Posts

Showing posts from February, 2022

Ukraine Crisis पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग, यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जा सकते हैं पुरी-सिंधिया-रिजिजू

Image
  यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। सरकारी सूत्रों की मानें तो कुछ केंद्रीय मंत्री भारतीयों की निकासी में समन्वय के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जा सकते हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह शामिल हैं। निकासी मिशन के दौरान ये लोग समन्वय और छात्रों की मदद को लेकर काम करेंगे।   रूसी हमले के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने की कवायद के बीच पीएम मोदी ने रविवार को उच्च स्तरीय बैठक पर जोर दिया था। उन्होंने कहा कि भारतीय छात्रों की सुरक्षा और उनकी जल्द वापसी सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पीएम मोदी ने रविवार को भी एक हाई लेवल मीटिंग की थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा विदेश मंत्री एस. जयशंकर, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सूत्रों ने बताया कि उक्त बैठक दो घंटे से भी लंबी चली। प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार से लौटने के तत्क...

बॉक्स ऑफिस पर चला 'गंगूबाई' का जादू, वीकेंड पर कमाए इतने करोड़

Image
    निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ टिकट खिड़की पर धमाल मचा रही है. आलिया भट्ट की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है. फिल्म ने दो दिनों में अच्छी कमाई की है और रविवार को भी कलेक्शन अच्छा हुआ है. तीसरे दिन मूवी ने 15 से 15.6 करोड़ का बिजनेस किया. अबतक फिल्म ने 23.82 करोड़ की कमाई की पहले वीकेंड में फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस लाने में कामयाब रही. दो दिनों में टोटल कलेक्शन 23.82 करोड़ रुपये था. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर कलेक्शन के आंकड़ें शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, "गंगूबाई काठियावाड़ी ने दूसरे दिन सुपर ग्रोथ हासिल किया... जो पहले दिन बहुत मजबूत नहीं थे. टियर-2 सीटीज में पहले दिन कुछ खास सफलता नहीं मिली. हालांकि अब यहां भी सफलता मिलने की उम्मीद है. तीसरा दिन… शुक्रवार 10.50 करोड़, शनि 13.32 करोड़. यानी कुल: 23.82 करोड़.  40-50% की बढ़ोतरी बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक दिल्ली में भी नाइट शोज फुल चल रहे है. रविवार को फिल्म ने ऑक्यूपेंसी में 40-50% की बढ़ोतरी देखी. बता दें कि बॉक्स ऑफिस...

बिहार के करण यूक्रेन में 53 किलोमीटर चले पैदल, पोलैंड बॉर्डर पहुंचकर लौटे निराश

Image
  भागलपुर जिले के नवगछिया के तेलघी निवासी डॉ राकेश चौधरी का पुत्र करण चौधरी शुक्रवार को यूक्रेन से बाहर निकलने के लिए 20 किलोमीटर पैदल चल कर रात में पोलैंड बॉर्डर पहुंचे थे. शनिवार को वापस लौटने को विवश किया गया. दिन-रात पैदल चलने के बाद सुबह सात बजे रविवार को पुन: लबीब नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल पहुंचे. अब तक करण को कुल 53 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा. हालांकि कंसल्टेंट के जरिये सोमवार को हंगरी बाॅर्डर जाने की तैयारी की गयी है. फिर भी माता-पिता की चिंता कम नहीं हो रही है. लगातार दो दिनों तक पैदल चलने से पैरों में पड़ा छाला लबीब में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे करण चौधरी को लगातार दो दिनों तक पैदल चलने पर पैर में छाले पड़ गये और सूजन हो गया. इससे न आराम किया जा रहा है और न ही नींद आ रही है. यूक्रेन में रूस के हमले के बाद बनी भयावहता के कारण कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा है. हालत इतनी खराब है कि मेस तक खाने के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं.  बेटे से संपर्क साधा गया तो मां-पिता में आयी जान पुत्र करण से संपर्क स्थापित हो पाया,तब माता-पिता में जान में जान आयी है. मां कंचन चौधरी ...

कुछ केंद्रीय मंत्री जाएंगे यूक्रेन के पड़ोसी देश ? पीएम मोदी ने बुलाई बैठक

Image
   रूस-यूक्रेन युद्ध का आज पांचवां दिन है. यूक्रेन की राजधानी कीव में एयर रेड अलर्ट जारी किया गया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से कहा है कि यूक्रेन के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं. ये मंत्री जाएंगे छात्रों की मदद के लिए पीटीआई ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन संकट पर सोमवार को बैठक की अध्यक्षता करेंगे. कुछ मंत्री यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित निकालने के प्रयासों में समन्वय के लिए उसके पड़ोसी देशों में जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू, वी के सिंह छात्रों की मदद के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई सरकारी सूत्रों के हवाले से एएनआई ने खबर दी है कि यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. कुछ केंद्रीय मंत्री निकासी के समन्वय के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जा सकते हैं. लेंस्की को मारवाना चाहता है रूस रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन यूक्...

