कैम्पस चलो यात्रा का अगला चरण हुआ सम्पन्न।

 


 सुरजपुर ।  एनएसयूआई के प्रदेश स्तरीय चल रहे महाअभियान कैम्पस चलो यात्रा के तहत अगले चरण में एनएसयूआई के आकाश साहू के नेतृत्व में शासकीय महाविद्यालय प्रेमनगर,आईटीआई कॉलेज प्रेमनगर व आईटीआई कॉलेज रामानुजनगर में जाकर छात्रों की समस्याएं सुनी गई व कैम्पस चलो यात्रा महाअभियान चलाया गया इस बीच छात्रों के माध्यम से महाविद्यालयों से जुड़ी कई समस्याएं बताया गया जिस विषय पर निराकरण के लिए भी प्रशासन से बात किया गया आकाश साहू ने बताया कि कैम्पस चलो यात्रा के माध्यम से जिले भर के लगभग हर स्कूलों व कॉलेजों में जाकर अभियान चलाया जा चुका है और शेष जगहों में भी जल्द जाकर महाअभियान पूर्ण कर लिया जाएगा इस दौरान एनएसयूआई से असरफ अली,राज राजवाड़े,मासूक मंसूरी,गंगा राजवाड़े व महाविघालय से नवीन साहू,शिवी सिंह,सुनीता साहू एवं अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली

सचिन पायलट होंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी, कुमारी सैलजा की हुई छुट्टी

जामा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव में गुलाम शकील रजा ने अपना समर्थन हाजी अब्दुल फहीम को दिया