Posts

Showing posts from May, 2022

सरकारी योजना के असर से मूंग नरम, उड़द मोगर टूटी

Image
    इंदौर । सोमवती अमावस्या पर इंदौर सहित प्रदेश की अधिकांश मंडियों में अवकाश रहा लेकिन मंडी के बहार सीमित रूप से प्राइवेट में कामकाज हुए। मसूर की आवक बेहद कमजोर है जबकि मिलों की छुटपुट मांग रहने से भाव मजबूत बोले गए। प्राइवेट कारोबार में मसूर 6650 रुपये प्रति क्विंटल तक बोली गई। शनिवार के मुकाबले मसूर में करीब 50 रुपये की मजबूती तो है लेकिन अमावस्या के कारण कमजोर आवक को इसकी वजह माना जा रहा है। दूसरी ओर बीता सप्ताह चने में गिरावट वाला रहा। मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली और राजस्थान तक के बाजारों में चने के भाव नरम पड़े। दरअसल लग्नसरा का सीजन निकल चुका है। बेसन में मांग कमजोर है। आगे अच्छे मानसून की उम्मीद भी बनी हुई है। इस बीच स्टाकिस्टों के पास चने का भरपूर भरावा है। बाजार को अंदेशा है कि बारिश के पहले स्टाक निकालने की जद्दोजहद दिखेगी। इससे भी मिलों की लेवाली काफी कमजोर है। इस सब के प्रभाव से भाव में मंदी का वातावरण बना हुआ है। दिल्ली में भी राजस्थान और एमपी लाइन के चने के दाम 50 से 75 रुपये तक नरम पड़ गए हैं। इस साल चने का उत्पादन अच्छा होने के साथ ही पुराना स्टाक भ...

धम‍तरी में 50 एकड़ की पराली जलकर खाक

Image
  धमतरी । रबी धान फसल की कटाई-मिंजाई के बाद खेतों पर पराली पड़ा हुआ है, जो अब खतरनाक साबित होने लगा है। पराली में आग लगने से यह दो किलोमीटर तक फैल गई, इससे दो गांवों के जलने का खतरा बढ़ गया था। नौ घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आगजनी से 50 एकड़ का पराली जलकर खाक हो गया। वहीं कई किसानों के सिंचाई पंप के केबल व अन्य सामग्री जलने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। 25 मई को शाम छह बजे कानीडबरी से कोलियारी खार में खेतों में पड़ी पराली पर आगजनी की घटना हुई। पराली से आग फैलने लगा। सूखे पराली से आग तेजी से फैलते हुए दो किलोमीटर तक फैल गई। भयंकर आगजनी से कानीडबरी व काेलियारी के ग्रामीणों में दहशत हो गया। शाम सात बजे घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। यह टीम मौके पर पहुंची। इधर घटना की खबर सूनने के बाद एसडीएम डा विभोर अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड टीम को आगजनी पर काबू पाने आदेश दिया, तो तेजी के साथ आग बुझाने टीम के कर्मचारी जुटे। तीन फायर ब्रिगेड व टीम जुटी। आग बुझाने के लिए उपयोग में लाया गया 40 हजार लीटर पानी शाम सात बजे से आग बुझा...

बड़ेडोंगर में बैंक, कोनगुड़ में आत्मानंद स्कूल खोलने की सीएम भूपेश ने की घोषणा

Image
  जगदलपुर/कोंडागांव । भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केशकाल विधानसभा क्षेत्र के बड़ेडोंगर, धनोरा और टाटामारी में ग्रामीणों से मुलाकात की। वहां की स्थानीय मांगों को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने कोंडागांव के विश्राम गृह में 131 करोड़ के 140 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। साथ ही कोंडानार एप का शुभारंभ किया। मावा कोंडानार एप का किया शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोंडागांव में मावा कोंडानार एप का शुभारंभ किया। इस एप के माध्यम से जिले की दैनिक समाचार, क्षेत्रवार स्वीकृत कार्य, आपातकालीन के लिए सभी कार्यालयों से संपर्क, शिकायत, सुझाव और मांग हेतु आवेदन तथा निराकरण की जानकारी मिलेगी।  भूपेश बघेल ने कुछ मांगों को मौके पर स्वीकृति प्रदान कर दी। बड़ेडोंगर की जनचौपाल में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने, कोनगुड़ में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने सहित कई घोषणाएं कर ग्रामीणों को खुश कर दिया। बड़ेडोंगर को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किसान, युवा, महि...

