श्री सर्वेश्वरी समूह भाटापारा द्वारा गरीबों को बांटे गए ठंड से बचाव के कपड़ें, लोगों ने पहल की सराहना किये
कसडोल--श्री सर्वेश्वरी समूह औघड भगवान राम आश्रम शाखा भटापारा के द्वारा हर वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी कसडोल के वनांचल क्षेत्रो मे गरीबो, बुजुर्गों , असहाय, लोगों को कंबल, साडी, कनटोप, शाल वितरण किया गया।श्री सर्वेश्वारी समूह की स्थापना परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम द्वारा 1961 मे की गई। तब से संस्था के सदस्यों द्वारा एक सराहनीय एवं सार्थक पहल किये जा रहे हैं।वर्तमान समय मे गद्दी मे आसीन पूज्यनिय गुरु पद संभव राम के दिशानुसार पर निरन्तर सदस्यों के द्वारा कार्य किये जा रहे हैं।सदस्यों द्वारा कम्बल का वितरण
पचपेडी,बलार नवागांव,देवतराई,कौवाकुडा,चनहा ट,अचानकपुर,कोठारी,तालदादर,बि टकुली
सहित उक्त गॉवों में वितरित किए गए हैं।उक्त सराहनीय कार्य में प्रकाश
पंजवानी,दीपक ठाकुर,बिरेन्द्र गुप्ता,राजेश यादव,महेश पंजवानी,संजय
तिवारी,सुधाकर महाले,प्यारे लाल सेन,प्रकाश गुप्ता,चित्रसेन पुरोहित,हरेश
खत्री,शंकर तलरेजा,लक्ष्मी पाठक,संतोष गुप्ता,अमर चौहान,इन्द्राणी सेन,माया
महाले,भारती जायसवाल,अनिल शर्मा,बल्लू कन्नौजे,किश्शु सचदेव,नम्रता
सेन,श्री गुप्ता,पुरन गुप्ता,श्रद्धा गुप्ता,शिवरतन पुरोहित,कन्हैया
सेन,किशन पंजवानी,प्रेम नारायण केशरवानी,अम्बू पंजवानी,तारा पुरोहित,जयेश
खत्री,मेघमाला पुरोहित,शंचीत पुरोहित,समय लाल यादव,सरिता
,पुर्वा,संतोषी,नविन,विभा,छोटी, वासु,गोविन्द पुरोहित समूह के सदस्यों
ने वनांचल क्षेत्र के उक्त गॉवों के लोगों को लगभग 400 कंबल ,80 शाल,80
कनटोप ,एवं 50 साड़ियों को वितरित कर जनहित में योगदान दिये गए हैं।जिसकी
चंहु ओर सराहना लोगों के द्वारा किए गए।उक्ताशय की जानकारी कसडोल प्रभारी
मशहूर समाजसेवी एवं व्यवसायी शंकर तलरेजा ने पत्रकारों को बताए हैं।