राकेश टिकैत ने सरकार को चेताया, देश के अन्नदाता का विश्वास को न तोड़े

Image
  यूपी में तीसरे चरण के मतदान के खत्म होने के साथ ही सियासी दलों के दिग्गज स्टार प्रचारकों ने चौथे और पांचवें चरण के मतदान के लिए ताकत झोंकना शुरू कर दिया है। सोमवार को ही बसपा सुप्रीमो मायावती की सभा केपी कॉलेज मैदान में होगी। गृह मंत्री अमित शाह  पीलीभीत, सीतापुर और बाराबंकी में जनसभा करेंगे। शाम को वाराणसी में बैठक करेंगे। सीएम योगी हरदोई, रायबरेली और लखनऊ में रहेंगे। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी शहर में तीन जगह सभा करेंगी। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करछना, शंकरगढ़ में सभा और इलाहाबाद उत्तरी में घर-घर प्रचार करेंगे। प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशांबी में असदुद्दीन ओवैसी में सभा करेंगे, बाबू सिंह कुशवाहा सभा करेंगे। कौशांबी में अपना दल एस की प्रमुख व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की सभा गुलाबीपुर में होगी। सरकार ने वादे नहीं किए पूरे : राकेश टिकैत किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि भारत सरकार ने 9 दिसंबर के पत्र में जो वादे किए गए थे वो पूरे नहीं किए, हम अन्नदाता के हितों की रक्षा के लिए देशभर में जाएंगे । क...

आर्य बब्बर के मजाक पर पायलट को आया गुस्सा, कॉकपिट में हुई जमकर बहस

Image
  राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उनकी और फ्लाइट के पायलट की काफी बहस हो रही है। दरअसल आर्य बब्बर ने कुछ ऐसा कहा कि पायलट को पसंद नहीं आया। उन्होंने आर्य को कॉकपिट में बुलाकर इस बारे में पूछा। इसके बाद दोनों के बीच जोरदार बहस होने लगी। आर्य बब्बर कह रहे थे कि वह अपने दोस्त से मजाक कर रहे थे। वहीं पायलट का कहना था कि आर्य ने उनका मजाक उड़ाया है जो कि ठीक नहीं है। आर्य ने पूरा इंसिडेंट वीडियो में रिकॉर्ड किया है।  आर्य के मजाक का पायलट को लगा बुरा आर्य बब्बर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। रविवार को आर्य ने खुद यह वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आर्य फ्लाइट में हैं। वह सबको ग्रीट करके बताते हैं कि उन्होंने एक जोक मारा। पायलट को शायद पसंद नहीं आया और उन्हें कॉकपिट में बुलाया गया है। आर्य पायलट के पास पहुंचकर बोलते हैं, जी सर बताइए। इस पर उन्हें जवाब मिलता है, क्या आपने हमारा मजाक उड़ाया? आर्य जवाब देते हैं नहीं सर। मैं अपने दोस्त के साथ मजाक रहा था। इस पर पायलट बोलते हैं कि अच्छा, मैंने कुछ और सुन...

रायबरेली में मुश्किल में कांग्रेस, प्रियंका ने संभाला मोर्चा

Image
  दशकों से कांग्रेस और गांधी-नेहरू परिवार का गढ़ रहे रायबरेली जिले में भी पार्टी इस बार कमजोर नजर आ रही है। सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद हैं, लेकिन पार्टी की लगभग हर सीट पर दावेदारी कमजोर है। एक तरफ रायबरेली में अदिति सिंह भाजपा के टिकट पर उतरकर मजबूत चुनौती पेश कर रही हैं तो वहीं हरचंदपुर से राकेश सिंह भी अब भगवा दल के हो चले हैं। ऊंचाहार में सपा नेता मनोज पांडेय तीसरी बार विधायक बनने के लिए उतरे हैं। यहां भी मनोज पांडेय को कांग्रेस से ज्यादा भाजपा ही चुनौती देने की स्थिति में है। यही वजह है कि अब मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में प्रियंका गांधी एक्टिव हो गई हैं। रविवार को प्रियंका गांधी ने रायबरेली में प्रचार किया और भाजपा पर राजधर्म भूलने का आरोप लगाते हुए आम आदमी की उपेक्षा का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे गांधी परिवार से दशकों पुराने अपने रिश्ते को न भुलाए। रायबरेली की कुल 6 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 2017 में कुल दो सीटें रायबरेली और हरचंदपुर की जीती थीं। रायबरेली में अखिलेश सिंह की बेटी अदिति को जीत मिली थी और अब वह भाज...

अब पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे जिलेभर में स्कूल, कलेक्टर ने जारी किया आदेश..

