कलेक्टर ने किया पीएचई के कार्यपालन अभियंता का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान
बेमेतरा:-लोक
स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड बेमेतरा के कार्यपालन अभियंता श्री जी एन
रामटेके को शाल श्रीफल भेंट कर कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने उनके
सुदीर्घ एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना की। ज्ञात हो कि कार्यपालन अभियंता
श्री रामटेके 31 दिसम्बर 2021 को अधिवार्षिकी पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने जा
रहे हैं। इस उपलक्ष्य मे कलेक्टर द्वारा उनका सम्मान किया गया। श्रीराम
टेके ने लगभग 40 वर्ष तक शासकीय सेवा की है। उनकी प्रथम पद स्थापना पीएचई
विभाग मे उप अभियंता के पद पर हुई थी। 40 वर्ष की सुदीर्घ सेवा के दौरान वे
कार्यपालन अभियंता के पद पर सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। बेमेतरा मे लगभग
एक साल 10 माह तक कार्यरत रहे। जिला पंचायत के सीईओ श्रीमती लीना मण्डावी,
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री जेएल ध्रुव,
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता श्री संतोष साहू,
जलसंसाधन के कार्यपालन अभियंता श्री चंद्रशेखर शिवहरे एवं पीएचई प्रोजेक्ट
के कार्यपालन अभियांता आशालता गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने भी श्री
रामटेके के सुदीर्घ एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना की।