकर विवाद हुआ था जिससे आरोपी द्वारा अपनी दादी को जान से मारने की बात मन में ठान लिया गया था तथा शाम करीबन 05.00 बजे वह अपनी दादी के घर गया और वहां रखे लोहे की टंगिया से फूलबासन बाई पर ...

अज्ञात कारणों से युवक ने कहुआ पेड़ में लगा ली फाशी

Image
  जांजगीर चाम्पा जिला के जनपद पंचायत जैजैपुर के ग्राम पंचायत भातमहुल में एक युवक ने अज्ञात कारणों से कहुआ पेड़ में अपने ही स्वेटर को फंदा बना कर जीवन की लीला समाप्त कर ली है मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भातमहुल के दयाराम बरेठ पिता फिरत राम बरेठ 19 वर्ष ने पिंटू यादव के ईटा प्लांट के सामने के कहुआ पेड़ में फाशी लगा कर अपने जीवन की लीला को समाप्त कर लिया कारण अभी अज्ञात है घटना करीब बुधवार शाम 7 बजे के आसपास की बताई जा रही है घटना को सुनते ही आसपास के गांव के लोगो की भीड़ उमड़ रही है