Image
    रायपुर. कलेक्टर ने राजधानी समेत जिलेभर में प्री-प्राइमरी और प्राइमरी स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया है. कक्षाएं शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ चलेंगी. कलेक्टर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सरकारी के साथ प्राइवेट स्कूल भी खुलेंगे. प्राइवेट स्कूल सुविधानुसार कक्षाएं संचालित कर सकते हैं. वहीं बच्चों की परीक्षाएं भी ऑफलाइन होंगी. ऑनलाइन बंद करने के संबंध में कोई निर्देश नहीं है. इसके पहले पिछले सप्ताह कक्षा छठवीं से लेकर बारहवीं तक के स्कूल खोलने के आदेश जारी किए थे.

बजरंग दल के कार्यकर्ता की शिवमोगा में हत्या

Image
  हिजाब को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब स्थिति हिंसा तक पहुंच गई है। कर्नाटक के शिवमोगा में एक 23 साल के युवक की हत्या कर दी गई। इसके बाद यहां तनाव की स्थिति बनी हुई है और धारा 144 लागू है। जानकारी के मुताबिक युवक का नाम हर्ष था और वह बजरंगदल का कार्यकर्ता था। राज्य के गृह मंत्री अरागा जनेंद्र ने जिले के स्कूल एवं कॉलेजों को अगले दो दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि 4 से 5 युवकों ने हर्ष की हत्या की है। अब तक इस घटना के पीछे किसी संगठन का नाम सामने नहीं आया है। फिलहाल शिवमोगा जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति कंट्रोल में है। हालांकि कुछ लोगों ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया है। जिले के सीगेहट्टी इलाके में कई लोगों ने कुछ वाहनों में आग लगा दी, जिन्हें बुझाने का काम जारी है। इस घटना ने हिजाब विवाद से पहले ही बढ़े राज्य के राजनीतिक पारे को और चढ़ा दिया है। युवक ने हिजाब के विरोध में लिखी थी सोशल मीडिया पोस्ट पुलिस के मुताबिक रविवार रात करीब 9 बजे युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इसके बाद तनाव बढ़ गया। शिवमोग...

बीसीसीआई ने कोहली को तीसरे टी20 से पहले बायो बबल ब्रेक दिया

Image
  नयी दिल्ली. बीसीसीआई ने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली को भारतीय टीम के बायो बबल से दस दिन का ब्रेक दे दिया है और वह कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले घर रवाना हो गए । पीटीआई ने शुक्रवार को ही बताया था कि कोहली श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की श्रृंखला नहीं खेलेंगे । वह 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में दो और मैच भी नहीं खेलेंगे । बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया ,‘‘ कोहली शनिवार की सुबह घर रवाना हो गए चूंकि भारत श्रृंखला जीत चुका है । बोर्ड ने यह तय किया है कि सभी प्रारूप में खेलने वाले खिलाड़ियों को बायो बबल से नियमित ब्रेक दिया जाता रहेगा ताकि कार्यभार प्रबंधन और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके ।’’

सप्ताह भर की थकान, तनाव और पाचन संबंधी गड़बड़ियों से छुटकारा पाना है, तो खाएं गोल गप्पे

Image
  गोल गप्पे किसे खाना नहीं पसंद होता है? शायद ही ऐसा कोई हो जिसे गोल गप्पे न पसंद हों। मगर जब फ़िटनेस की बात आती है तो ये बाहर के स्ट्रीट फूड और आपकी सभी फेवरिट चीज़ें कहीं पीछे छूट जाती हैं। इतना ही नहीं हमें यह भी लगता है कि स्ट्रीट फूड है, तो इससे वज़न बढ़ना लाज़मी है। है न? लेकिन जब गोल गप्पे यानी पानी पूरी की बात आती है तो ऐसा नहीं है। हमारे कहने का मतलब है कि पानी पूरी भी हेल्दी हो सकती है और कई तरह से फायदेमंद भी! यकीन नहीं हो रहा न? लेकिन यह सच है। इस बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने के लिए हमने मैक्स हॉस्पिटल, गुरुग्राम की क्लिनिकल न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स विभाग की हेड क्लिनिकल न्यूट्रिशनिस्ट - उपासना शर्मा से बात की।

अब्दुल समद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 68 गेंदों पर जड़ा शतक, नहीं तोड़ पाए ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

Image
  रणजी ट्रॉफी 2021-22 में खिलाड़ियों का शतक बनाने का सिलसिला जारी है। टूर्नामेंट के पहले दिन ही 11 बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थी। अब इस सूची में एक और नाम जम्मू एवं कश्मीर के अब्दुल समद का जुड़ गया है। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले समद ने पुडुचेरी के खिलाफ 68 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा। यह रणजी ट्रॉफी के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है। अब्दुल समद 19 चौकों और दो छक्कों के साथ अभी भी नाबाद हैं।   ऋषभ पंत के नाम है रणजी ट्रॉफी के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम 48 गेंदों पर रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड है। यह कीर्तिमान बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2016 में झारखंड के खिलाफ अपने नाम किया था। पंत ने झारखंड के खिलाफ उस मैच में 67 गेंदों पर 135 रनों की तूफानी पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 8 चौके और 14 गगनचुंबी छक्के जड़े थे। रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक - ऋषभ पंत 48 बॉल बनाम झारखंड 2016 - अब्दुल समद 68 बॉल बनाम पुडुचेरी 2022* - नमन ओझा 69 बॉल बनाम कर्नाटक 2015 - एकलव्य द्विवेदी 72...

