ओमिक्रान से दुनिया भर में मचा हाहाकार

 


 नई दिल्ली. कोरोना के बाद ओमिक्रान बीमारी ने देश समेत दुनियाभर में हाहाकर मचा दिया है। ओमिक्रान से देश के अलग-अलग राज्यों में कई मरीज मिल रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में तो  ओमिक्रान से 9 लोग की मौत हो चुकी है। कई राज्यों में तो नाईट कर्फ्यू लग चुका है। कई जगहों में स्कूलों को बंद कर दिया है। विशेषज्ञों के अनुसार ओमिक्रान 6.3 गुना की वृद्धि दर से बढ़ रहा है। विश्व में अभी तक 108 लोगों को ओमिक्रान
से मौत हो चुकी है।
भारत में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैलने लगा है. रोजाना मामलों में दोगुना बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. देश में तीसरी लहर की दस्तक ने लोगों को डरा दिया है. हालांकि मामलों में आई तेजी के पीछे ओमिक्रॉन को एक बड़ी वजह माना जा रहा है. केंद्र की तरफ से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 58 हजार से अधिक कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेषज्ञ बढ़ते मामलों के बीच भी आधिकारिक रूप से तीसरी लहर का जिक्र करते बचते दिख रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को ओमिक्रॉन और भारत में तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर कई बातों का जिक्र किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने माना है कि कोरोना केसेस बढ़ रहे हैं. 30 दिसंबर को संक्रमण दर 1.1 फीसदी थी जो 5 जनवरी को 5 फीसदी हो गई. वहीं, नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि यह एक बढ़ती हुई महामारी है. उन्होंने सार्वजनिक उपलब्ध आंकड़ों का हवाला देकर कहा कि भारत का कोविड आर-नॉट वैल्यू 2.69 हो गया है, जो कि दूसरी लहर की पीक से 1.69 से अधिक है. R-naught value एक तय बिंदु पर संक्रमण के स्तर को समझने में मदद करता है. अगर आर वैल्यू 2.69 है तो इसका मतलब 100 में से 269 लोगों में संक्रमण फैल सकता है.

डॉ पॉल ने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग तरह से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसी स्थिति पिछली दोनों लहरों में भी हुआ था. उन्होंने कहा कि मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति की भी निगरानी की जा रही है. दिल्ली में यह 4 फीसदी है जबकि मुंबई में 5 फीसदी. पिछले साल अस्तपताल में भर्ती होने का दर 20 फीसदी था. वहीं, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि संक्रमण का प्रकोप उन शहरों में हो रहा है जहां ओमिक्रॉन के मामले ज्यादा हैं.

Popular posts from this blog

जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली

सचिन पायलट होंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी, कुमारी सैलजा की हुई छुट्टी

जामा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव में गुलाम शकील रजा ने अपना समर्थन हाजी अब्दुल फहीम को दिया