पटाखे जैसी कानफोडू आवाज निकालने वाले दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ पुनः कार्यवाही की मांग

 


 

  राजनांदगांव। हिन्दू युवा मंच ने जिला इकाई ने अमानक साइलेंसर से पटाखे जैसी कानफोड़ू तेज आवाज निकालने वाले दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ एक बार फिर से कार्यवाही करने की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक को उक्त मामलें में पुनः ध्यानाकर्षण कराते हुए स्मरण पत्र सौंपा है।
रोष प्रकट करते हुए हिन्दू युवा मंच के जिलाध्यक्ष किशोर माहेश्वरी ने बताया है कि, गत दिनांक 29.11.2021 को हिन्दू युवा मंच ने पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण को कानफोड़ू पटाखे जैसी तेज आवाज निकालने वाले अमानक साइलेंसर धारी दुपहिया वाहन चालकों पर कार्यवाही करने की मांग की थी। एक महीने बाद भी जब उक्त शिकायत पर कार्यवाही नहीं हुई तो क्षुब्ध होकर हिन्दू युवा मंच ने पुलिस प्रशासन को नींद से जगाने और कार्यवाही करने स्मरण पत्र सौंपकर पुनः ध्यानाकर्षण कराया है। बीते दिनों एक दो दुपहिया वाहन चालक को पकड़ने में बसंतपुर थाने को कामयाबी ज़रूर मिली है और उन पर बड़ा जुर्माना भी लगाया गया है, लेकिन आज भी कई दुपहिया वाहन चालक जिन्होंने अपने साइलेंसर को मोडिफाइड करके अमानक स्वरूप दिया है। ऐसे मनचले कार्यवाही से आज भी कोसो दूर हैं। हिन्दू युवा मंच ने आम लोगों की तकलीफों जो ध्यान में रखते हुए इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस प्रशासन गहरी नींद में सोता रहा। विडंबना इस बात की है कि, आम आदमी की तकलीफे शासन और प्रशासन को दिखाई नहीं देती। आम आदमी भले रोज ऐसी समस्याओं से गुजरते रहे हो, लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को इस बात से कोई मतलब नहीं है, लेकिन जब बात खुद के ऊपर आई तब पुलिस प्रशासन नींद से जागा और तब प्रशासन को यह बात समझ में आई कि, वाकई में यह एक बड़ी समस्या है। अमानक साइलेंसर धारी केवल मात्र एक दो दुपहिया वाहन चालक पर कार्यवाही करने से कुछ नहीं होगा, आज भी ऐसे कई अमानक साइलेंसर धारी दुपहिया वाहन चालक पुलिसिया कार्यवाही से दूर है। कार्यवाही कब तक हो पाएगी इसका जवाब पुलिस प्रशासन ही दे सकता है। पटाखों जैसी कानफोड़ू तेज आवाज निकाल कर ये मनचले दुपहिया वाहन चालक दिन और रात शोर मचाते हुए रहवासी क्षेत्र में घूमकर लोगों की नींद उड़ाते हैं। वहीं दूसरी ओर बीमार और हृदय रोगियों के लिए इसकी तेज आवाज प्राणघातक भी साबित हो सकती है। अमानक साइलेंसर से निकलने वाली तेज ध्वनि कमजोर दिल के मरीजों और बुजुर्गों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है। उक्त विषय मे पुलिस प्रशासन को नींद से जगाने और पुनः ध्यानाकर्षण कराने कड़ी कार्यवाही की मांग हिन्दू युवा मंच ने की है।

Popular posts from this blog

जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली

सचिन पायलट होंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी, कुमारी सैलजा की हुई छुट्टी

जामा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव में गुलाम शकील रजा ने अपना समर्थन हाजी अब्दुल फहीम को दिया