क्रिकेट मैच के दौरान हुए झगड़े के बाद हमले में युवक की मौत…

 


मथुरा (उप्र). उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक क्रिकेट मैच के दौरान दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के बाद किए गए कथित हमले में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने बताया कि सलेमपुर गांव निवासी मानवेंद्र (19) तथा जीतू दो टीम बनाकर क्रिकेट मैच खेल रहे थे और इसी दौरान दोनों टीम के बीच झगड़ा हो गया था। उस समय मामले को शांत करा दिया गया।

चंद्र ने बताया कि आरोप है कि इसके बाद जब मानवेंद्र अपने घर लौट रहा था, तभी जीतू ने अपने पिता, चाचा और ताऊ समेत 10 लोगों के साथ मिलकर उसे घेर लिया तथा उस पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए। घटना का पता चलते ही मानवेंद्र के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे लेकर अस्पताल गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में मानवेंद्र के पिता ने 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने जीतू को गिरफ्तार कर लिया है तथा बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

Popular posts from this blog

जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली

सचिन पायलट होंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी, कुमारी सैलजा की हुई छुट्टी

जामा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव में गुलाम शकील रजा ने अपना समर्थन हाजी अब्दुल फहीम को दिया