डामरीकरण की जगह गड्डे में डाले मुरुम,परेशानी और बढ़ गई

Image
  बिलासपुर। जोनल स्टेशन से लेकर चुचुहियापारा तक सड़क जर्जर हो चुकी थी। लोगों को यहां से गुजरने में परेशानी भी हो रही थी। मांग से लेकर शिकायत होने पर रेलवे ने सड़क की सुध तो ली पर मरम्मत की औपचारिकता कर लोगों की दिक्कत और बढ़ा दी है। गड्डों में डामरीकरण की जगह मुरुम डाल दी गई है। बारिश होने पर मुरुम में कीचड़ में तब्दील हो जाता है। इसकी वजह राहगीर गिर भी रहे हैं। लेकिन रेलवे को इसकी परवाह नहीं है। इस सड़क से चुचुहियापारा, शंकर नगर, हेमू नगर, झोपड़ापारा, नयापारा, न्यू लोको कालोनी, धुमा व सिलपहरी समेत आसपास रहवासी व्यापारी, सब्जी विके्रता गुजरते हैं। दरअसल स्टेशन से थोड़ी दूर चुचुहियापारा अंडरब्रिज भी है। इसके बनने की वजह से सड़क की उपयोगिता बढ़ गई है। कम दूरी की वजह से लोग इसी सड़क से आवाजाही करना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन जर्जर सड़क वजह से उन्हें संभलकर चलना पड़ रहा था। कई बार दुर्घटना भी हुई। लोगों की नाराजगी और न बढ़ जाए, इसलिए रेलवे ने मरम्मत करने का निर्णय लिया। पर इसमें भी औपचारिकता निभा दी गई है। इसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। गड्डे को भरकर डामरीकरण करने के बज...

कोरबा मार्ग में तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर दो मासूमों की मौत

Image
  कोरबा । चांपा कोरबा रोड पर उच्चभिट्ठी गांव में तेज रफ्तार कार ने दो मासूम बच्चों को चपेट में ले लिया, जिससे दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद मौके से फरार दुर्घटनाकारित कार को घटना स्थल से लगभग 6 किलोमीटर दूर छोड़कर आरोपित कार चालक फरार हो गया। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। वहीं घटना के बाद आक्रोशित स्वजन और स्थानीय लोगों ने चांपा - कोरबा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है। मौके पर चांपा पुलिस और प्रशासनिक टीम मौजूद है। चांपा थाना क्षेत्र के ग्राम महुदा के सबरिया डेरा के रहने वाले बच्चे आम तोड़ने गए थे उसी दौरान चांपा-कोरबा मार्ग पर उच्चभिठ्ठी गांव के पास चांपा से कोरबा की ओर जा रही कार ने मनोज गोंड़ पिता रतन गोंड़ उम्र 10 साल और राजू गोंड़ पिता जगदीश गोंड़ उम्र 09 साल को जोरदार टक्कर मार दी। दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके से फरार दुर्घटनाकारित कार को घटना स्थल से 6 किलोमीटर दूर उरगा थाना क्षेत्र में छोड़कर आरोपित कार चालक फरार हो गया, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर किया गया नशा मुक्ति आध्यात्मिक प्रदर्शनी का आयोजन

Image
  रायपुर। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल भाठागांव और रेल्वे स्टेशन रायपुर के मुख्य प्रवेश द्वार क्रमांक-2 में एक दिन के लिए नशा मुक्ति आध्यात्मिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। रेल्वे स्टेशन में आयोजित नशा मुक्ति आध्यात्मिक प्रदर्शनी का उद्घाटन छ.ग. गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, रेल्वे के सहायक वाणिज्यिक प्रबन्धक शम्भु साह, वाणिज्यिक निरीक्षक एच.एन. मिश्रा और क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने किया। इसी तरह अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल में आयोजित प्रदर्शनी का शुभारम्भ अपर कलेक्टर एन.आर.साहू ने किया। बाद में जोन कमिश्नर एम.आर.चन्द्राकर और टिकरापारा के पार्षद मनोज वर्मा भी बस स्टैण्ड में प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए आए। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए रेल मण्डल रायपुर के सहायक वाणिज्यिक प्रबन्धक शम्भु साह ने कहा कि समाज से नशाखोरी की समस्या को खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है। विशेषकर तम्बाकू से होने वाले नुकसान के बारे में सचेत करके ही लोगों को इसक...

