अज्ञात कारणों से युवक ने कहुआ पेड़ में लगा ली फाशी
जांजगीर चाम्पा जिला के जनपद पंचायत जैजैपुर के ग्राम पंचायत भातमहुल में
एक युवक ने अज्ञात कारणों से कहुआ पेड़ में अपने ही स्वेटर को फंदा बना कर
जीवन की लीला समाप्त कर ली है मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भातमहुल
के दयाराम बरेठ पिता फिरत राम बरेठ 19 वर्ष ने पिंटू यादव के ईटा प्लांट
के सामने के कहुआ पेड़ में फाशी लगा कर अपने जीवन की लीला को समाप्त कर लिया
कारण अभी अज्ञात है घटना करीब बुधवार शाम 7 बजे के आसपास की बताई जा रही
है घटना को सुनते ही आसपास के गांव के लोगो की भीड़ उमड़ रही है