Posts

Showing posts from December, 2021

कलेक्टर ने किया पीएचई के कार्यपालन अभियंता का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान

Image
  बेमेतरा:-लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड बेमेतरा के कार्यपालन अभियंता श्री जी एन रामटेके को शाल श्रीफल भेंट कर कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने उनके सुदीर्घ एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना की। ज्ञात हो कि कार्यपालन अभियंता श्री रामटेके 31 दिसम्बर 2021 को अधिवार्षिकी पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। इस उपलक्ष्य मे कलेक्टर द्वारा उनका सम्मान किया गया। श्रीराम टेके ने लगभग 40 वर्ष तक शासकीय सेवा की है। उनकी प्रथम पद स्थापना पीएचई विभाग मे उप अभियंता के पद पर हुई थी। 40 वर्ष की सुदीर्घ सेवा के दौरान वे कार्यपालन अभियंता के पद पर सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। बेमेतरा मे लगभग एक साल 10 माह तक कार्यरत रहे। जिला पंचायत के सीईओ श्रीमती लीना मण्डावी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री जेएल ध्रुव, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता श्री संतोष साहू, जलसंसाधन के कार्यपालन अभियंता श्री चंद्रशेखर शिवहरे एवं पीएचई प्रोजेक्ट के कार्यपालन अभियांता आशालता गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने भी श्री रामटेके के सुदीर्घ एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना की।

कोरोना काल मे सेवा कार्यो के लिए सांसद ने किसान नेता योगेश तिवारी को किया सम्मानित

Image
   बेमेतरा:-संस्कृति और साहित्य की नगरी बेमेतरा में एक शाम राम के नाम पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस दौरान कोरोना वारियर्स किसान नेता योगेश तिवारी को सम्मानित किया गया । प्रस्तुति में अमन अक्षर समेत अन्य कवियों ने प्रभु श्री राम की महिमा पर रचनाएं सुनाकर पूरे नगर को पावन कर दिया। कार्यक्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा विजय शर्मा कवर्धा, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, किसान नेता योगश तिवारी, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, पूर्व नपाध्यक्ष विजय सिन्हा उपस्थित रहे । इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने कोरोना काल मे किए गए सेवा कार्यो के लिए किसान नेता योगेश तिवारी का सम्मान किया । सांसद ने किसान नेता के सेवा कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समय मे जब कोरोना मरीजो का परिवार के सदस्यों ने साथ छोड़ दिया, उस वक्त कोरोना वारियर्स और समाजसेवी संगठनों ने आगे बढ़कर लोगो की मदद की । उनमें से एक किसान नेता योगेश भी लोगो की सेवा करते रहे । जिसमे संक्रमितों को निशुल्क ऑक्सीजन, आक्सी मीटर, मास्क, सेनेटा...

केशडबरी के गौठान में चार मवेश की मृत्यु

Image
  बेमेतरा:- बेरला ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत केशडबरी में चार मवेशियों की मृत्यु होगा गया है और 2 कि हालात नाजुक है,वही आनन फानन में मवेश को गौठान से बाहर निकाल के बाहर कर दिया गया । आप को बता दे कि इतने ठंड में भी मवेशी के लिए एक सेट भी नही बनवा पाए और सेट के नाम मे लाखो रुपये डकार चुके है जनप्रतिनिधि वही और गौठान समिति के अध्यक्ष का कहना है कि बेमौसम बारिश की वजह से मवेश की मृत्यु हुआ हैं । लेकिन आपको बता दे कि बेमौसम तो एक बहाना हैं यह मवेश खाना पीना और देख रेख में कमी एवं लापरवाही के वजह से गौमाता की मृत्यु हुआ है वही सरपंच द्वारा बताया गया कि गौठान के लिए किसी भी प्रकार की कमी नही न ही राशि की वही गौठान समिति के अध्यक्ष को 1.5लाख के साथ पास बुक को दे दिया है जिससे किसी भी प्रकार के गौमाता के सेवा में कमी नही हो यह बात कहा गया । वही मौके पर आला अधिकारियों के आना जाना लगा रहा लेकिन गौ माता की मृत्यु के कारण अभी तक सामने नही और न ही अभी तक PM नही हुआ है जिससे मृत्यु की कारण स्पष्ट हो सके । अब देखना यह होगा कि जिम्मेदार अधिकारियों पर क्या कार्यवाही होता है...

श्री सर्वेश्वरी समूह भाटापारा द्वारा गरीबों को बांटे गए ठंड से बचाव के कपड़ें, लोगों ने पहल की सराहना किये