रायपुर में सिरफिरे आशिक ने चाकू से गले रेतकर कर दी प्रेमिका की हत्या

Image
  रायपुर। अभनपुर के कसेरू डीही गांव में सरफिरे आशिक ने अपने प्रेमिका की चाकू से गले रेतकर हत्या कर दी है। कार में युवती की लाश छोड़कर फरार हो गया है। पूरा घटना अभनपुर थाना क्षेत्र का मामला हैं। हालांकि आरोपित को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दरअसल, पूरी घटना अल सुबह तीन बजे की है। एस साहू अपनी प्रेमिका सुमन साहू के साथ कहीं से लौट रहा था। इस दौरान रात को ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की प्रेमी एस साहू ने सुमन के गले में चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के लिए भेज दिया है। अभनपुर थाना प्रभारी वेदवती दरियों ने बताया कि, पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद युवक ने युवती के गले में चाकू से हमला कर दिया, जिससे युवती की मौत हो गई है। फिलहाल शव को पंचनामा के लिए भेजा जा रहा है आगे मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, लड़की अभनपुर एक कालेज में कम्प्यूटर कोर्...

कमरे में लटकी मिली दंपत्ति की लाश, आत्महत्या की आशंका

Image
  रायपुर। राजधानी रायपुर के तरुण नगर इलाके के घर मे देर रात दंपति की लाश मिली हैं। दंपति की पहचान जोगेश बघेल और नीरा नायक के रूप में हुई। एक महिने पहले किराये से कमरा लिया था। प्रथम दृश्य को देखकर खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। सिविल लाइन थाना का है यह पूरा मामला। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, मृतक युवक जोगेश बघेल अमलीडीह और मृतिका नीरा नायक गुढ़ियारी की रहने वाली थी। दोनों ने पांच से छह महीने पहले ही लव मैरिज की थी और तब से ही एक साथ सिविल लाइन के तरुण नगर में किराए के मकान में रहते थे। युवक किसी संस्थान में प्राइवेट नौकरी करता था।  घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रात अधिक होने की वजह से कमरे को सील किया गया। आज दोनों मृतकों का पंचनामा कर फोरेंसिक की टीम और पुलिस की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है। फिलहाल दोनों ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया होगा इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

वट सावित्री पूजा कर ही महिलाओं ने लगाया अशोभनीय हरकत का आरोप,मचा बवाल

Image
  जशपुर नगर। वट सावित्री पूजा के दौरान नशे में एक युवक द्वारा पूजा कर रही महिलाओं से अशोभनीय हरकत करने का मामला सामने आया है पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर खूब बवाल हुआ। घटना से भड़कीं महिलाएं और शहरवासी सिटी कोतवाली पहुंच गए। कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया। मामला शहर के नजदीक स्थित रानी बगीचा क्षेत्र का है। रानी बगीचा क्षेत्र निवासी महिला दुर्गा देवी के मुताबिक सोमवार की दोपहर लगभग दो बजे वह बस्ती की अन्य महिलाओं के साथ वट सावित्री की पूजा कर रही थी। इसी दौरान एक अज्ञात युवक आया और पूजा स्थल पर ही अशोभनीय हरकत करने लगा। महिलाओं ने उसकी इस हरकत पर नाराजगी जाहिर करते हुए उसे डांट कर वहां से जाने के लिए कहा। महिलाओं का आरोप है कि इस दौरान आरोपित ने आपत्तिजनक टिप्पणी की और मौके से भाग गया। कुछ देर बाद वह पुनः वापस लौटा फिर उसी तरह की हरकत करने लगा। इस हरकत की वजह से महिलाएं पूजा नहीं कर सकीं। मामले में कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने नसीम पिता नजीर के खिलाफ धारा 295 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन करने का आज आखिरी दिन,

