केशडबरी के गौठान में चार मवेश की मृत्यु

 


बेमेतरा:- बेरला ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत केशडबरी में चार मवेशियों की मृत्यु होगा गया है और 2 कि हालात नाजुक है,वही आनन फानन में मवेश को गौठान से बाहर निकाल के बाहर कर दिया गया । आप को बता दे कि इतने ठंड में भी मवेशी के लिए एक सेट भी नही बनवा पाए और सेट के नाम मे लाखो रुपये डकार चुके है जनप्रतिनिधि वही और गौठान समिति के अध्यक्ष का कहना है कि बेमौसम बारिश की वजह से मवेश की मृत्यु हुआ हैं । लेकिन आपको बता दे कि बेमौसम तो एक बहाना हैं यह मवेश खाना पीना और देख रेख में कमी एवं लापरवाही के वजह से गौमाता की मृत्यु हुआ है वही सरपंच द्वारा बताया गया कि गौठान के लिए किसी भी प्रकार की कमी नही न ही राशि की वही गौठान समिति के अध्यक्ष को 1.5लाख के साथ पास बुक को दे दिया है जिससे किसी भी प्रकार के गौमाता के सेवा में कमी नही हो यह बात कहा गया ।
वही मौके पर आला अधिकारियों के आना जाना लगा रहा लेकिन गौ माता की मृत्यु के कारण अभी तक सामने नही और न ही अभी तक PM नही हुआ है जिससे मृत्यु की कारण स्पष्ट हो सके । अब देखना यह होगा कि जिम्मेदार अधिकारियों पर क्या कार्यवाही होता हैं ।

Popular posts from this blog

जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली

सचिन पायलट होंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी, कुमारी सैलजा की हुई छुट्टी

जामा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव में गुलाम शकील रजा ने अपना समर्थन हाजी अब्दुल फहीम को दिया