कमरे में लटकी मिली दंपत्ति की लाश, आत्महत्या की आशंका

 


रायपुर। राजधानी रायपुर के तरुण नगर इलाके के घर मे देर रात दंपति की लाश मिली हैं। दंपति की पहचान जोगेश बघेल और नीरा नायक के रूप में हुई। एक महिने पहले किराये से कमरा लिया था। प्रथम दृश्य को देखकर खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। सिविल लाइन थाना का है यह पूरा मामला।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, मृतक युवक जोगेश बघेल अमलीडीह और मृतिका नीरा नायक गुढ़ियारी की रहने वाली थी। दोनों ने पांच से छह महीने पहले ही लव मैरिज की थी और तब से ही एक साथ सिविल लाइन के तरुण नगर में किराए के मकान में रहते थे। युवक किसी संस्थान में प्राइवेट नौकरी करता था। 

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रात अधिक होने की वजह से कमरे को सील किया गया। आज दोनों मृतकों का पंचनामा कर फोरेंसिक की टीम और पुलिस की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है। फिलहाल दोनों ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया होगा इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Popular posts from this blog

जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली

सचिन पायलट होंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी, कुमारी सैलजा की हुई छुट्टी

जामा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव में गुलाम शकील रजा ने अपना समर्थन हाजी अब्दुल फहीम को दिया