धोखाधड़ी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
मामला सिटी कोतवली गरियाबंद ग्राम श्यामनगर हरदी निवासी
प्रार्थी रोहित ध्रुव द्वारा कि रिपोर्ट पर प्रार्थी के पिता देवसिंग के
स्वर्गवास होने के बाद इनके खाता क्रमांक 77014960033 छग. राज्य ग्रामीण
बैंक में वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु प्रस्ताव आया था
जिसका करीबन 75000/ रूपये खाते में जमा चा दिनांक 06.04.2020 को प्रार्थी
के पिता देवीसिंग को मृत्यु पश्चात उक्त खाते से किसी प्रकार का लेनदेन
नहीं किया गया था दिनांक 22.02.2021 को प्रार्थी अपने पिता के खाते से पैसा
निकालने गया तो बैंक स्टॉप द्वारा बताया गया कि आपके खाते में पैसा नहीं
है जो कि खाता क्रमांक 77014960033 से दिनांक 11.09.2020 से दिनांक 13.09.
2020 तक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त खाते से 75000/ रूपये निकालकर धोखाधडी
किया है कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही
में लिया गया। विवेचना दौरान प्रार्थी के खाता नंबर 77014960033 का डिटेल
प्राप्त किया गया प्राप्त बैंक स्टेटमेंट के अवलोकन पर पाया की प्रार्थी
खाता से पैसा आरोपी खाता नंबर 93751821000 में स्थानांतरण हुआ था उक्त खाता
धारक टीकम राम कुमार पिता मतवार कमार उम्र 36 साल साकिन हरदी का होना पाया
गया है। आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया है जो पूर्व में
गिरफ्तार आरोपी टीकम कमार द्वारा अपने साथी तिलेश्वर के साथ मिलकर प्रार्थी
के खाता से टीकम कमार के खाता में फर्जी तरीके से पैसा का स्थानांतरण कर
उक्त खाते से पैसा को स्वयं निकालकर पैसा का खर्च करना बताया है। उक्त
प्रकरण के फरार आरोपी तिलेश्वर उर्फ तिल्लू को पकड़ने जिला गरियाबंद पुलिस
कप्तान पाल माथुर के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश
ठाकुर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबद संजय ध्रुव के
पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र
सिंह श्याम खादा टीस गठित कर आरोपी को पकड़ने के लिए पता तलाश में जुटे
पतासाजी दौरान प्रकरण के फरार आरोपी तिलेश्वर उर्फ तिल्लू ध्रुव पिता
आशाराम ध्रुव उम्र 28 साल साकिन श्यामनगर हरदी को रायपुर में छूपे होने की
सूचना पर रायपुर से घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता हासिल किया गया है।
पूछताछ पर आरोपी द्वारा बताया गया कि प्रार्थी के खाता में अपना मोबाईल
नंबर लिंक करवाकर पूर्व में गिरफ्तारा साथी आरोपी के खाता में फोन पेय के
माध्यम से पैसा का स्थानांतरण कर एटीएम के माध्यम से पैसा निकालकर अपराध
कारीत करना कबूल किया है। आरोपी को दिनांक 15.11.21 के 11.45 बजे गिरफ्तार
कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त
कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र
सिंह श्याम, सउनि प्रहलाद ठाकुर, आर. मुरारी यादव, सुखसागर नाग, योगेश
सिंह, चुमेश्वर ध्रुव, संजय सूर्यवंशी, भूषण नागेश, मुकेश टोप्पो,
सत्यप्रकाश देवांगन की सराहनीय भूमिका रही।