गरियाबंद (राजिम) पुलिस की बड़ी कामयाबी,हत्या के आरोपियों को घटना के 03 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार, जाने पूरा मामला
गरियाबंद / थाना राजिम पुलिस को ग्राम रोहिना में फूलबासन
बाई ध्रुव पति फेरहा राम ध्रुव उम्र 70 साल का शव संदिगध हालत में उसके घर
में पडा हैं कि सूचना तस्दीक पर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य हमराह
स्टाफ के मौके पर पहुंचकर घटना स्थल निरीक्षण कर हालात से वरिष्ठ अधिकारियो
को अवगत कराया गया मामला प्रथम दृष्टिया हत्या का प्रतीत होने से श्रीमान
पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री पारूल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक, श्री चंद्रेश ठाकुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव
गरियाबंद के मार्गदर्शन में थाना राजिम पुलिस द्वारा मौके पर अपराध धारा
पंजीबद्व कर बारिकी से मामले में जांच विवेचना की गई जांच दौरान मुखबिर
सूचना पर मृतिका के नाती टुकेश ध्रुव से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने
पर बताया कि दिनांक 09.11.21 को उसकी दादी फुलबासन बाई एवं उसकी मां
गोदावरी ध्रुव के बीच कचरा उठाने की बात का लेकर विवाद हुआ था जिससे आरोपी
द्वारा अपनी दादी को जान से मारने की बात मन में ठान लिया गया था तथा शाम
करीबन 05.00 बजे वह अपनी दादी के घर गया और वहां रखे लोहे की टंगिया से
फूलबासन बाई पर प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया था तथा
घर आकर घटना की जानकारी अपनी मां गोदावरी एवं बडे भाई गोपाल ध्रुव को
बताया था जिससे तीनो मिलकर फुलबासन बाई के मकान के बाहर ताला लगा दिये थे
तथा दिनांक 10.11.2021 के रात्रि करीबन 10.00 बजे उक्त ताला को खोल दिये थे
तथा आज दिनांक 11.11.21 को फुलबासन बाई की अज्ञात कारणो से मृत्यु हो जाने
की खबर गांव में फैला दिये थे आरोपियेा के विरूद्व थाना राजिम में अपराध
क्रमांक 323/21 धारा 302,201,34 भादवि कायम कर आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार
न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया हैा उक्त् आरोपियों द्वारा घटना को छिपाने
का भरसक प्रयास किया गया किन्तु वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में राजिम
पुलिस द्वारा हिकमतअमली से काम कर आरेापियो को जेल भेजने में सराहनीय कार्य
किया गया
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी
निरीक्षक संतोष भुआर्य ,उपनिरीक्षक रामेश्वरी बघेल , प्रआर 123 कृष्ण कुमार
गिलहरे , महिला आरक्षक सविता खरे ,आरक्षक गोविंद मरकाम , नोहर सिंह ठाकुर ,
विमल लकडा , रोशन साहू ,प्रमोद कुमार यादव , का उल्लेखनीय योगदान रहा।
01. टुकेश कुमार ध्रुव पिता उमेन्द ध्रुव उम्र 20 साल
02. गोपाल ध्रुव पिता उमेन्द ध्रुव उम्र 22 साल
03. गोदावरी ध्रुव पति उमेन्द ध्रुव उम्र 45 साल तीनो निवासी ग्राम रोहिना गोंड पारा थाना राजिम जिला गरियाबंद (छग)