Posts

Showing posts from January, 2022

जिले की बेटी अमिता ने अपने हौसलों से की बर्फीली यूटी कांगरी चोटी पर चढ़ाई, कलेक्टर ने दी बधाई

Image
   जांजगीर-चांपा. दृढ़ संकल्प, मजबूत इरादों और हौसलों से विपरीत परिस्थितियों में भी सपने साकार होते हैं।  जांजगीर-चांपा जिले के नगर पालिका चांपा की  पर्वतारोही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुश्री अमिता श्रीवास ने अपने सपनों को उड़ान दी और लगातार उंचे पर्वत शिखरों को फतह कर रही हैं।  कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने सुश्री अमिता श्रीवास की सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।      उल्लेखनीय है कि सुश्री अमिता श्रीवास ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह करने के बाद  प्राचीन हिमालय के लद्दाख क्षेणी की 6 हजार 70 मीटर ऊंची बर्फीली यूटी कांगरी चोटी को चढ़ाई की । माइनस 31 डिग्री तापमान में रोमांच और जोखिम से भरी कठिन चढ़ाई को पूरा के बाद छत्तीसगढ़ की बेटी का सपना एवरेस्ट फतह करने का है।     सुश्री अमिता ने कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला और जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वीडियो प्रेषित की है।

कैम्पस चलो यात्रा का अगला चरण हुआ सम्पन्न।

Image
   सुरजपुर ।  एनएसयूआई के प्रदेश स्तरीय चल रहे महाअभियान कैम्पस चलो यात्रा के तहत अगले चरण में एनएसयूआई के आकाश साहू के नेतृत्व में शासकीय महाविद्यालय प्रेमनगर,आईटीआई कॉलेज प्रेमनगर व आईटीआई कॉलेज रामानुजनगर में जाकर छात्रों की समस्याएं सुनी गई व कैम्पस चलो यात्रा महाअभियान चलाया गया इस बीच छात्रों के माध्यम से महाविद्यालयों से जुड़ी कई समस्याएं बताया गया जिस विषय पर निराकरण के लिए भी प्रशासन से बात किया गया आकाश साहू ने बताया कि कैम्पस चलो यात्रा के माध्यम से जिले भर के लगभग हर स्कूलों व कॉलेजों में जाकर अभियान चलाया जा चुका है और शेष जगहों में भी जल्द जाकर महाअभियान पूर्ण कर लिया जाएगा इस दौरान एनएसयूआई से असरफ अली,राज राजवाड़े,मासूक मंसूरी,गंगा राजवाड़े व महाविघालय से नवीन साहू,शिवी सिंह,सुनीता साहू एवं अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

सुपोषण वाटिका में लाल भाजी, पालक और मूली तैयार

Image
राजनांदगांव। सुपोषण अथवा अच्छी सेहत के लिए बच्चों, गर्भवती महिलाओं व शिशुवती माताओं को आंगनवाड़ी केंद्र और घर की बाड़ी में उगाई हुई सब्जियां परोसी जा रही हैं। इसके लिए जिले में 3,501 पोषण वाटिका बनाई गई हैं, जहां पर लालभाजी, पालक, मुनगा व पपीता जैसे कई पौष्टिक फल-सब्जियां उगाई जा रही हैं तथा लाभार्थियों को स्थानीय स्तर पर ही पौष्टिक साग-सब्जी एवं फल मिलने लगे हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिले में सुपोषण के प्रयासों के फलस्वरूप 3,501 आंगनवाड़ी केंद्रों में इन दिनों पोषक तत्वों से भरपूर लाल भाजी, पालक भाजी और मूली जैसी सब्जियां लहलहा रही हैं। कुपोषण से लड़ने के लिए पौष्टिक आहार सर्वाधिक महत्वपूर्ण हैं। पौष्टिक आहार में भी हरी पत्तेदार सब्जियां एवं फल अति आवश्यक तत्व हैं। स्थानीय उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से हरी पत्तेदार सब्जियों की सतत् आपूर्ति करने के लिए ही जिले में सुपोषण वाटिका के निर्माण को प्रमुखता दी गई है। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश ने बताया, आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से वर्ष भर 03 से 06 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवत...