मधुबनी स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी भीषण आग, लोगों में अफरा-तफरी

Image
  बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह अचानक खड़ी ट्रेन में आग लग गई। जानकारी के अनुसार, आग दिल्ली से आने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में लगी है। देखते ही देखते आग की लपटें तेज होती चली गईं और ट्रेन धू-धूकर जलने लगी। गनीमत यह रही कि जब ट्रेन में आग लगी तो वह पूरी तरह से खाली थी। स्टेशन पर मौजूद लोगों और कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। इसी बीच दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।  प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की बोगियों में शनिवार सुबह करीब नौ बजे आग लग गई। बताया जा रहा है कि अबतक दो कोच जल चुके हैं। जबकि तीसरी बोगी भी आग के चपेट में है। अग्निशमन दस्ता आग बुझाने की कोशिश में जुटा है। ट्रेन का रैक जयनगर से लाकर यहां लगाया गया था। सदर एसडीओ अश्विनी कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार, नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमित कुमार दल बल के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर आग बुझाने में लगे हैं। स्टेशन पर ...

क्लास में हिजाब पहनने की जिद पर अड़ी, 58 छात्राओं को स्कूल से निलंबित

Image
  कर्नाटक में हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिवमोग्गा जिले में हिजाब पर प्रतिबंध के खिलाफ शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करने के बाद कर्नाटक के एक स्कूल के 58 छात्राओं को निलंबित कर दिया गया है। छात्राओं की मांग थी कि कक्षा के अंदर हिजाब पहनने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा, "हिजाब हमारा अधिकार है, हम मर जाएंगे लेकिन हिजाब नहीं छोड़ेंगे।"  जब तक निलंबन वापस नहीं लिया जाता, छात्राओं को स्कूल परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। इस बीच, अन्य प्रदर्शनकारियों पर भी निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों से पुलिस व तहसीलदार छात्रों को नियमों की जानकारी दे रहे हैं. गुरुवार को शिवमोग्गा जिला प्राधिकरण द्वारा जारी निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर नौ लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 144 के तहत मामला दर्ज किया गया था। मुस्लिम लड़कियों ने कैंपस में बुर्का नहीं पहनने देने के लिए जिला मुख्यालय कस्बे में पीयू कॉलेज के अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। हिजाब पहनने से इनकार करने पर गेस्ट लेक्चरर ने दिया इस्त...

जीना चाहते हैं लंबी उम्र तो अपनी डाइट में जरूर शामिल करें ये चीजें

Image
   पहले बड़े बुजुर्ग आसानी से 100 सालों तक जिंदा रहते थे, लेकिन आजकल बदलती लाइफस्टाइल और खान-पान की वजह से औसत उम्र घटकर 70-80 हो गई है. आजकल 50 के बाद लोग ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारी, डायबिटीज आदि बीमारियों के अलावा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में भी आ जाते हैं. अगर आप लाल मीट, प्रोसेस किया हुआ मीट, रिफाइंड शुगर आदि का सेवन अधिक करते हैं तो आपकी असमय मृत्यु का खतरा बढ़ सकता है.  कच्चा शहद हेल्थ एंड न्यूट्रिशन एक्सपर्ट के अनुसार कच्चे शहद में मौजूद पोषक तत्व कैंसर और दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम करते हैं. नेशनल लाइब्रेरी ऑफ हेल्थ में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक लीवर, कोलोरेक्टल और ब्रेस्ट कैंसर जैसे रोगों में शहद असरदार है. स्टडी के अनुसार, शहद ट्यूमर और कैंसर जैसी कोशिकाओं के लिए हाई साइटोटॉक्सिक है, जबकि सामान्य कोशिकाओं के लिए नॉन-साइटोटॉक्सिक है. हरा यानि कच्चा केला खाने से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं. कच्चे केले में एक प्रकार का प्रीबायोटिक होता है, जो पेट में मौजूद हेल्दी बैक्टीरिया के लिए खाना उपलब्ध करवाता है. कच्चा केला खाने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है...