Image
   कसडोल--श्री सर्वेश्वरी समूह औघड भगवान राम आश्रम शाखा भटापारा के द्वारा हर वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी कसडोल के वनांचल क्षेत्रो मे गरीबो, बुजुर्गों , असहाय, लोगों को कंबल, साडी, कनटोप, शाल वितरण किया गया।श्री सर्वेश्वारी समूह की स्थापना परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम द्वारा 1961 मे की गई। तब से संस्था के सदस्यों द्वारा एक सराहनीय एवं सार्थक पहल किये जा रहे हैं।वर्तमान समय मे  गद्दी मे आसीन  पूज्यनिय गुरु पद संभव राम  के दिशानुसार पर निरन्तर सदस्यों के द्वारा कार्य किये जा रहे हैं।सदस्यों द्वारा  कम्बल का वितरण पचपेडी,बलार नवागांव,देवतराई,कौवाकुडा,चनहा ट,अचानकपुर,कोठारी,तालदादर,बि टकुली सहित उक्त गॉवों में वितरित किए गए हैं।उक्त सराहनीय कार्य में प्रकाश पंजवानी,दीपक ठाकुर,बिरेन्द्र गुप्ता,राजेश यादव,महेश पंजवानी,संजय तिवारी,सुधाकर महाले,प्यारे लाल सेन,प्रकाश गुप्ता,चित्रसेन पुरोहित,हरेश खत्री,शंकर तलरेजा,लक्ष्मी पाठक,संतोष गुप्ता,अमर चौहान,इन्द्राणी सेन,माया महाले,भारती जायसवाल,अनिल शर्मा,बल्लू कन्नौजे,किश्शु सचदेव,नम्रता सेन,श्री गुप्ता,पुरन गुप...

बैंकों के निजीकरण के विरूद्ध दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल

Image
 राजनांदगांव। युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आव्हान पर बैंकों के निजीकरण के विरुद्ध दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल में जिले के लगभग 300 अधिकारी-कर्मचारियों ने स्टेट बैंक मुख्य शाखा के पास एवं बैंक ऑफ बडौदा पोस्ट आफिस चौक के पास एकत्रित होकर वित्तमंत्री एवं निजीकरण के खिलाफ आयकर नारेबाजी की।  उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला संगठन सचिव सतीश चौधरी ने बताया कि सरकार द्वारा बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक संसद में पारित किया जाना है, जो बैंक एवं आम जनता के हितों पर कुठाराघात है। सरकार द्वारा किये जा रहे सार्वजानिक क्षेत्र के बैंको के निजीकरण एवं बैंकिंग सुधार के नाम से बनाई जा रही गलत नीतियों का जमकर विरोध कर रहे हैं। पूरे देश में लगभग 10 लाख बैंक के अधिकारी-कर्मचारी इस आंदोलन में सम्मिलित हो रहे हैं। सभा को स्टेट बैंक एवं सार्वजानिक क्षेत्र के बैंकों के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया, जिसमें सतीश चौधरी, यज्ञदत्त वर्मा, विजेंद्र हुमने, शिवेंद्र नागेश्वर, श्रीमति मनाली वासनिक, विशाखा चौरसिया, गिरीश साहू मुख्य थे।  इस अवसर पर खैरागढ़ से दीप्ति श्रीवास्तव, मुरमुंदा से योगेश साहू...

गजानंद माधव मुक्तिबोध शंकरपुर स्कूल में स्वास्थ्य बाल सहयोगी मित्र का चयन

Image
राजनांदगांव। स्वास्थ्य के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाल सहयोगी मित्र बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में गजानंद माधव मुक्तिबोध शंकरपुर हाई स्कूल में 3 बालक-बालिकाओं और हायर सेकण्डरी में 6 बालक-बालिकाओं को बाल सहयोगी मित्र बनाने चयन किया गया है। गौरतलब है कि बच्चों में कैंसर की भयावह समस्या को अवगत कराने के लिए यह जागरूकता अभियान शुरू की गई है, जिससे सभी विद्यार्थियों को रोगों से बचाव की जानकारी दी गई। मितानिन की भूमिका सराहनीय रही है। मितानिन शशीप्रभा ठाकुर, जामवंती सिंह, सरस्वती देवांगन, सुजाता बेलेकर, सुमन साहू, चमेली यादव, सकुंतला, गीता उपस्थित थी। सड़क दुर्घटना, नशा मुक्ति के बारे में भी जानकारी दी गई। मितानिन प्रशिक्षक पुनिता साहू और प्रभा यादव का भी योगदान सराहनीय रहा।

शासकीय कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय मानवाधिकार दिवस संपन्न

Image
राजनांदगांव। शासकीय कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय में मानव अधिकार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. सुमन सिंह बघेल ने कहा कि दुनिया भर में दिनांक 10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है। मानवाधिकारों की पहली वैश्विक घोषणा और राष्ट्र की पहली प्रमुख उपलब्धियों में से एक मानवधिकारों को सार्वभौम घोषणा की गई। 10 दिसंबर 1948 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के अंगीकरण और उद्घोषण का सम्मान करने के लिए तिथि का चयन किया गया था। सुश्री आबेदा बेगम राजनीति शास्त्र विभाग ने कहा कि मानवधिकार की औपचारिक स्थापना 4 दिसंबर 1950 को महासभा की 317 वी पूर्व बैठक में हुई। जय महासभा ने संकल्प 423 (5) की घोषणा की। मानवाधिकार के अनुच्छेदों का उल्लेख आबेदा बेगम ने किया। डॉ. सुषमा तिवारी कार्यक्रम संयोजिका ने कहा कि पर्यावरण अध्ययन एवं मानव अधिकार विषय के लिए यह दिवस को मनाये जाने का औचित्य स्पष्ट है। आज समाज में बच्चों को कम उम्र में कठिन परिश्रम कराया जाता है। होटल या उद्योग धंधों में कार्यरत उस बच्चे का बचपना छिन जाता है, उसे पढ़ने ने अधिकार है, उसे जीने का अधिकार है, परन्तु उससे बालश्रम कराया जाता है।...