आर्य बब्बर के मजाक पर पायलट को आया गुस्सा, कॉकपिट में हुई जमकर बहस

 


राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उनकी और फ्लाइट के पायलट की काफी बहस हो रही है। दरअसल आर्य बब्बर ने कुछ ऐसा कहा कि पायलट को पसंद नहीं आया। उन्होंने आर्य को कॉकपिट में बुलाकर इस बारे में पूछा। इसके बाद दोनों के बीच जोरदार बहस होने लगी। आर्य बब्बर कह रहे थे कि वह अपने दोस्त से मजाक कर रहे थे। वहीं पायलट का कहना था कि आर्य ने उनका मजाक उड़ाया है जो कि ठीक नहीं है। आर्य ने पूरा इंसिडेंट वीडियो में रिकॉर्ड किया है।  आर्य के मजाक का पायलट को लगा बुरा


आर्य बब्बर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। रविवार को आर्य ने खुद यह वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आर्य फ्लाइट में हैं। वह सबको ग्रीट करके बताते हैं कि उन्होंने एक जोक मारा। पायलट को शायद पसंद नहीं आया और उन्हें कॉकपिट में बुलाया गया है। आर्य पायलट के पास पहुंचकर बोलते हैं, जी सर बताइए। इस पर उन्हें जवाब मिलता है, क्या आपने हमारा मजाक उड़ाया? आर्य जवाब देते हैं नहीं सर। मैं अपने दोस्त के साथ मजाक रहा था। इस पर पायलट बोलते हैं कि अच्छा, मैंने कुछ और सुना। इस पर आर्य पूछते हैं, आपने क्या सुना? पायलट जवाब देते हैं, मैंने सुना, ये जहाज चलाएगा? इस पर आर्य बोलते हैं कि नहीं मैंने यह नहीं कहा, मैंने अपने दोस्त से बोला था कि भाई, ये अभी आए हैं? क्या इसमें कुछ गलत है? पायलट बोलते हैं, नहीं बस मैं जानना चाहता था कि आपने क्या बोला? 

Popular posts from this blog

जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली

सचिन पायलट होंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी, कुमारी सैलजा की हुई छुट्टी

जामा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव में गुलाम शकील रजा ने अपना समर्थन हाजी अब्दुल फहीम को दिया