Image
  नई दिल्ली : भारत के 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और तीन जून तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. इसके लिए 10 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक चुनाव होगा और उसी दिन मतगणना भी हो जाएगी. मौजूदा परंपरा के अनुसार, मतदान समाप्त होने के एक घंटे बाद मतगणना होगी. राज्यसभा चुनाव के लिए 24 मई को अधिसूचना जारी की गई थी और उसी दिन से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी. निर्वाचित होने वाले अधिकांश नए सदस्यों के जुलाई में किसी समय होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने की संभावना है. किसी राज्य में कितनी सीटें जनसंख्या के लिहाज से उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है, जहां राज्यसभा की कुल 31 सीटें हैं. इस बार के चुनाव में उत्तर प्रदेश की 11 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. इसके अलावा, जिन अन्य राज्यों में राज्यसभा के लिए चुनाव हो रहा है, उनमें तमिलनाडु-महाराष्ट्र की 6-6, बिहार की 5, आंध्र प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक की 4-4, मध्य प्रदेश-ओडिशा की 3-3, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पंजाब, झारखंड ...

आत्मानंद स्कूलों में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए महिला पालीटेक्निक कालेज में उमड़ी भीड़

Image
  रायपुर। बैरनबाजार स्थित महिला पालीटेक्निक कालेज में मंगलवार सुबह हंगामे की स्थिति की स्थिति बन गई । साक्षात्कार के लिए बुलाने के बाद भी फार्म खत्म होने और किसी भी प्रकार से व्यवस्था न होने से ही बेरोजगार युवक युवतियां बिफर गए और अव्यवस्था के लिए प्रबंधन को कोसने लगे। 40 डिग्री सेल्सियस अधिक की तपती गर्मी में राजधानी रायपुर के साथ ही धमतरी, थानखम्हरिया, बालोद से भी युवक-युवतियां आए हुए थे। कुछ पेड़ के नीचे बैठक अपने फार्म भरते देखे गए तो कुछ युवाओं द्वारा कालेज के पास स्थित घरों में फार्म भरने के लिए शरण ली गई। इनके पीने के पानी के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं थी। गौरतलब है कि स्वामी आत्मानंद स्कूलों में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए महिला पालीटेक्निक कालेज में साक्षात्कार रखा गयाथा। बताया जा रहा है कि स्वामी आत्मानंद स्कूलों के लिए होने वाली इस भर्ती के लिए हजारों की संख्या में कालेज परिसर में ही लाइन लगी हुई थी। सुबह नौ बजे से ही लगने लगी लाइन  साक्षात्कार के लिए महिला पालीटेक्निक कालेज में सुबह नौ बजे से युवक-युवतियां पहुंच गए और अपना फार्म जमा करने में लगे गए। कोई व्यवस्था ने...

दिल्ली में खौफनाक आंधी का कहर, टूटे पेड़-जामा मस्जिद पर असर

Image
   राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान आने और भारी बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो गए। शहर में कई पेड़ उखड़ गये, सड़क और हवाई यातायात बाधित हुआ और ऐतिहासिक जामा मस्जिद समेत कई इमारतों तथा वाहनों को नुकसान पहुंचा है. पुलिस और दमकल विभाग के पास बचाव के सैकड़ों फोन आए जबकि लोगों को लुटियंस दिल्ली, आईटीओ, कश्मीरी गेट, एमबी रोड और राजघाट समेत कई इलाकों में जलभराव और पेड़ उखड़ने के कारण भारी यातायात संबंधी जाम का सामना करना पड़ा. - मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में 2018 के बाद से पहली बार ‘‘भीषण'' का तूफान आया है. दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे 17.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी और आंधी-तूफान से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी. सफदरजंग वेधशाला ने शाम पांच बजकर 40 मिनट पर 25 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया जबकि दोपहर चार बजकर 20 मिनट पर 40 डिग्री से. तापमान था. - बेघर व्यक्ति पर पीपल का एक पेड़ गिरा मध्य दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में पड़ोसी की बालकनी का एक हिस्से गिरने से 50...