बप्पी लहरी निधन ; अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे सितारे, कल होगा अंतिम संस्कार
सिंगर-कम्पोजर बप्पी लहरी इस दुनिया में नहीं रहे। उनके निधन के बाद परिवार की तरफ से स्टेटमेंट जारी किया गया है कि अंतिम संस्कार 17 फरवरी को होगा। उनके बेटे बप्पा लॉस एंजिलिस में हैं। वह कल सुबह तक पहुंचेंगे, इसके बाद ही बप्पी लहरी को अंतिम विदाई दी जाएगी। बप्पी लहरी को स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं थीं। बीते साल उन्हें कोरोना भी हुआ था। मंगलवार को उनकी हालत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। डॉक्टर दीपक नामजोशी ने बताया कि ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एप्निया की वजह से उनका निधन हो गया। बप्पी लहरी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर, अजय देवगन, अक्षय कुमार, अनुपम खेर सहित कई बड़ी हस्तियों ने शोक जताया है। काजोल, तनुजा, अल्का याज्ञ्निक, शर्बानी मुखर्जी सहित इंडस्ट्री से कई लोग बप्पी दा के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे।
परिवार ने जारी किया स्टेटमेंट
बप्पी लहरी के परिवार की तरफ से ऑफिशयल स्टेटमेंट जारी किया गया है। इसके मुताबिक, यह हमारे लिए बेहद दुख की घड़ी है। हमारे प्यारे बप्पी दा बीती रात हमें छोड़कर स्वर्गवासी हो गए। उनका अंतिम संस्कार कल सुबह बप्पा के लॉस एंजिलिस से आने के बाद होगा। हम सभी दिवंगत आत्मा से प्यार और आशीर्वाद मांगते हैं।
बप्पी लहरी के निधन के बाद उनकी आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट खूब वायरल हो रही है। इस पोस्ट से एक बात सामने आ गई है कि आखिरी दिनों में बप्पी दा को अपने पुराने दिन काफी याद आ रहे थे।
प्रधानमंत्री ने जताया शोक
बप्पी लहरी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके शोक जताया है। पीएम मोदी ने लिखा है, श्री बप्पी लहरी जी का संगीत खूबसूरती से अलग-अलग भावों को व्यक्त करता था। हर जनरेशन के लोग उनके काम से रिलेज कर सकते थे। उनके खुशमिजाज व्यवहार को सभी याद करेंगे। उनके निधन का दुख है। उनके परिवार और चाहने वालों के लिए संवेदना। ओम शांति।