कुछ केंद्रीय मंत्री जाएंगे यूक्रेन के पड़ोसी देश ? पीएम मोदी ने बुलाई बैठक
रूस-यूक्रेन युद्ध का आज पांचवां दिन है. यूक्रेन की राजधानी कीव में एयर रेड अलर्ट जारी किया गया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से कहा है कि यूक्रेन के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं.
ये मंत्री जाएंगे छात्रों की मदद के लिए
पीटीआई ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन संकट पर सोमवार को बैठक की अध्यक्षता करेंगे. कुछ मंत्री यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित निकालने के प्रयासों में समन्वय के लिए उसके पड़ोसी देशों में जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू, वी के सिंह छात्रों की मदद के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई
सरकारी सूत्रों के हवाले से एएनआई ने खबर दी है कि यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. कुछ केंद्रीय मंत्री निकासी के समन्वय के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जा सकते हैं.
लेंस्की को मारवाना चाहता है रूस
रूस के राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की हत्या करवाना चाहते हैं. इसके लिए 400 हथियारबंद लड़ाके कीव में प्रवेश कर चुके हैं. ये भाड़े के लड़ाके क्रेमलिन के आदेश पर कीव में जेलेंस्की को मारने के लिए घुसे हैं. इसका उद्देश्य यह है कि राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की हत्या करवाकर, कीव में रूस समर्थित सरकार बैठाई जा सके. ये सनसनीखेज दावा द टाइम्स पत्रिका की ओर से किया गया है.