छo गo राज्य ग्रामीण बैंक की केवरा(भैंसा मुंडा) शाखा में हुई सेंधमारी।

Image
  सूरजपुर भैसामुंडा।  जिले के प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत केवरा (भैषामुंडा) के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में बीती मध्य रात्रि में एक शातिर चोर द्वारा सेंधमारी की गई, परंतु पड़ोसी, स्थानीय निवासी की सजगता एवं प्रतापपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई की वजह से बैंक में  चोरी की बड़ी घटना की वारदात को अंजाम देने में चोर विफल रहा। प्रतापपुर पुलिस एवं स्थानीय निवासियों की सजगता से चोरी करने आया चोर दुम दबाकर भागा:-- घटना बुधवार की मध्यरात्रि की है जिसमें चोर द्वारा एक सब्बल के माध्यम से बैंक में लगी बाहरी ताले को तोड़कर अंदर घुसने का काफी प्रयास किया गया, परंतु चोर सफल नहीं हो सका। अंततः चोर  बैंक के पीछे के बाथरूम की दीवार को तोड़कर अंदर घुसा ,उसके बाद बैंक परिसर की बीच की दीवार गिरा कर बैंक की तिजोरी के नजदीक पहुंचा। इस बैंक के अंदर घुसकर तिजोरी तोड़ने एवं पैसे चोरी की मनसा सी.सी.टी.वी.कैमरे में साफ देखी जा सकती है। चोर द्वारा दीवाल तोड़ने की आवाज सुनकर नजदीकी पड़ोसियों ने एक दूसरे को फोन के माध्यम से संपर्क किया ,फिर लोगों से स्थानीय प्रतापपुर पुलिस को...

छुरिया कब्रिस्तान की भूमि को कूटरचना कर हड़पने का प्रयास

Image
    छुरिया। राजनांदगांव जिले का नगर पंचायत छुरिया में इन दिनों एक प्रतिष्ठित मुस्लिम परिवार द्वारा कब्रिस्तान के लिए दान की गई भूमि पर नियत खराब करते हुए न्यायालीन प्रकिया द्वारा पुनः भू-स्वामी बन कर हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। मामला यह है कि नगर पंचायत छुरिया के वार्ड क्रमांक 13 में स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान की भूमि खसरा क्रमांक 47, रकबा 3.90 एकड़ को नगर के ही एक प्रतिष्ठित मुस्लिम परिवार के पूर्वजों द्वारा नेक कार्य एवं दरियादिली दिखाते हुए मुस्लिम समाज हेतु दान कर अभिस्वीकृति प्रदान की गई थी, जिसमें छुरिया मुस्लिम समाज के दिव्यांगत व्यक्तियों को दफनाने का कार्य किया जाता है। तत्कालीन भू-स्वामियों द्वारा मौखिक व लिखित तौर पर स्टांप पेपर में उक्त भूमि को दान की स्वीकृति दी गई थी, जिस पर छुरिया मुस्लिम समाज द्वारा निधन पश्चात दफन का कार्य नियमित तौर पर किया जाता है। साथ ही साथ छुरिया मुस्लिम समाज द्वारा उक्त कब्रिस्तान की उचित देख-रेख हेतु शासन से अनुदान प्राप्त कर चारों तरफ बाऊंड्रीवाल, सीसी रोड, सामुदायिक भवन, हैंडपंप आदि सुविधाओं का विस्तार किया। वर्तमान में ...