ट्रैफिक के शोर से पेड़-पाैधे भी परेशान: नॉइज पॉल्यूशन से पौधों का विकास रुकता है,

Image
  जीव-जंतुओं पर शाेर का असर हाेता है, यह बात ताे वैज्ञानिक अध्ययनाें में कई बार साबित हाे चुकी है। इसमें भी काेई संदेह नहीं था कि जीवाें पर असर हाेने के कारण पाैधाें के पॉलिनेशन (परागण) की प्रक्रिया बाधित हाेती है और वनस्पति संसार इससे प्रभावित हाेता है। बेसिक एंड एप्लाइड इकाेलाॅजी जर्नल में प्रकाशित हाल में हुए अध्ययन में शाेर प्रदूषण का पाैधाें के विकास पर सीधे असर का खुलासा हुआ है। तेहरान की शाहिद बहश्ती यूनिवर्सिटी के जीव विज्ञानी अली अकबर घाेतबी रवांडी ने शाेर से पाैधाें के प्रभावित हाेने काे लेकर अध्ययन किया है। ईरानी वैज्ञानिक ने शहरी माहाैल में बहुतायत में पाए जाने वाले दाे पाैधाें गेंदा (फ्रेंच मेरीगाेल्ड) और स्कारलेट सेज काे अपने लैब में उगाया। एक ही वातावरण में दाे महीने उगाए जाने के बाद उन्हें दाे वर्गों में बांटा गया। एक समूह काे दिन में 16 घंटे तक तेहरान के व्यस्त यातायात के 73 डेसिबल के शाेर के बीच रखा गया। दूसरे समूह काे शांत माहाैल में रखा गया। 15 दिन बाद दाेनाें से अध्ययन के लिए सैम्पल लिया गया। यातायात के शाेर में रहे पाैधाें पर इसका असर देखा जा सक...

पुलिस अधिकारी के पास मिली करोड़ों की अवैध संपत्ति, मिले महंगे सामान

Image
   ओडिशा में भ्रष्ट सरकारी अफसरों के खिलाफ सरकार कड़ा एक्शन ले रही है. इस कड़ी में बीते काफी समय से दागी अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला ओडिशा के पुलिस विभाग के एडिशनल एसपी त्रिनाथ मिश्रा से जुड़ा है. विजिलेंस की टीम ने उनके 11 ठिकानों पर छापेमारी की. रेड में उनके ठिकानों से करीब 11 करोड़ की अवैध संपत्ति बरामद की गई. एडिशनल एसपी त्रिनाथ मिश्रा गिरफ्तार: छापेमारी के बाद टीम ने एडिशनल एसपी त्रिनाथ मिश्रा को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही बरामद संपत्ति को भी जब्त कर लिया. विजिलेंस टीम ने बताया की आरोपी पुलिस अधिकारी के पास से चार फ्लैट और आधा दर्जन से ज्यादा महंगी गाड़ियां मिली हैं. टीम को आरोपी अधिकारी के पास से 1 करोड़ से ज्यादा तक की महंगी गाड़ियां और बाइक बरामद की गई हैं. दरअसल, ओडिशा सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी सिलसिले में बीते सप्ताह सरकार ने पांच दागी अफसरों को जबरन सेवानिवृत्ति दे दी. सरकार ने एक अभियंता, सीडीपीओ, आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक, पुलिस निरीक्षक और राजस्व पर्यवेक्षक को ज...

'भगवंत मान अनपढ़ और शराबी', बोले सीएम चन्नी कैसे सौंप सकते जाब की बागडोर हैं ?

Image
    पंजाब विधानसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति पूरे जोर शोर से हो रही है. इस कड़ी में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और सीएम चेहरा भगवंत मान के खिलाफ जमकर आग उगला है. उन्होंने, आप उम्मीदवार भगवंत मान को अनपढ़ बताया है. सीएम चन्नी ने क्या कहा: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के सीएम फेस पर कहा कि, भगवंत मान एक शराबी और अनपढ़ व्यक्ति हैं. उन्होंने तीन साल में 12वीं पास की है. ऐसे व्यक्ति को हम पंजाब की कमान कैसे सौंप सकते हैं? इससे पहले भी चन्नी ने कई बार भगवंत मान को नशेड़ी बता चुके हैं. यहीं नहीं, सीएम चन्नी ने भगवंत मान पर आरोप लगाते हुए कहा कि, भगवंत मान दिन में भी शराब का सेवन करते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, वो बिना शराब का सेवन किए किसी सभा में भी नहीं जाते. उन्होंने कहा कि अपने प्रचार अभियान में भी वो शराब के नशे में होते हैं. ऐसे में चन्नी ने व्यंग कसते हुए कहा कि, किसी शराबी को पंजाब की सियासत की बागडोर कैसे सौंपी जा सकती है. गौरतलब है कि पंजाब चुनाव को लेकर सियासी जमीन प...

