Posts

Showing posts from October, 2022

जामा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव में गुलाम शकील रजा ने अपना समर्थन हाजी अब्दुल फहीम को दिया

Image
Report by  Udit bharat         रायपुर । जामा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव अब अपने पूरे शबाब पर है। जामा मस्जिद का चुनाव मुस्लिम समाज का एक प्रतिष्ठित चुनाव है। मतदान 16 अक्टूबर को होना है। इस बार हो रहे चुनाव में तकरीबन पांच लोग प्रत्याशी बने हैं और सभी दावा कर रहे हैं कि समाज के लिए वे बढ़-चढ़कर काम करेंगे। जामा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव ने आज एक नया मोड़ ले लिया है। एक प्रत्याशी गुलाम शकील रजा ने आज अपना समर्थन अब्दुल फहीम साहब को दे दिया जो समाज प्रगति के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। जामा मस्जिद चुनाव में आया नया मोड़ चर्चित नाम ग़ुलाम शकील रज़ा ने अपना और अपने सहयोगियो का समर्थन हाजी अब्दुल फ़हीम को दिया । 16 अक्टूबर को जामा मस्जिद में मतदान होना है इसी बीच एक प्रत्याशी ग़ुलाम शकील रजा ने आज डी डी नगर सामुदायिक भवन में डी डी नगर के जमाती और अपने पूरे समर्थको के साथ ये एलान किया कि उनका ऐसा मानना है कि मस्जिद की खिदमत करने के लिए मुतवल्ली बनना ज़रूरी नहीं है इसलिए मैंने और मेरे साथियों ने ये फैसला किया है कि है की हाजी अब्दुल फ़हीम साहब जो जामा मस्जिद के जमाती भी है उनक...