सशस्त्र बल के जवानों को मानसिक तनाव व आत्महत्या रोकथाम हेतु दिया गया प्रशिक्षण।

Image
    सूरजपुर  जिले के 10वीं वाहिनी छ.ग. सशस्त्र बल सिलफिली के जवानों को मानसिक तनाव से बचने की जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सूरजपुर द्वारा किया गया  जिसका मुख्य उद्देश्य विभाग के अधिकारियों एवं जवानों को तनाव और आत्महत्या रोकथाम हेतु गेटकीपर से अवगत कराना था। दो दिवसीय हेतु आयोजित इस कार्यशाला में जवानों को नशा एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी बताया गया।   जिला परिवार कल्याण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. काशी राम खुसरो द्वारा कार्यशाला के प्रथम चरण में अधिकारियों एवं जवानों को मानसिक स्वास्थ्य, लक्षण एवं उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। डॉ. खुसरो ने कहा  कि हमें काम के साथ-साथ व्यायाम एवं  मनोरंजन का सहारा लेना चाहिए जिससे तनाव को कम करने में मदद मिलती है। परिवार एवं परिवार के बाहर भी खुशनुमा माहौल बनाने का प्रयास करना चाहिए जिससे अन्य लोगों को भी खुशी मिल सके।   कार्यशाला के दूसरे चरण में डॉ. खुसरो ने बताया आत्महत्या तनाव की अंतिम स्थिति होती है। ...

जन्मदिन पर रोटरी से जुड़े लोगों ने कोरोना पर सहयोग करने की ली शपथ

Image
    आज जन्मदिन के उपलक्ष्य मे सभी साथियो ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए शपथ ली और साथ ही मुख्य्मंत्री मंशा अनुसार सभी इस कोरोना के तीसरी लहर के मुकाबले को सभी तैयार रहने व सभी सावधानी शोशल डिस्टसेंस मास्क व वेक्सीनेशन और जागरूकता का कार्य करने की शपथ ली इस कार्यक्रम मे श्री वीनू राणा ज़ी r c c चेयरमेन सागर श्री चंदभान सिंह ज़ी प्रचार्य प्रभारी पडरई हाई स्कूल चतुर्भुज सिंह श्री राम बाबू सिंह श्री निरंजन सिंह श्री प्रमोद सिंह श्री मनीष सिंह जसराज श्री सुभाष सिंह सुभम कुमार

ओमिक्रान से दुनिया भर में मचा हाहाकार

Image
   नई दिल्ली. कोरोना के बाद ओमिक्रान बीमारी ने देश समेत दुनियाभर में हाहाकर मचा दिया है। ओमिक्रान से देश के अलग-अलग राज्यों में कई मरीज मिल रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में तो  ओमिक्रान से 9 लोग की मौत हो चुकी है। कई राज्यों में तो नाईट कर्फ्यू लग चुका है। कई जगहों में स्कूलों को बंद कर दिया है। विशेषज्ञों के अनुसार ओमिक्रान 6.3 गुना की वृद्धि दर से बढ़ रहा है। विश्व में अभी तक 108 लोगों को ओमिक्रान से मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैलने लगा है. रोजाना मामलों में दोगुना बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. देश में तीसरी लहर की दस्तक ने लोगों को डरा दिया है. हालांकि मामलों में आई तेजी के पीछे ओमिक्रॉन को एक बड़ी वजह माना जा रहा है. केंद्र की तरफ से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 58 हजार से अधिक कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेषज्ञ बढ़ते मामलों के बीच भी आधिकारिक रूप से तीसरी लहर का जिक्र करते बचते दिख रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को ओमिक्रॉन और भारत में तेजी से बढ़ते म...

