राकेश टिकैत ने सरकार को चेताया, देश के अन्नदाता का विश्वास को न तोड़े
यूपी में तीसरे चरण के मतदान के खत्म होने के साथ ही सियासी दलों के दिग्गज स्टार प्रचारकों ने चौथे और पांचवें चरण के मतदान के लिए ताकत झोंकना शुरू कर दिया है। सोमवार को ही बसपा सुप्रीमो मायावती की सभा केपी कॉलेज मैदान में होगी। गृह मंत्री अमित शाह पीलीभीत, सीतापुर और बाराबंकी में जनसभा करेंगे। शाम को वाराणसी में बैठक करेंगे। सीएम योगी हरदोई, रायबरेली और लखनऊ में रहेंगे। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी शहर में तीन जगह सभा करेंगी। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करछना, शंकरगढ़ में सभा और इलाहाबाद उत्तरी में घर-घर प्रचार करेंगे। प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशांबी में असदुद्दीन ओवैसी में सभा करेंगे, बाबू सिंह कुशवाहा सभा करेंगे। कौशांबी में अपना दल एस की प्रमुख व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की सभा गुलाबीपुर में होगी।
सरकार ने वादे नहीं किए पूरे : राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि भारत सरकार ने 9 दिसंबर के पत्र में जो वादे किए गए थे वो पूरे नहीं किए, हम अन्नदाता के हितों की रक्षा के लिए देशभर में जाएंगे । किसानों और मजदूरों के अथक प्रयास से ही आर्थिक मंदी -लॉकडाउन के बावजूद देश में कृषि उपज लगातार बढ़ी। सरकार देश के अन्नदाता का विश्वास को न तोड़े ।
सोनिया के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में एक्टिव हुईं प्रियंका गांधी
दशकों से कांग्रेस और गांधी-नेहरू परिवार का गढ़ रहे रायबरेली जिले में भी पार्टी इस बार कमजोर नजर आ रही है। सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद हैं, लेकिन पार्टी की लगभग हर सीट पर दावेदारी कमजोर है। एक तरफ रायबरेली में अदिति सिंह भाजपा के टिकट पर उतरकर मजबूत चुनौती पेश कर रही हैं तो वहीं हरचंदपुर से राकेश सिंह भी अब भगवा दल के हो चले हैं। ऊंचाहार में सपा नेता मनोज पांडेय तीसरी बार विधायक बनने के लिए उतरे हैं। यहां भी मनोज पांडेय को कांग्रेस से ज्यादा भाजपा ही चुनौती देने की स्थिति में है। यही वजह है कि अब मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में प्रियंका गांधी एक्टिव हो गई हैं।
केजरीवाल आज से यूपी दौरे पर, गोरखपुर भी जाएंगे
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मौजूदा विधानसभा चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में सोमवार से चार दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरे की शुरुआत कर रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल लखनऊ के कैसरबाग इलाके में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अरविंद केजरीवाल गोरखपुर भी जाएंगे।
यूपी चुनाव : लखनऊ में प्रियंका गांधी कर रहीं रोड शो
बीकेटी
से कांग्रेस प्रत्याशी लल्लन कुमार के समर्थन में कांग्रेस की राष्ट्रीय
महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शो मटियारी चौराहा होते हुए चिनहट मुख्य
बाजार से होकर निकला।प्रियंका गांधी ने हाथ मिलाकर मतदाताओं का अभिनंदन
किया। ढोल की थाप पर थिरकते कार्यकर्ताओं का जगह- जगह जोरदार स्वागत किया
गया। प्रियंका गांधी को अपने बीच देख के क्षेत्र के पुराने कांग्रेसी गदगद
हो उठे।