शिवमोगा में हिजाब पहनकर छात्राओं ने की नारेबाजी, कॉलेज ने कहा- ऑनलाइन क्लास अटेंड करिए

Image
  शिवमोगा के DVS कॉलेज में गुरुवार को भी लड़कियां हिजाब पहनकर आईं। कॉलेज ने कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश पर उन्हें धार्मिक प्रतीकों के साथ एंट्री देने से मना किया तो उन्होंने बहस शुरू कर दी। इस पर मैनेजमेंट ने उन्हें कॉलेज आने के बजाय ऑनलाइन क्लास अटेंड करने कहा। हाईकोर्ट में हिजाब विवाद पर गुरुवार को लगातार चौथे दिन सुनवाई होनी है। इससे पहले बुधवार को कोर्ट में तीन जजों की बेंच में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं के वकील और सरकारी वकील ने अपनी-अपनी दलील पेश की, लेकिन किसी तरह का फैसला नहीं हो सका। उम्मीद है कि गुरुवार को मामले में कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। बुधवार को कोर्ट में क्या हुआ कर्नाटक में हिजाब विवाद पर हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई के दौरान वकीलों की जोरदार जिरह हुई। मुस्लिम छात्राओं की ओर से पेश हुए एडवोकेट रविवर्मा कुमार ने बेंच के सामने कई दलीलें दी। उन्होंने कहा कि समझ नहीं आता कि सरकार हिजाब का मुद्दा उठाकर मुस्लिमों महिलाओं से दुश्मनों जैसा व्यवहार क्यों कर रही है। जब हिंदू लड़कियां चूड़ी पहनती हैं और क्रिश्चियन क्रॉस पहनते हैं क्या वे धार्मिक प्र...

बीजेपी की रैली में दिखा बुलडोजर, RLD चीफ जयंत चौधरी ने यूं कसा तंज

Image
  मकानों को ढाहने से लेकर निर्माण कार्यों में बेहद उपयोगी बुलडोजर को अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रचार का साधन भी बना लिया है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से अपराधियों और माफियाओं के घर पर बुलडोजर चलाए जाने को बीजेपी मजबूती के रूप में पेश कर रही है। अब रैलियों में इसे शामिल करके संदेश दिया जा रहा है। राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने इस पर तंज कसते हुए कहा है कि यूपी को कलम चलाने वाले की जरूरत है।   सपा गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रहे रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने ट्वीट किया, ''तोड़ने वाले नहीं, प्रदेश बनाने वाले चाहिएं #Bulldozer नहीं, कलम चलाने वाले चाहिएं!'' गौरतलब है कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में विपक्ष योगी सरकार को एनकाउंटर और बुलडोजर के मुद्दे पर घेरता रहा है। अखिलेश यादव कहते रहे हैं कि यूपी में ठोको राज चल रहा है। वहीं, बीजेपी अपराधियों के खिलाफ सख्ती को अपनी मजबूती के रूप में पेश कर रही है और इस नाम पर चुनाव में वोट भी मांग रही है।  एटा की रैली में दिखा बुलडोजर गौरतलब है कि मंगलवार को बीजेपी की एटा रैली में बुलडोजर दिखा था...

क्रिकेट मैच के दौरान हुए झगड़े के बाद हमले में युवक की मौत…

Image
  मथुरा (उप्र). उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक क्रिकेट मैच के दौरान दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के बाद किए गए कथित हमले में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने बताया कि सलेमपुर गांव निवासी मानवेंद्र (19) तथा जीतू दो टीम बनाकर क्रिकेट मैच खेल रहे थे और इसी दौरान दोनों टीम के बीच झगड़ा हो गया था। उस समय मामले को शांत करा दिया गया। चंद्र ने बताया कि आरोप है कि इसके बाद जब मानवेंद्र अपने घर लौट रहा था, तभी जीतू ने अपने पिता, चाचा और ताऊ समेत 10 लोगों के साथ मिलकर उसे घेर लिया तथा उस पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए। घटना का पता चलते ही मानवेंद्र के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे लेकर अस्पताल गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मानवेंद्र के पिता ने 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने जीतू को गिरफ्तार कर लिया है तथा बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

बप्पी लहरी निधन ; अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे सितारे, कल होगा अंतिम संस्कार

Image
  सिंगर-कम्पोजर बप्पी लहरी इस दुनिया में नहीं रहे। उनके निधन के बाद परिवार की तरफ से स्टेटमेंट जारी किया गया है कि अंतिम संस्कार 17 फरवरी को होगा। उनके बेटे बप्पा लॉस एंजिलिस में हैं। वह कल सुबह तक पहुंचेंगे, इसके बाद ही बप्पी लहरी को अंतिम विदाई दी जाएगी। बप्पी लहरी को स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं थीं। बीते साल उन्हें कोरोना भी हुआ था। मंगलवार को उनकी हालत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। डॉक्टर दीपक नामजोशी ने बताया कि ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एप्निया की वजह से उनका निधन हो गया। बप्पी लहरी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर, अजय देवगन, अक्षय कुमार, अनुपम खेर सहित कई बड़ी हस्तियों ने शोक जताया है। काजोल, तनुजा, अल्का याज्ञ्निक, शर्बानी मुखर्जी सहित इंडस्ट्री से कई लोग बप्पी दा के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे। परिवार ने जारी किया स्टेटमेंट बप्पी लहरी के परिवार की तरफ से ऑफिशयल स्टेटमेंट जारी किया गया है। इसके मुताबिक, यह हमारे लिए बेहद दुख की घड़ी है। हमारे प्यारे बप्पी दा बीती रात हमें छोड़कर स्वर्गवासी हो गए। उनका अंति...