सावित्री बाई फुले की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करना गौरवपूर्ण निर्णय : आशीष रामटेके

Image
राजनांदगांव। नगर बौद्ध कल्याण समिति जिला राजनांदगांव युवा विंग उपाध्यक्ष आशीष रामटेके ने देश की महान समाज सुधारक सावित्री बाई फुले की फोटो चित्र लगाने एवं उनके व्यक्तित्व को जीवनी के माध्यम से पाठ्यक्रम में शामिल कर जनसमान्य के सामने रखने के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्णय पर हर्ष जताते हुए कहा है कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस निर्णय से सावित्री बाई फुले के योगदान के साथ आज पूरा पूरा न्याय हुआ है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल राजनांदगांव जिले के गण्डई में राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले जयंती सम्मान समारोह एवं मां भगवती शाकम्भरी पूजा-अर्चना कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। नगर बौद्ध कल्याण समिति जिला राजनांदगांव युवा विंग उपाध्यक्ष आशीष रामटेके ने यह भी कहा कि, मुख्यमंत्री ने सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में भी सावित्री बाई फुले की फोटो चित्र लगाने का भी अभूतपूर्व निर्णय लिया है, उनके इस निर्णय से शिक्षा जगत से जुड़े हुए विद्वानों और मूलनिवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सावित्री बाई फुले देश की प्रथम शिक्षिका मानी जाती है। शिक्षा जगत में उनके द्वारा...

पटाखे जैसी कानफोडू आवाज निकालने वाले दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ पुनः कार्यवाही की मांग

Image
      राजनांदगांव। हिन्दू युवा मंच ने जिला इकाई ने अमानक साइलेंसर से पटाखे जैसी कानफोड़ू तेज आवाज निकालने वाले दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ एक बार फिर से कार्यवाही करने की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक को उक्त मामलें में पुनः ध्यानाकर्षण कराते हुए स्मरण पत्र सौंपा है। रोष प्रकट करते हुए हिन्दू युवा मंच के जिलाध्यक्ष किशोर माहेश्वरी ने बताया है कि, गत दिनांक 29.11.2021 को हिन्दू युवा मंच ने पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण को कानफोड़ू पटाखे जैसी तेज आवाज निकालने वाले अमानक साइलेंसर धारी दुपहिया वाहन चालकों पर कार्यवाही करने की मांग की थी। एक महीने बाद भी जब उक्त शिकायत पर कार्यवाही नहीं हुई तो क्षुब्ध होकर हिन्दू युवा मंच ने पुलिस प्रशासन को नींद से जगाने और कार्यवाही करने स्मरण पत्र सौंपकर पुनः ध्यानाकर्षण कराया है। बीते दिनों एक दो दुपहिया वाहन चालक को पकड़ने में बसंतपुर थाने को कामयाबी ज़रूर मिली है और उन पर बड़ा जुर्माना भी लगाया गया है, लेकिन आज भी कई दुपहिया वाहन चालक जिन्होंने अपने साइलेंसर को मोडिफाइड करके अमानक स्वरूप दिया है। ऐसे मनचले कार्यवाही से आज भी कोसो दूर है...

युवाओं के लिए मन के गोठ ऑनलाइन वेबीनार 7 को

Image
     राजनांदगांव। मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं और उनके निवारण के लिए देश की युवा पीढ़ी स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मेंटल वेल बीइंग वेबीनार मन के गोठ का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय के सहयोग से आयोजित यह ऑनलाइन वेबीनार 7 जनवरी को दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगा, जिसमें देशभर के मनोचिकित्सक विशेषज्ञ छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देंगे।  साथ ही विशेषज्ञ अपने अनुभवों को साझा कर मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के उपाय भी बताएंगे। वहीं छात्रों को स्वंय के मानसिक स्वास्थ्य एवं अपने आसपास के लोगों को मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के गुर भी सिखाएंगे। पुणे स्थित सीडेक एवं प्रधानमंत्री कार्यालय, नई दिल्ली के सहयोग से राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की ओर से उक्त ऑनलाइन वेबीनार आयोजित किया जाएगा जिसमें राज्य के युवाओं को शामिल होने के लिए उन्हें प्रेरित करने के लिए सभी जिलों के सीएमएचओ एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।  इस संबंध में उप संचालक राष्ट्रीय म...