छत्तीसगढ़ के CM भूपेश ने ट्वीट कर भाजपा पर कसा तंज, कहा- पहले और दूसरे चरण में अमित शाह ने योगी को निपटा दिया

 


उत्तर प्रदेश चुनावी दौरे पर गए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा पर तंज कसा। भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया एकाउंट पर कहा है कि अमित शाह ने यूपी चुनाव के पहले और दूसरे चरण में योगी को निपटा दिया है। छठें और सातवें चरण में नरेंद्र मोदी निपटाएंगे। देखना यह है कि दोनों को योगी निपटाते हैं या दोनों मिलकर योगी को...। 

दरअसल, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। सीएम ने अपने ट्विटर एकाउंट पर प्रत्याशियों के प्रचार और सभाओं की तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि इस बार उत्तर प्रदेश की जनता जाति-धर्म पर नहीं बल्कि मुद्दों पर वोट करके सांप्रदायिक एवं जातिवादी ताकतों को हराने जा रही है। सीएम ने झांसी, कानपुर जिले में कई सभाओं को संबोधित किया। मीडिया से बात करते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि हमारा मुख्य मुद्दा किसानों को दाम, बेरोजगारों को काम और महिलाओं को सम्मान मिले है।  

दिल्ली तक जाएगी आवाज, लखनऊ में बदलेगी सरकार 
वे झांसी में व्यापारियों के साथ “व्यापार संवाद” में भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि व्यापारी कह रहे हैं कि इस बार हाथ के पंजे की बटन दबेगी, जिसकी लाइट झांसी में जलेगी, लेकिन आवाज दिल्ली तक जाएगी… और सरकार लखनऊ में बदलेगी। भूपेश बघेल ने विभिन्न सभाओं के वीडियो भी शेयर किए हैं, जिसमें कोरोना के दौरान यूपी की नदियों में कितने शव दफनाए गए?, जीएसटी, नोटबंदी सहित कई मुद्दों पर भाजपा सरकार पर वार किए। भूपेश ने छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर हो रही धान खरीदी, गोधन न्याय योजना, किसानों की कर्जमाफी जैसी योजनाओं की जनता को जानकारी दी। 

 

Popular posts from this blog

जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली

सचिन पायलट होंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी, कुमारी सैलजा की हुई छुट्टी

जामा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव में गुलाम शकील रजा ने अपना समर्थन हाजी अब्दुल फहीम को दिया