पचास साल पूरे कर चुके बप्पी लाहिरी ने कह दिया दुनिया को अलविदा

Image
  भारतीय गीत संगीत में डिस्को किंग के नाम से मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लाहिरी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. इंडस्ट्री में अपने 50 साल पूरे कर चुके बप्पी लाहिरी का योगदान हिंदी फिल्म और संगीत में बहुत खास रहा है. उनके रॉक और डिस्को संगीत का बॉलीवुड के संगीत में एक नया इतिहास बनाया है. संगीतकार और गायक बप्पी लाहिरी से हुई कई मुलाकातों में उन्होंने अपनी जर्नी अपने अनुभवों को साझा किया है. उनसे आखिरी मुलाकात 25 दिसंबर 2021 को उनके आवास पर थी. अस्वस्थ होने के बावजूद वे पूरी आत्मीयता से मिले थे. उन्होंने उस दौरान सरस्वती पूजा पर भी घर पर आने को कहा था. हालांकि, उनके खराब स्वास्थ्य की वजह से यह संभव नहीं हो पाया. पढ़िए, उर्मिला कोरी से हुई उन खास बातचीतों के खास अंश... परवीन बॉबी ने नासिर हुसैन से मिलने को कहा था इंडस्ट्री में 50 साल हो गए मुझे ये सोचकर मैं हैरान रह जाता हूं. मैंने इंडस्ट्री में 50 साल बिता लिये हैं. 19 साल की उम्र में मैं मुंबई आया था. बांग्ला फिल्मों में संगीत देने से मैंने अपना करियर शुरू किया था. अजित गांगुली की बांग्ला फिल्म अधूरी छोड़ दी थी. मेरा...

जल जीवन मिशन के कार्यों में लाएं तेजी

Image
    लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू ने आज अंबिकापुर  जिले के ग्राम भिट्ठीकला, सुखरी एवं कालापारा में जल जीवन मिशन के तहत घर-घर तक पहुंचाए जा रहे नल जल के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाकर ग्रामीणों के घरों तक नल जल की सुविधा देने का कार्य प्राथमिकता से किया जाए।  अपर मुख्य सचिव ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से बात की और नल जल की सुविधा का लाभ लेने के साथ उसकी देखभाल की जिम्मेदारी लेने की समझाईश दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायतों में ग्रामसभा आयोजित करायें जिसमें नल जल के  सदुपयोग और उसके देख-भाल के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि घर के सामने लगाए जा रहे टेप नल की सुरक्षा की सामूहिक जिम्मेदारी ग्रामीणों को दें। ग्राम कालापारा में नल जल के निरीक्षण के दौरान एसीएस ने सरपंच श्रीमती बिलॉसो मरकाम से बातचीत की और नल जल के बारे में लोगों को जागरुक करने कहा ताकि लोग इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकें। उन्होंने कालापारा में नवनिर्...

कर्नाटक के स्कूलों में बिना हिजाब मिली छात्राओं को एंट्री, कल फिर से खुलेंगे कॉलेज; बड़ी बातें

Image
  लगभग एक सप्ताह के विरोध और हिंसा के बाद उडुपी और बेंगलुरु में निषेधाज्ञा के बीच कर्नाटक में हाई स्कूल सोमवार को फिर से खुल गए। शिक्षण संस्थानों में धार्मिक परिधानों पर प्रतिबंध लगाने के हाईकोर्ट के प्रस्ताव के बाद सरकार ने चरणबद्ध तरीके से स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला किया है। कल स्कूलों में छात्राओं को क्लास के बाहर ही हिजाब हटाने के लिए कहा गया।  इस बीच, हिजाब प्रतिबंध के खिलाफ याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कॉलेज इस तरह के प्रतिबंध पर फैसला नहीं कर सकते क्योंकि उनके पास कोई कानूनी आधार नहीं है। हाईकोर्ट इस मामले में आज यानी मंगलवार को आगे की सुनवाई करेगा। हाई स्कूल फिर से खुले, उडुपी में शांतिपूर्ण पहला दिन हिजाब समर्थक और हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के केंद्र उडुपी जिले में फिर से खुलने वाले सभी हाई स्कूलों में सामान्य उपस्थिति देखी गई। स्कूल परिसरों में हिजाब पहनकर पहुंची मुस्लिम छात्राओं को कक्षाओं में प्रवेश करने से पहले उन्हें हटाने के लिए कहा गया। उडुपी के तहसीलदार प्रदीप कुरुदेकर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि भगव...

