छo गo राज्य ग्रामीण बैंक की केवरा(भैंसा मुंडा) शाखा में हुई सेंधमारी।
सूरजपुर भैसामुंडा। जिले के प्रतापपुर
विकासखंड के ग्राम पंचायत केवरा (भैषामुंडा) के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण
बैंक में बीती मध्य रात्रि में एक शातिर चोर द्वारा सेंधमारी की गई, परंतु
पड़ोसी, स्थानीय निवासी की सजगता एवं प्रतापपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
की वजह से बैंक में चोरी की बड़ी घटना की वारदात को अंजाम देने में चोर
विफल रहा।
प्रतापपुर पुलिस एवं स्थानीय निवासियों की सजगता से चोरी करने आया चोर दुम दबाकर भागा:--
घटना
बुधवार की मध्यरात्रि की है जिसमें चोर द्वारा एक सब्बल के माध्यम से बैंक
में लगी बाहरी ताले को तोड़कर अंदर घुसने का काफी प्रयास किया गया, परंतु
चोर सफल नहीं हो सका। अंततः चोर बैंक के पीछे के बाथरूम की दीवार को
तोड़कर अंदर घुसा ,उसके बाद बैंक परिसर की बीच की दीवार गिरा कर बैंक की
तिजोरी के नजदीक पहुंचा। इस बैंक के अंदर घुसकर तिजोरी तोड़ने एवं पैसे
चोरी की मनसा सी.सी.टी.वी.कैमरे में साफ देखी जा सकती है। चोर द्वारा दीवाल
तोड़ने की आवाज सुनकर नजदीकी पड़ोसियों ने एक दूसरे को फोन के माध्यम से
संपर्क किया ,फिर लोगों से स्थानीय प्रतापपुर पुलिस को सूचना दी, सूचना
मिलने के कुछ मिनटों बाद प्रतापपुर की टीम मौके पर तत्काल पहुंची परंतु चोर
पीछे के दरवाजे से भागने में सफल रहा।
सीसी टीवी कैमरे में कैद हुआ चोर:-
घटना
की समस्त वारदात छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कि शाखा में लगे सीसीटीवी
कैमरे एवं पड़ोस की व्यवसायिक दुकानों में लगे कैमरे में चोर की समस्त
क्रियाकलाप कैद हो गई है सुबह चोरी की घटना के उपरांत बैंक शाखा में
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के एरिया मैनेजर बलराम मिश्रा, शाखा प्रबंधक
रोशन सिंह, प्रतापपुर पुलिस कप्तान किशोर केवट, राजेश तिवारी एवं उनकी टीम
घटनास्थल पर मौजूद रही साथ ही प्रतापपुर पुलिस टीम पूरी सक्रियता एवं सजगता
से चोर की तलाश में जुटी हुई है।