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश ने ट्वीट कर भाजपा पर कसा तंज, कहा- पहले और दूसरे चरण में अमित शाह ने योगी को निपटा दिया

Image
  उत्तर प्रदेश चुनावी दौरे पर गए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा पर तंज कसा। भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया एकाउंट पर कहा है कि अमित शाह ने यूपी चुनाव के पहले और दूसरे चरण में योगी को निपटा दिया है। छठें और सातवें चरण में नरेंद्र मोदी निपटाएंगे। देखना यह है कि दोनों को योगी निपटाते हैं या दोनों मिलकर योगी को...।  दरअसल, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। सीएम ने अपने ट्विटर एकाउंट पर प्रत्याशियों के प्रचार और सभाओं की तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि इस बार उत्तर प्रदेश की जनता जाति-धर्म पर नहीं बल्कि मुद्दों पर वोट करके सांप्रदायिक एवं जातिवादी ताकतों को हराने जा रही है। सीएम ने झांसी, कानपुर जिले में कई सभाओं को संबोधित किया। मीडिया से बात करते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि हमारा मुख्य मुद्दा किसानों को दाम, बेरोजगारों को काम और महिलाओं को सम्मान मिले है।   दिल्ली तक जाएगी आवाज, लखनऊ में बद...

बड़ी मात्रा में पैंगोलिन स्केल जप्त: आरोपियों के खिलाफ वन अपराध के प्रकरण दर्ज

Image
    वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार राज्य में विभाग द्वारा वन अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान लगातार जारी है। इस कड़ी में जगदलपुर वन वृत्त के बस्तर वनमंडल अंतर्गत वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो, वन विभाग, कंजेरवेशन कोर सोसायटी तथा पुलिस विभाग के संयुक्त टीम द्वारा विगत दिवस आवश्यक कार्रवाई करते हुए लगभग 18.900 किलोग्राम पैंगोलिन स्केल की जब्ती की गई है। साथ ही 6 नग तेंदुआ नाखून तथा 1 नग मोटर सायकल और 1 नग बोलेरोे वाहन की जब्ती सहित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत वन अपराध के प्रकरण दर्ज कर विभाग द्वारा जांच की कार्रवाई जारी है।  टीम द्वारा कार्रवाई के दौरान विगत दिवस 11 फरवरी को मुखबीर की सूचना के आधार पर हाता ग्राऊण्ड जगदलपुर के समीप एक मोटर सायकिल सवारों से 17 किलोग्राम पैंगोलिन स्केल जब्त किया गया। पुछताछ के दौरान उनसे प्राप्त सूचना के आधार पर 12 फरवरी को पुनः 1,900 किलोग्राम पैंगोलिन स्केल, 6 नग तेंदुआ नाखून, 1 नग मोटर सायकल तथा 1 नग बोलेरो वाहन की जब्ती की कार्रवाई की गई...

छोटी-छोटी गलतियों के कारण खाने में कम होते हैं न्यूट्रिएंट्स, बरकरार रखने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

Image
    खाने के जरिए हमारे शरीर में पोषण संबंधी जरुरतों को पूरा किया किया जा सकता है। इसी बात का ध्यान रखते हुए हर कोई बाजार से पौष्टिक सब्जियों खरीददते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वास्तव में आप जिस सब्जी को पौष्टिक समझकर बना रही हैं क्या  वास्तव में उससे पोषण मिल रहा है। अगर खाना बनाने के तरीके में गलतियां की जाती हैं तो खाने का पूरा लाभ नहीं मिलता है। खाने के न्यूट्रिएंट्स को बनाए रखने के लिए उनको सही तरीके से बनाना बेहद जरूरी है। जानते हैं कुछ ऐसी बातों के बारे में जो हमे खाना बनाते समय फॉलो करनी चाहिए।  1) अच्छे से धोएं खाना बनाते समय उसके न्यूट्रिएंट्स को बरकरार रखने के लिए ये सबसे ज्यादा जरूरी है कि सब्जियां लाकर उसे अच्छे से धोएं और उसके बाद काटें। पहले सब्जी को काटें और फिर बाद में उन्हें धोने से खाने के कई जरूरी पोषक तत्व कम हो जाते हैं   2) छीलने का रखें ध्यान सब्जियों को धोने के बाद सब्जियों को छीलें। कई लोग सब्जी जब छीलते हैं तो छिलके को बेहद थिक छिल देते हैं। जबकि सब्जी के छिलके की एक पतली लेयर को निकालना चाहिए। कई सब्जियों को उ...